Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u136146829/domains/jobinfo.in.net/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 – JobInfo

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024

मध्‍य प्रदेश आदिम जाति कल्‍याण विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश भर के सभी विशिष्टि आवासीय विद्यालय में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की गयी थी। जो ऐसे छात्र/छत्रा जो परीक्षा में सम्मिलित हुए है उन परीक्षार्थीयों का परीक्षा परिणाम रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। छात्र/छात्रा अपना Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2024 देखने के लिए वह आपने आवेदन क्रमांक एवं जन्‍म दिनांक के द्वारा MPSARAS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परीणाम के साथ – साथ आवंटित विद्यालय देख सकते है। प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (जैसे – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों) में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर होगी। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि तक अपना प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह विशिष्ट आवासीय विद्यालय जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित हैं।

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024

विशिष्‍ट आदर्श आवासीय विद्यालय सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया? 

जनजाति कार्य विभाग मध्‍य प्रदेश भोपाल द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों सत्र 2024-25 में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा जनवरी 2023 को ली गयी थी। परीक्षा में सम्मिलित समस्‍त छात्र/छात्राओं का प्रथम चरण में स्‍कूल का आवंटन किया जा चुका है जिसे आप Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2024 या MPSARAS पर देख सकते हो।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों सत्र 2024-25  में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को स्‍कूल का आंवटन उसके प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर दिया जावेगा। यदि प्रथम चरण में छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन नहीं हुआ है तो उसे दूसरे चरण के रिजल्‍ट की प्रतीक्षा करना आवश्‍यक है। यदि छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन हो जाता है तो प्रवेश के लिए उसके पास स्‍कूल से कॉल या जनजाति विभाग से एसएमएस प्राप्‍त होगा। आवंटित स्‍कूल में छात्र/छात्रा संपर्क जरूर करें ताकि प्रवेश प्रक्रिया के बारे में पता चल सके। 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज :- 

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2024 या MPSARAS पर छात्र/छात्रा का परीक्षा परिणाम देखने के बाद यदि छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन हो जाता है तो प्रवेश के लिए उनके पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज होना आवश्‍यक है:-
  • छात्र/छात्रा का प्रवेश पत्र।
  • छात्र/छात्रा का आधार कार्ड।
  • छात्र/छात्रा की समग्र आई डी।
  • छात्र/छात्रा का जाति प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड एवं समग्र आई डी लिंक हो।
  • छात्र/छात्रा का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • छात्र/छात्रा का आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र/छात्रा का कक्षा 5 वीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्‍त होना चाहिए।
  • छात्र/छात्रा का MPTAAS Portal पर पंजीयन होना आवश्‍यक है।
  • छात्र/छात्रा का पासपोर्ट साईज के फोटो एवं पालक के पासपोर्ट साइज के फोटों।

उपरोक्‍त दिए गए दस्‍तावेज के अलावा स्‍कूल में चाहेगए अन्‍य दस्‍तावेज भी लग सकते है इसलिए जैसे ही परीक्षार्थी को स्‍कूल आवंटित हो जाती है वह चयनित विद्यालय में  संपर्क पर प्रवेश संबधित सभी दस्‍तावेज की जानकारी प्राप्‍त कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ले।

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2024 या MPSARAS Result 2024 Important Link

Details Important Links
Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 Click Now
MPTAAS Official Website Click Now
जनजातिय कार्य विभाग अधिकारी वेबसाइट Click Now
MPTAAS Profile Regitrastion Apply Now Click Now

Themes by WordPress

Exit mobile version