IBPS Tentative Calendar 2025

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्‍टशन (IBPS) द्वारा क्षैत्रीय ग्रामीण बैंको (RRB ) एवं सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंको (PSB) में विभिन्‍न पदों जैसे IBPS PO, क्‍लर्क, SO अन्‍य समकक्ष पर भर्ती किए जाने हेतु IBPS Tentative Calendar 2025 अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ऐसे आवेदक जो IBPS PO, क्‍लर्क, SO अन्‍य समकक्ष की तैयारी कर रहे है उनके लिए 2025 का यह केलेण्‍डर बहुत ही महत्‍वपूर्ण हो सकता है। 

IBPS Tentative Calendar 2025

IBPS Tentative Calendar 2025 

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्‍शन (IBPS) ने IBPS PO, क्‍लर्क, SO की तैयारी कर रहे सभी आवेदकों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है क्‍योंकि बहुत लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे आवेदकों को एक नया मौका प्रदान करेगी। IBPS PO, क्‍लर्क, SO की तैयारी कर रहे सभी युवाओं के लिए प्रांरभिक परीक्षा एवं मुख्‍य परीक्षाओं में जो समय का अंतराल दिया गया है वह तैयारी करने वाले सभी आवेदकों के लिए बहुत ही अच्‍छा साबित होगा एवं उन्‍हे इस वर्ष चयनित होने का पूर्ण मौका प्रदाय किया जाएगा। आप सीधे IBPS Tentative Calendar 2025 डाउनलोड कर सकते है। 

IBPS Tentative Calendar 2025 PDF Download 

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्‍शन ने अपनी अधिकारीक वेबसाइट www.ibps.in पर IBPS Tentative Calendar 2025 PDF Download करने की सीधी लिंक आपकों उपलब्‍ध करायी गयी है। IBPS Calendar PDF को सीधे डाउनलोड किया जा सकता है। IBPS Calendar में सभी परीक्षाओं का सेड्यूल दिया गया है जिसके आधार पर आप अपना टाईम टेबल निर्धारित कर तैयारी कर सकते है।

IBPS Exam Related Important Date (आईबीपीएस केलेण्‍डर 2024 महत्‍वपूर्ण दिनांक 
IBPS Calendar के अनुसार RRBs ऑफिसर स्‍केल 1, 2, 3 एवं Office Assistants की परीक्षाओं का आयेजन निम्‍नलिखित है:- 
  • Preliminary Online Examination :  27-07-2025, 02-08-2025 एवं 03-08-2025 को ली जावेगी एवं 30-08-2025, 06-09-2025, 07-09-2025 को आयोजित की जावेगी। 
  • Main Online Examination : 13-09-2025, 09-11-2025
IBPS Calendar के अनुसार PSBs Probationary Officers and Management Trainees, Specialist Officers and Customer Service Associates की परीक्षाओं का आयेजन निम्‍नलिखित है:- 
  • Preliminary Online Examination :  04, 05, 11 Oct 2025 (PO/MT) 22, 23 Oct 2025 (SPL) and 06, 07, 13, 14 Dec 2025 (CSA)
  • Main Online Examination :  29 Nov 2025 (PO/MT), 04 Jan 2026 (SPL) and 01 Jan 2026 (CSA)
IBPS Exam Selection Best Tips (IBPS परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन टिप्स)

अगर आप IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको सही रणनीति और मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सबसे पहले आप IBPS Tentative Calendar 2025 PDF Download करें और उसी के आधार पर आप परीक्षा की तैयारी के लिए IBPS परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं:

1. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें

  • सबसे पहले IBPS परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से समझें।
  • परीक्षा में आमतौर पर निम्नलिखित सेक्शन होते हैं:
  • रीजनिंग एबिलिटी
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • इंग्लिश लैंग्वेज
  • जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग अवेयरनेस सहित)
  • कंप्यूटर ज्ञान

2. अध्ययन योजना बनाएं

  • एक समय-सारिणी तैयार करें और हर दिन के लिए लक्ष्य निर्धारित करें।
  • सभी विषयों के लिए समय निर्धारित करें और कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दें।

3. अभ्यास करें

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • मॉक टेस्ट नियमित रूप से दें और अपनी गलतियों का विश्लेषण करें।
  • टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें।

4. रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए टिप्स

  • रीजनिंग के लिए पैटर्न पहचानने और लॉजिकल सोच विकसित करने पर ध्यान दें।
  • गणित के फॉर्मूले और शॉर्टकट्स को याद करें।
  • नियमित रूप से प्रश्न हल करें और स्पीड बढ़ाएं।

5. इंग्लिश लैंग्वेज की तैयारी

  • हर दिन एक अंग्रेजी अखबार (जैसे The Hindu या Indian Express) पढ़ें।
  • ग्रामर पर पकड़ मजबूत करें और शब्दावली बढ़ाएं।
  • कॉम्प्रिहेंशन पासेज को हल करने की प्रैक्टिस करें।

6. जनरल अवेयरनेस और बैंकिंग अवेयरनेस

  • रोज़ाना करेंट अफेयर्स पढ़ें।
  • बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की खबरों पर ध्यान दें।
  • बैंकिंग के बेसिक टॉपिक्स जैसे RBI, मौद्रिक नीति, बैंकों के प्रकार, आदि को समझें।

7. कंप्यूटर ज्ञान

  • बेसिक कंप्यूटर टर्म्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, MS Office, और इंटरनेट से जुड़े सवालों की तैयारी करें।
  • कंप्यूटर के बेसिक उपयोग को समझें।

8. स्वस्थ रहें

  • सही खानपान और पर्याप्त नींद का ध्यान रखें।
  • मानसिक तनाव से बचने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें।

9. स्व-विश्लेषण करें

  • अपने प्रदर्शन का नियमित मूल्यांकन करें।
  • कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और उन्हें सुधारें।

10. धैर्य और सकारात्मकता बनाए रखें

  • परीक्षा की तैयारी के दौरान धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है।
  • अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करें और नियमित अभ्यास करते रहें।

अगर आप इन टिप्स का पालन करेंगे तो IBPS परीक्षा में सफलता पाने की संभावना बढ़ जाएगी। अपनी तैयारी को योजनाबद्ध तरीके से करें और नियमित अभ्यास करते रहें। शुभकामनाएं!

IBPS Tentative Calendar 2025 PDF Download 

Themes by WordPress

Exit mobile version