View Guest faculty Score Card

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

View Guest faculty Score Card

लोक शिक्षण संचलनालय भोपाल द्वारा प्रदेश की सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आदेश जरी कर दिया गया है। ऐसे आवेदक जो मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते है व अपना आवेदन पत्र अपने किसी पास के विद्यालय या किसी भी शासकीय विद्यालय में प्रस्‍तुत कर कार्य कर सकते है। अतिथि शिक्षक बनने के लिए आपका पंजीयन GFMS Portal पर होना अति आवश्‍यक है। GFMS Portal पर पंजीयन के बाद आप View Guest faculty Score Card डाउनलोड कर संबंधित स्‍कूल में प्रस्‍तुत कर सकते है।

यहां पर आपको हम GFMS Portal की कुछ महत्‍वपूर्ण बिन्‍दूओं की जानकारी उपलब्‍ध कराएगें।

View Guest faculty Score Card (अतिथि शिक्षक स्‍कोर कार्ड डाउनलोड) 

अतिथि शिक्षक भर्ती के संबंध में नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे आवेदक जो पूर्व से ही अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे है उन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्राथकिता के साथ की जाएगी। क्‍योंकि उन्‍होने पूर्व से ही अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया है और उन्‍हे प्राथमिकता देना कोई गलत बात नहीं है।

अतिथि शिक्षक स्‍कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download Guest Teacher Score Card)

अतिथि शिक्षक स्‍कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें:-

  • आप सबसे पलहे अपने मोबाईल या कम्‍प्‍यूटर की वेब ब्राउजर में जाए और GFMS Type करें और इंटर बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप प्राप्‍त रिजल्‍ट में से gfms.mp.gov.in पर जाए और क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों GFMS Portal का होम पेज ऑपन हो जाएगा।
  • ऑपन होने के बाद आप लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डाले और इंटर बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों लॉगिन का डेसबोर्ड प्राप्‍त होगा और वहां पर View Guest faculty Score Card लिखा हुआ दिखायी देगा। उस प‍र क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों स्‍कोर कार्ड प्राप्‍त हो जाएगा।

इस प्रकार आप उपर दिए गए चरणों का अनुसारण कर MP Guest faculty Score Card Download कर सकते हो।

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।