Telangana High Court Recruitment 2025 Apply Online

तेलंगाना हाई कोर्ट (TSHC) द्वारा Copyist, Examiner, Field Assistant, Junior Assistant, Office Subordinate (attender), Process Server, Record Assistant, Stenographer Grade III And Typist के पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। Telangana High Court Recruitment 2025 Apply Online कर अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते है। यह आवेदन फार्म दिनांक 31 जनवरी 2025 तक आवश्‍यक रूप से tshc.gov.in की अधिकारीक वेबसाइट पर जमा कर सकते है।

Telangana High Court Recruitment 2025 Apply Online

Telangana High Court Recruitment 2025 Apply Online

तेलंगाना हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्‍नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा :-

  • सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।
  • वहां पर होम पेज पर ‘भर्ती’ पर क्लिक करें।
  • भर्ती पर क्लिक करने के बाद आपकों LINK FOR SUBMISSION OF ONLINE APPLICATION FOR THE POSTS OF STENOGRAPHER GRADE – III, JUNIOR ASSISTANT, TYPIST, FIELD ASSISTANT, EXAMINER,COPYIST, RECORD ASSISTANT, PROCESS SERVER AND OFFICE SUBORDINATE UNDER TELANGANA JUDICIAL MINISTERIAL AND SUBORDINATE SERVICE RULES – REGARDING इस प्रकार लिखा हुई दिखयी देगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों New Registration (OTPR) पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप चाही गयी जानकारी सही – सही दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपकों रजिस्‍ट्रेशन क्रमांक व पासवर्ड प्राप्‍त होगें।
  • प्राप्‍त पासवर्ड व पंजीयनक क्रमांक के माध्‍यम से दूसरी स्‍टेप में सभी जानकारी दर्ज कर अपना पंजीयन करें।
  • और अंत में आवेदन की फिस जमा कर अपना आवेदन फार्म का प्रिंट प्राप्‍त कर ले।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Telangana High Court Recruitment 2025 Apply Online कर सकते है। आवेदक यह आवंश्‍यक रूप से ध्‍यान रखें कि उसके आवेदन क्रमांक व पासवर्ड संभाल कर रखें।

Telangana High Court Recruitment 2025 Short Details 

Board NameTelangana High Court
Total Post1673
Application Date8 Jan 2025 To 31 Jan 2025
Age Limit18 To 34 Year
Application FeeReserve Category:- 400/- Gen :- 600/-

 

Telangana High Court Recruitment 2025 Educational Eligibility

Telangana High Court Recruitment 2025 में शेक्षणिक योग्‍यता की बात की जाए तो आवेदक के पास निम्‍नलिखित शैक्षणिक योग्‍यता होना आवश्‍यक है:-

  • कुछ पदों जैसे कार्यालय अधीक्षक पद के लिए कक्षा 10वीं किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था या बोर्ड से उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।
  • टाईपिस्‍ट और कॉपिस्‍ट जैसे पद के लिए कक्षा 12वीं किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था या बोर्ड से उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।
  • STENOGRAPHER GRADE – III व समकक्ष पद के लिए स्‍नातक डिग्री के साथ – साथ टायपिंग में किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था या बोर्ड से टायपिंग परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए। 

Telangana High Court Recruitment 2025 Salary Details

Telangana High Court Recruitment 2025 में अलग – अलग पद के लिए अलग – अलग वेतन का निर्धारण किया गया है। हम आपकों सभी पदों की सेलरी के बारे में पुरी जानकारी उपलब्‍ध कराएगें।

  • telangana high court stenographer salary :- 32810 – 96890 Rs
  • telangana high court Copyist Salary :- 22900 – 69150 Rs
  • telangana high court Examiner Salary :- 22900 – 69150 Rs
  • telangana high court Typist Salary :- 24280 – 72850 Rs
  • telangana high court Recored Assistant Salary :- 22240 – 67300 Rs
  • telangana high court Process Server Salary :- 22900 – 69150 Rs
  • telangana high court Junior Assistant Salary :- 24280 – 72850 Rs
  • telangana high court Field Assistant Salary :- 24280 – 72850 Rs

इस प्रकार उक्‍त सेलरी के साथ साथ शासन द्वारा निर्धारित महंगाई भत्‍ता भी प्रदाय किया जाएगा।

Telangana High Court Recruitment 2025 Important Link

Apply OnlineNew Registration ।। Login
Download Rule BookDownload Now
Manual of Online Application FormApplication Form Process
Officail WebsiteVisit Now

Themes by WordPress