MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025

कर्मचारी चयन मण्‍डल भोपाल (MPESB) द्वारा महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए मण्‍डल द्वारा दिनांक 09-01-2025 से mponline portal से भरवाए जाएगें। आवेदक अपना आवेदन फार्म दिनांक 23-01-2025 तक जमा कर सकते है। महिला बाल विकास की इस भर्ती परीक्षा में इच्‍छूक आवेदक अपना आवेदन फार्म आवश्‍यक रूप से जमा कर सकते है। इस परीक्षा में सामिल होने वाले सभी अभ्‍यार्थीयाें को परीक्षा की तैयारी के संबंध में हम MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025 उपलब्‍ध कराएगें जिसकी मदद से उन्‍हे चयनित होने में बहुत मदद मिलेगी। 

MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025

MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025

मध्‍य प्रदेश महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में सामिल होने वाले सभी आवेदक जो उक्‍त भर्ती परीक्षा में अपनी न्‍यूनतम योग्‍यता रखते है उन सभी अभ्‍यार्थीयों को हम महिला सुपरवाइजर सिलेबस मध्‍य प्रदेश PDF Download करने की सिधी लिंक उपलब्‍ध करायेगें जिससे आप सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। महिला बाल विकास सिलेबस 2025 की बात की जाए तो इसमें चार भाग है। इस भर्ती परीक्षा में पर्यवेक्षक के दो स्‍तर है जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से हायर सेकेण्‍डरी स्‍तर का सिलेबस होगा तथा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती में स्‍नातक स्‍तर का सिलेबस होगा। 

MP Anganwadi Supervisor Syllabus 2025 pdf download सिलेबस को उपलब्‍ध करायेगें जो निम्‍नानुसार है:- 

प्रथम खण्‍ड पोषण एवं स्‍वास्‍थ्‍य (MP Anganwadi Supervisor Syllabus 2025 pdf download)
  • पोषण :संतुलित आहार, मैक्रो एवं माइक्रो न्यूट्रिएण्टस (कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन, सूक्ष्म खनिज तत्व जैसे- आयोडीन, विटामिन ए, आयरन, जिंक विटामिन्स तथा कैल्सियम ) की कमी से होने वाली बीमारियां एवं उनकी रोकथाम,
  • जीवन की विभिन्‍न अवस्‍थाओं में पोषण : किशोरावस्था, गर्भावस्था, धात्री माताएं, नवजात शिशु, बाल्यावस्था, वयस्क
  • गर्भवती की देखभाल : गर्भावस्था में वजन की निगरानी, मातृ शिशु रक्षा, गर्भावस्था में खतरो से बचाव, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जाँच
  • टीकाकरण : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत लगने वाले टीके, टीकाकरण का महत्व, टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव
  • स्‍वास्‍थ्‍य के विभिन्‍न राष्‍ट्रीय कार्यक्रम : एनआरएचएम एवं आईसीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाएं-
  • कुपोषण : जन्म के पूर्व – कारण एवं संरक्षण के उपाय जन्म के बादकारण एवं संरक्षण के उपाय
  • सामान्‍य बिमारीयों की जानकारी : दस्त, उल्टी, आंखों एवं नाल का संक्रमण, खसरा, गलघोटू, टिटनेस, कालीखांसी, टी.बी., निमोनिया,
द्वितीय खण्‍ड सामान्‍य ज्ञान एवं तर्क शक्ति (MP Anganwadi Supervisor Syllabus 2025 pdf download)
  • सामान्‍य ज्ञान विभागों की योजनाए : महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग की योजनायें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाएं, आदिवासी विकास विभाग की योजनाऐं
  • नियम अधिनियम एवं अधिकार : बच्चों के कानूनी अधिकार एवं संबंधित नियम अधिनियम शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं संबंधित नियम अधिनियम, यौन उत्पीडन, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिरोध, संपत्ति का अधिकार, बाल विवाह रोक अधिनियम, खाद्य सुरक्षा अधिनियम
  • शारीरिक संरचना एवं सामान्‍य ज्ञान : पाचन तंत्र, ग्रन्थियाँ, प्रजनन तंत्र किशोरावस्था विकास. प्राथमिक उपचार
  • कम्‍प्‍यूटर का सामान्‍य ज्ञान :  एम. एस. ऑफिस का सामान्य ज्ञान, इंटरनेट, मोबाईल संचालन का ज्ञान
  • सामान्‍य गणित 8 वीं : सामान्य अंक गणित, दशमलव, प्रतिशत, अनुपात एवं ब्याज, आंकड़ों की व्याख्या, ग्राफ पढ़ना एवं बनाना
  • सामान्‍य तर्कशक्ति : सामान्य प्रश्न, श्रेणी, आकृति

