Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u136146829/domains/jobinfo.in.net/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
MP Higher Education – JobInfo

MP Higher Education

मध्‍य प्रदेश उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा जल्‍द ही B.Ed, M.Ed. B.Sc. B.Ed, BA B.Ed, BELED अन्‍य समकक्ष कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रकिया का अयोजन किया गया है। उक्‍त प्रवेश प्रक्रिया में छात्र/छात्राओं के फाईनल के प्रतिशत के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। MP Higher Education द्वारा BEd First Round Merit List 2024 अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है जिसे आप आसानी से हमारी वेबसाइट पर से भी डाउनलोड कर सकते हो।

MP Higher Education

MP Higher Education Short Details

उच्‍च शिक्षा विभाग ने अपना सक्षिंप्‍त परिचय में यह बताया है कि छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास सुनिश्चित करते हुए उसे लक्ष्य तक पहुंचने हेतु काबिल बनाना उनका मुख्‍य उद्देश्‍य है। एवं साथ ही उनमें मानवीय गुणों को चरम अवस्‍था में लाना है। MP Higher Education विभाग कॉलेज एवं यूनिवसिटी के माध्‍यम से शिक्षा का प्रकाश संपूर्ण विश्‍व में फेलाता है।

सभी युआवों को महाविद्यालयों के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य आदि संकायों में शिक्षण व्यवस्था शासन की विभिन्‍न योजनाओं के माध्यम से सशक्त हुई है। विश्‍व बैंक एवं रुसा परियोजना, एमबैसेडर प्राध्‍यापक योजना, स्‍मार्ट शिक्षण व्‍यवस्‍था, वर्चुअल कक्षा परियोजना, रेमेडियल कक्षाएं, कौशल विकास इत्‍यादि विभिन्न नवाचारों के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था प्रभावशाली हुई है।

MP Higher Education Syllabus

मध्‍य प्रदेश उच्‍च शिक्षा विभाग द्वारा कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय , बी.बी.ए  , बी.एच.एससी/बी.एससी-गृह विज्ञान , होटल मैनेजमेंट  , टूर एवं ट्रेवल मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार   प्राच्‍य संस्‍कृत (शास्‍त्री), खाद्य प्रौद्योगिकी, बी.लिब.आई.एससी.,  बी.सी.ए., अन्‍य सभी संकाय के सिलेबस उपलब्‍ध कराए गए है। MP Higher Education Syllabus सीधे डाउनलोड कर सकते है। 

आप यहां से सीधे सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो :-

B.Ed Allotment Letter Download

MP Higher Education द्वारा B.Ed, M.Ed. B.Sc. B.Ed, BA B.Ed, BELED  में प्रवेश के लिए प्रथम चरण का B.Ed Allotment Letter Download आप दिनांक 21 मई 2024 को कर सकते हो। उसी के आधार पर आपको यह पता चलेगा कि आपके द्वारा कॉसिंलिंग में चयन की गयी कॉलेज में से कोन सी कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। और आप वहां से अपना B.Ed Allotment Letter Download कर सकते हो। 

How to check bed Allotment Status

BEd सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी आवेदन अपना bed Allotment Status उच्‍च शिक्षा विभाग की अधिरीक वेबसाइट पर अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्‍म दिनांक के माध्‍यम से चैक कर सकते है। हम आपकों लिंक नीचे लिंक उपलब्‍ध कराएगें जिस पर आप सीधे क्लिक कर अपना bed Allotment Status  चैक कर सकते हों।

BEd Admission 2024-25 Important Link
Seat Allotment Status  Check Now
First Round Merit List Download Now
BEd Schedule Download
Join Whatsapp Group Join Now
Official Website Visit Now

Themes by WordPress

Exit mobile version