International Yoga Day 2024 – प्राचीन भारत से ही ऋषि-मुनियों ने मानव शरीर को निरोगी रखने के लिए योग आसन किया करते थे जिससे निरीगी काया के साथ – साथ दीर्घ आयु होती थी। भारत वैसे तो ऋषि – मुनियों का देश रहा है जहां पर सदियों से योग आसन किया जाता था और वर्तमान में भी योग आसन किया जाता है। किन्तु कुछ वर्षो से WHO द्वारा योग के माध्यम से शरीर को हेल्थी रखने के लिए प्रत्येक वर्ष योग दिवस के रूप में 21 जून को योग दिवस बनाया जाएगा ऐसी घोषना की तब से प्रत्येक वर्ष International Yoga Day मनाया जाने लगा।
International Yoga Day History
प्रत्येक मनुष्य की दिनचर्या बहुत ही व्यस्त होती है और उसी के चलते वह अपने स्वयं के लिए कोई समय नहीं निकाल पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर मोदी जी द्वारा दिनांंक 27 सितंबर 2014 को आयोजित संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में अपना प्रस्ताव रखा और योग की पुरानी विरासत व वेश्विक स्वास्थ्य, शांति को बढ़ाने के लिए इस पर जोर दिया गया। इसी को ध्यान में रखते हुए व योग के महत्व को समझते हुए WHO द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2014 को प्रत्येक वर्ष की 21 तारीख को International Yoga Day की शुरूआत की गयी।
10th International Yoga Day 2024
अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत 21 जून 2014 से हुई है जिसके अनुसार वर्ष 2024 का योग दिवस 10वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे बढ़ा दिन 21 जून को होता है जिसके कारण भी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून को सबसे बढ़ा दिन होने से शरीर की लंबी आयु के लिए भी योग दिवस का चयन वर्ष के सबसे लंबे दिन को किया गया है।