तृतीय खण्‍ड प्रबंधकीय गुण (MP Anganwadi Supervisor Syllabus 2025 pdf download)

  • संचार एवं परामर्श कौशल से संबंधित दो अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
  • विकास की अवधारणा एवं उसकी मुख्य चुनौतियांपंचवष्ाीय योजनाओं में विकास, समकालीन सामाजिक चुनौतियां एवं सरोकार,
  • नेतृत्व विकास- नेतृत्व क्षमता, गुण एवं कौशल, आंतरिक गवर्नेस- समन्वय, समूह कार्य, टीम वर्क
  • सम्प्रेषण की परिभाषा, प्रकृति, माध्यम एवं अवरोध
  • सामुदायिक संगठन एवं मोबिलाइजेशन – समुदाय एवं सामुदायिक संगठन की समझ, सामुदायिक संगठन के सिद्धांत, सामुदायिक विकास एवं जन भागीदारी, सामुदायिक मोबिलाइजेशन

चतुर्थ खण्‍ड शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा (MP Anganwadi Supervisor Syllabus 2025 pdf download)

  • बाल विकास का परिचय : बुनियादी अवधारणाएं, वृद्धि एवं विकास को परिलक्षित करने वाले सिद्धांत, विकास के महत्वपूर्ण चरण, अनुवांशिकता और पर्यावरण का बाल विकास पर प्रभाव, प्रि-नेटल विकास, प्रथम तीन वर्ष में विकास, 3 से 6 वर्ष के मध्य विकास
  • शाला पूर्व शिक्षा परिचय : शाला पूर्व शिक्षा- अवधारणा एवं औचित्य, आयु अनुरूप सीखने की श्रेणियां और स्तर, बच्चे के सीखने की प्रक्रिया और मानसिक क्षमताएं, शारीरिक एवं गत्यात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, सृजनात्मक एवं सौन्दर्य बोध का वकास
  • विषेश आवश्‍यकता वाले बच्‍चे : पहचान, सुविधाएं, संस्थाएं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम
  • बाल देखभाल एवं संरक्षण : बच्चे की देखभाल और संरक्षण की अवधारणा, संस्थागत और गैर संस्थागत देखभाल, अनाथ बेसहारा, नि:शक्त, एड्स प्रभावित बच्चों के लिए योजनाएं, बच्चे और कानून, एकीकृत बाल सुरक्षा योजना

महिला सुपरवाइजर सिलेबस मध्‍य प्रदेश PDF Download 2025 में हम स्‍नातक स्‍तर के सिलेबस को उपलब्‍ध करायेगें जो निम्‍नानुसार है:- 

प्रथम खण्‍ड पोषण एवं स्‍वास्‍थ्‍य (MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025)

  • पोषण : –संतुलित आहार, मैक्रो एवं माइक्रो न्यूट्रिएण्टस (कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन, सूक्ष्म खनिज तत्व जैसे- आयोडीन, विटामिन ए, आयरन, जिंक विटामिन्स तथा कैल्सियम ) की कमी से होने वाली बीमारियां एवं उनकी रोकथाम,
  • जीवन की विभिन्‍न अवस्‍थाओं में पोषण : किशोरावस्था, गर्भावस्था, धात्री माताएं, नवजात शिशु, बाल्यावस्था, वयस्क
  • गर्भवती की देखभाल : गर्भावस्था में वजन की निगरानी, मातृ शिशु रक्षा, गर्भावस्था में खतरो से बचाव, गर्भावस्था में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जाँच
  • टीकाकरण : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत लगने वाले टीके, टीकाकरण का महत्व, टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव
  • स्‍वास्‍थ्‍य के विभिन्‍न राष्‍ट्रीय कार्यक्रम : एनआरएचएम एवं आईसीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाएं-
  • कुपोषण : जन्म के पूर्व – कारण एवं संरक्षण के उपाय जन्म के बादकारण एवं संरक्षण के उपाय
  • सामान्‍य बिमारीयों की जानकारी : दस्त, उल्टी, आंखों एवं नाल का संक्रमण, खसरा, गलघोटू, टिटनेस, कालीखांसी, टी.बी., निमोनिया,

