JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

MP BEd Admission 2024 फार्म प्रारंभ इच्‍छुुक आवेदन अपना आवेदन फार्म जमा करें।

मध्‍य प्रदेश हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट द्वारा MP BEd Admission 2024 के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म प्रारंभ कर दिए गए है। ऐसे आवेदक जो कक्षा 12वीं के बाद डिग्री के साथ साथ B.Ed. भी करना चाहते है वह अपना आवेदन फार्म MPONLINE के माध्‍यम से रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते है। bed online form के लिए आवेदक अपना आवेदन फार्म दिनांक 01/05/2024 से 09/05/2024 तक किसी भी नजदीकी सायबर केफे से भर सकता है। आवेदक अपना रजिट्रेशन करने के बाद निर्धारित हेल्‍प सेन्‍टर पर जाकर अपने दस्‍तावेजों का ऑलाईन सत्‍यापन करवाना होगा। यह सत्‍यापन दिनांक 02/05/2024 से 11/05/2024 तक किया जाएगा।

MP BEd Admission 2024 संक्षिप्‍त विवरण

बेचलर आफ एजूकेशन (B.Ed.) में प्रवेश लेना चहते है उन अभ्‍यार्थीयों का इंजतार अब खत्‍म हो गया है क्‍योंकि हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट द्वारा सत्र 2024-25 में Admission के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म भरे जाने के लिए पोर्टल चालू कर दिया गया है। आवेदक जो B ed Online Application  के लिए आवेदन जमा करना चाहते है वह अपना आवेदन फार्म एमपी ऑनलाईन पोर्टल से दिनांक 01 मई 2024 से 9 मई 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है।

B ed Online Application फार्म

B ed Online Application Form आप किसी भी ऑनलाईन शॉप या स्‍वयं के द्वारा माध्‍यम से जमा कर सकते हो। इसके लिए आपके पास सभी दस्‍तावेज उपलब्‍ध होना आवश्‍यक है। इन्‍ही दस्‍तावेज की मदद से आप सीधे अपना ऑनलाईन फार्म जमा कर सकते हो। MP BEd Admission 2024 के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज निम्‍नलिखित है :-

  • कक्षा 10 वीं मार्कशीट।
  • कक्षा 12 वीं मार्कशीट।
  • स्‍नातक (फाईलन) मार्कशीट।
  • आधार कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • मोबाईल नंबर।
  • ई-मेल आईडी।
  • फोटो व हस्‍ताक्षर

इस प्रकार  B ed Online Application फार्म भरते समय आवेदक के पास उक्‍त दस्‍तावेज होना आवश्‍यक है।

B Ed Apply Online

प्रवेश प्रक्रिया निम्न क्रमानुसार सम्पन्न होगी- (विस्तृत विवरण पृथक से संबंधित कडिकाओं में उपलब्ध है ।) संस्थाओं को प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के एक्ट में दिये गये प्रावधानों के तहत संबंधित पाठ्यक्रम का सत्र 2024-25 के लिये निर्धारित शुल्क का विनियमन करवाकर आयुक्त, उच्च शिक्षा को प्रस्तुत करने पर ही ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल किया जा सकेगा. अन्यथा स्थिति में प्रवेश प्रक्रिया से पृथक रखा जाएगा।

B ed Document Verification प्रकिया

  • आवेदक ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अहंकारी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करेंगे, हेल्प सेंटर (शासकीय महाविद्यालय) दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन करेंगे।
  • आवेदक का ऑनलाईन सत्यापन न होने की स्थिति में आवेदक द्वारा निर्धारित तिथियों में निर्धारित हेल्प सेंटर, जो कि चयनित शासकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय है, (परिशिष्ट-3 एवं 4) में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। आवेदक द्वारा निर्धारित तिथि तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा करने एवं प्रवेश पोर्टल से शुल्क जमा करने की पुष्टि होने पर ही आवेदक का नाम संबंधित महाविद्यालय की प्रवेश सूची में दर्शित होगा।
  • आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने के उपरांत संबंधित हेल्प सेन्टर पर भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ मूल दस्तावेजों के आधार पर स्केन दस्तावेजों का पुनः सत्यापन कराना होगा। त्रुटिपूर्ण सत्यापित तथा प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधित हेल्प डेन्टर के द्वारा निरस्त किए जा सकेंगे।

MP B Ed Online Application Important Date

ऑनलाईन आवेदन फार्म जमा करने की प्रारंभ एवं अंतिम दिनांक 01 मई 2024 से 09 मई 2024 तक
दस्‍तावेज सत्‍यापन दिनांक 02 मई 2024 से 11 मई 2024 तक
आवेदन में संशोधन दिनांक 02 मई 2024 से 14 मई 2024 तक
मेरिट सूची 15 मई 2024
बी.एड. सीट आवंटन दिनांक 21 मई 2024
बी.एड. सीट आवंटन पश्‍चात प्रवेश हेतु शुल्‍क भुगतान की दिनांक 21 मई 2024 से 25 मई 2024 तक

MP B Ed Counselling Firs Round Important Date उपर दी गयी है। उक्‍त दिनांक में विभाग द्वारा बदलाव किया जा सकता है।

MP B Ed Counselling Firs Round Important Link
B ed Online Application Form Registration
B ed Choice Filling First Round Click Here
BA B Ed Choice Filling First Round Click Here
B Sc B ed Choice Filling First Round Click Here
M Ed Choice Filling First Round Click Here
B Ed Admission Schedule Download Now
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Exit mobile version