School Wise Guest Vacancy and Joining अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी 2024-25

अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी 2024-25 :- मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा संचालित प्रदेश के सभी 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रिक्‍त पदों के विरूद्ध भर्ती प्रक्रिया प्रारभ हो गयी है। ऐसे आवेदक जो मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते है वह अतिथि शिक्षक स्‍कूल चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी 2024-25

मध्‍य प्रदेश अतिथि शिक्षक के रिक्‍त पदों पर भर्ती हेतु चाइस फिलिंग प्रक्रिया में ऐसे आवेदक आवेदन कर सकते है जिन्‍होने अपना पंजीयन पूर्व से ही करा रखा हो और उनके स्‍कोर जार जारी है। Guest Teacher Vacancy 2024 में आप सीधे रिक्‍त पदों की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हो। अतिथि शिक्षक रिक्‍त पदों की जानकारी के लिए आप GFMS Portal पर से सीधे देख सकते हो। यहां पर आप अपनी योग्‍यता के अधार पर भी रिक्‍त पदों की जानकारी देख सकते हो। अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ, आप अतिथि शिक्षक विषयवार रिक्‍त पदों की जानकारी, अपने निवास के आस पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ मेप पर देखें (GIS), आप CM राइज स्कूल रिक्तियाँ में भी रिक्‍तया चेक कर सकते हो।

अतिथि शिक्षक रिक्‍त पदों की जानाकरी

अतिथि शिक्षक विषय वार रिक्‍त पदों की जानकारीदेखें
अतिथि शिक्षक योग्‍यता अनुसार रिक्‍त पदों की जानकारीदेखें
अतिथि शिक्षक डाइसकोड अनुसार पदों की जानकारीदेखें
अतिथि शिक्षक ब्‍लाक वार रिक्‍त पदों की जानकारीदेखें
अतिथि शिक्षक पोर्टलदेखें

 

Themes by WordPress