Sainik School Admit Card 2025

Sainik School Admit Card 2025
Sainik School Admit Card 2025 के लिए आवेदक के पास आवेदन क्रमांक और आवेदक की जन्‍म तिथि होना आवश्‍यक है। ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गयी है। Sainik School Entrance Exam 2025 Exam Date 05 April 2025 को देश के अलग अलग हिस्‍से में आयोजित की जावेगी।

NTA द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्‍कूल प्रवेश परीक्षा 2025 (AISSEE) का प्रवेश पत्र अधिकारीक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। AISSEE द्वारा जारी इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थीयों का प्रवेश पत्र सीधे आप अपने मोबाईल पर देख सकते है। Sainik School Admit Card 2025 के लिए आवेदक के पास आवेदन क्रमांक और आवेदक की जन्‍म तिथि होना आवश्‍यक है। ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गयी है। Sainik School Entrance Exam 2025 Exam Date 05 April 2025 को देश के अलग अलग हिस्‍से में आयोजित की जावेगी।

Sainik School Admit Card 2025

सैनिक स्‍कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्‍यार्थी अपना प्रवेश पत्र सीधे हमारी वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। या अधिकारीक वेबसाइट पर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। चरण निम्‍नानुसार है-

  • सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।
  • अधिकारीक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Admit Card’ Section पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों Application Number And जन्‍म दिनांक डालने के ऑप्‍सन दिखयी देगें।
  • उक्‍त सभी फिल्‍ड की पूर्ति करने के बाद जमा करें बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही जमा करेें बटन पर क्लिक करेंगें आपकों परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र प्राप्‍त हो जाएगा।

आप उक्‍त चरणों को फोलों किए बगेंर भी आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए हम आपकों सीधी लिंक उपलब्‍ध करायेगें और आप Sainik School Admit Card 2025 डाउनलोड कर पायेगें।

Sainik School Exam Old Paper  

Sainik School Admit Card 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी Sainik School Exam Old Paper देखना चाहते है तो आप यह पेपर सीधे PDF Form Download कर देख सकते है। Sainik School Exam Old Paper आपकों सीधे उपलब्‍ध करायी जाएगी। 

Sainik School Exam Pattern 2025 
  • कक्षा 6टी में प्रवेश परीक्षा पेटर्न :- Sainik School Entrance Exam 2025 6th Class Exam Pattern की बात की जाए तो इसके लिए परीक्षार्थी को 150 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें 125 प्रश्‍न होगें। इन प्रश्‍नों के कुल 300 अंक निर्धारित होगें। यह परीक्षा ऑफलाईन माध्‍यम में होगी। जिसमें परीक्षार्थी को  OMR Sheet उपलब्‍ध करायी जाएगी।
  • कक्षा 9वी में प्रवेश परीक्षा पेटर्न :- Sainik School Entrance Exam 2025 9th Class Exam Pattern की बात की जाए तो इसके लिए परीक्षार्थी को 180 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें 150 प्रश्‍न होगें। इन प्रश्‍नों के कुल 400 अंक निर्धारित होगें। यह परीक्षा ऑफलाईन माध्‍यम में होगी। जिसमें परीक्षार्थी को  OMR Sheet उपलब्‍ध करायी जाएगी।

Sainik School Admit Card 2025 Important Link

Sainik School Admit Card 2025Admit Card
Sainik School Admit NotificationNotification
AISSEE LoginLogin
Official WebsiteVisit Now

 

Note: उक्‍त आर्टिल में दी गयी जानकारी में अपडेट हो सकता है जिसके लिए विजिट करनें वाले सभी विजिटर्स और अधिक जानकारी के लिए अधिकारीक वेबसाइट से अपडेट लेते है।

Themes by WordPress