JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

Exit Poll 2024 के अनुसार किसकी सरकार बन रहीं है एक बार जरूर दखें?

Lok Sabha Election 2024 के सभी 7 चरण पूर्ण हो चुके है। यहां पर 543 लोकसभा सीटों से लड़े सभी उम्‍मीदवारों को बेसबरी से 4 जून 2024 का इंतजार कर रहे है। और आम जनता भी बेसबरी से इंजतार कर ही है कि सरकार किसकी बनेगी। क्‍या? मोदी सरकार फिर से आयेगी या फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इन सभी प्रश्‍नों का जवाब 4 जून 2024 को सभी को मिल जाएगा। ‘Vote For Modi’ के नारे सही होगें या गलत यह सब जल्‍द ही पता चलने वाला है। Exit Poll 2024 Live Updates के परिणाम आने लग गए है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाली सरकार किसकी है।

Exit Poll 2024 Live Updates

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll के अनुसार इस बार भी Modi Sarkar बनने के रूझान आ रहे है और इस रूझान के अनुसार इस बार 400 पार के नारे भी सही होने वाले है ऐसा लग रहा है लेकिन विपक्ष की पार्टिया Exit Poll 2024 Live Updates को नजर  अंदाज कर कह रही है कि Exit Poll 2024 पर हमें कोई भरोंसा नहीं है यहां पर केवल और केवल 4 जून 2024 को आने वाले रिजल्‍ट कों ही माना जाएगा।

MP Lok Sabha Election 2024 Exit Poll 

मध्‍य प्रदेश लोक सभा चुनाव में इस बार भी Exit Poll 2024 Live Updates से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि मध्‍य प्रदेश में फिर से ‘भगवा रंग लहराएगा’ यहां पर 29 सीटों में से सभी 29 सीटे भाजपा को जाती दिख रहीं है। लेकिन यह पर भी विपक्ष की पार्टीयों का दावा है कि सभी सीटें मूमकिन नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Exit mobile version