द्वितीय खण्‍ड सामान्‍य ज्ञान एवं तर्क शक्ति (MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025)

  • सामान्‍य ज्ञान विभागों की योजनाए : महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएं, स्वास्थ्य विभाग की योजनायें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाएं, आदिवासी विकास विभाग की योजनाऐं
  • नियम अधिनियम एवं अधिकार : बच्चों के कानूनी अधिकार एवं संबंधित नियम अधिनियम शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं संबंधित नियम अधिनियम, यौन उत्पीडन, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिरोध, संपत्ति का अधिकार, बाल विवाह रोक अधिनियम, खाद्य सुरक्षा अधिनियम
  • शारीरिक संरचना एवं सामान्‍य ज्ञान : पाचन तंत्र, ग्रन्थियाँ, प्रजनन तंत्र किशोरावस्था विकास. प्राथमिक उपचार
  • कम्‍प्‍यूटर का सामान्‍य ज्ञान :  एम. एस. ऑफिस का सामान्य ज्ञान, इंटरनेट, मोबाईल संचालन का ज्ञान
  • सामान्‍य गणित 8 वीं : सामान्य अंक गणित, दशमलव, प्रतिशत, अनुपात एवं ब्याज, आंकड़ों की व्याख्या, ग्राफ पढ़ना एवं बनाना
  • सामान्‍य तर्कशक्ति : सामान्य प्रश्न, श्रेणी, आकृति

तृतीय खण्‍ड प्रबंधकीय गुण (MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025)

  • संचार एवं परामर्श कौशल से संबंधित दो अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
  • विकास की अवधारणा एवं उसकी मुख्य चुनौतियांपंचवष्ाीय योजनाओं में विकास, समकालीन सामाजिक चुनौतियां एवं सरोकार,
  • नेतृत्व विकास- नेतृत्व क्षमता, गुण एवं कौशल, आंतरिक गवर्नेस- समन्वय, समूह कार्य, टीम वर्क
  • सम्प्रेषण की परिभाषा, प्रकृति, माध्यम एवं अवरोध
  • सामुदायिक संगठन एवं मोबिलाइजेशन – समुदाय एवं सामुदायिक संगठन की समझ, सामुदायिक संगठन के सिद्धांत, सामुदायिक विकास एवं जन भागीदारी, सामुदायिक मोबिलाइजेशन

चतुर्थ खण्‍ड शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा (MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025)

  • बाल विकास का परिचय : बुनियादी अवधारणाएं, वृद्धि एवं विकास को परिलक्षित करने वाले सिद्धांत, विकास के महत्वपूर्ण चरण, अनुवांशिकता और पर्यावरण का बाल विकास पर प्रभाव, प्रि-नेटल विकास, प्रथम तीन वर्ष में विकास, 3 से 6 वर्ष के मध्य विकास
  • शाला पूर्व शिक्षा परिचय : शाला पूर्व शिक्षा- अवधारणा एवं औचित्य, आयु अनुरूप सीखने की श्रेणियां और स्तर, बच्चे के सीखने की प्रक्रिया और मानसिक क्षमताएं, शारीरिक एवं गत्यात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, सृजनात्मक एवं सौन्दर्य बोध का वकास
  • विषेश आवश्‍यकता वाले बच्‍चे : पहचान, सुविधाएं, संस्थाएं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम
  • बाल देखभाल एवं संरक्षण : बच्चे की देखभाल और संरक्षण की अवधारणा, संस्थागत और गैर संस्थागत देखभाल, अनाथ बेसहारा, नि:शक्त, एड्स प्रभावित बच्चों के लिए योजनाएं, बच्चे और कानून, एकीकृत बाल सुरक्षा योजना
MP Mahila Supervisor Syllabus Hindi pdf Important Link
MP Mahila Bal Vikas Paryavekshak Pariksha Syllabus 2025 Download
MP Anganwadi Supervisor Syllabus 2025 Download
Official Website Visit Now

Themes by WordPress

Exit mobile version