SSC GD Constable Recruitment 2023

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

SSC GD Constable Recruitment 2023 के अंतर्गत BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles के लगभग 26146 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है। ऐसे आवेदक जो SSC GD Constable Recruitment 2023  के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता रखते है वह दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक अपना आवेदन फार्म स्‍टॉफ सिलेक्‍टशन कमिशन की अधिककारीक वेबसाइट ssc.nic.in पर जमा कर सकते है।

ssc gd constable recruitment 2023

SSC GD Constable Recruitment 2023 Short Details

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) के द्वारा अंतर्गत BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles के रिक्‍त 26146 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करवाए जा रहे है। योग्‍य आवेदन अपना आवेदन फार्म STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 24 नवबंर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जमा कर सकते है और साथ ही ऑनलाईन आवेदन का भुगतान दिनांक 01 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते है। 

SSC GD Constable Recruitment 2023 Important Date

Online Registration Start24 Nov 2023
Online Registration End31 Dec 2023
Fee Payment Last Date01 Jan 2024

Exam Form Correction Date

04 Jan 2024 To 06 Jan 2024

SSC GD Constable Recruitment 2023 Exam Date

20 Fab 2024 To 12 March 2024
SSC GD Constable Recruitment 2023 Admit CardBefore Exam

SSC GD Constable Recruitment 2023 Age Limit

SSC GD Constable Recruitment 2023 में आवेदक/आवेदिका की आयु की गणना 01/01/2024 से की जाएगी।

  • न्‍यनतम आयु – 18 Year
  • अधिकतम आयु – 23 Year

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) के द्वारा अंतर्गत BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles के रिक्‍त पदों पर नियमपुस्तिका अनुसार आयु संबंधित छूट जी जाएगी।

SSC GD Constable Recruitment 2023 Educational Qualification

  • SSC GD Constable :- आवेदक मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/संस्‍था से कक्षा 10 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण होना चाहिए।

How To Apply SSC GD Constable Recruitment 2023

SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिए आवेदन फार्म जमा करने के लिए आप STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए ओर निचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें :- 

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपना नाम, उपनाम, पिता का नाम, ई-मेल आई डी, मोबाईल नंबर एवं अन्‍य जानकारी सही-सही दर्ज करें और जमा करें बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों आईडी पासवर्स रजिस्‍टर्ड मेल आई एवं मोबाईल नबंर पर प्राप्‍त हो जाएगें।
  • प्राप्‍त आईडी पासवर्ड से आप पुन: लॉगिन कर आवेदन फार्म में चाही गयी सभी जानकारी दर्ज करें और अपलोड करने के लिए फोटो, हस्‍ताक्षर व अन्‍य दस्‍तावेज स्‍केन कर ले और अपलोड कर दें।
  • इस प्रकार आप ऑनलाईन आवेदन में चाही गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज कर आवेदन फार्म अंतिम रूप से जमा कर दे।

इस प्रकार आप उक्‍त भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म को जमा कर सकते है। जमा करने के बाद आप ऑनलाईन आवेदन की फीस जमा करें यह फिस आप अपने बैंक अकाउंट नंबर से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं अन्‍य माध्‍यम से जमा कर सकते है। फिस जमा करने से पहले अंतिम रूप से ऑनलाईन आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अच्‍छे से जांच ले।

SSC GD Constable Recruitment 2023 Important Date
Apply Online Application FormRegistration
Downloan Full NotificationDownload Now
SSC GD Constable Syllabus 2023Download Now
Join Us Telegram ChannelJoin Now
Visit Official WebsiteClick Here

 

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।