हेलो दास्तों। आज में आपकों बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा जिससे आपकों बहुत मदद मिलेगी। सभी छात्र/छात्रा जो NEET, IIT JEE Exam में सामिल हुए है और उन्हे अच्छे अंक प्राप्त है वह सभी छात्र/छात्रा अपना Central Cast Certificate जरूर बनवा ले ताकि प्रवेश प्रक्रिया कॉउसिलिंग में बैठने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। SC/ST Central Caste Certificate Format pdf Download की लिंक आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करायी जाएगी जिसे डाउनलोड कर आप अपना सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र बना सकते है। सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र सभी सेन्ट्रल लेवल पर होने वाली भर्ती परीक्षा व प्रवेश परीक्षा के लिए अति आवश्यक है।
SC/ST Central Caste Certificate Format pdf Download
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी आवेदकों के लिए हम सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराएगें। आप उस प्रारूप को डाउनलोड कर सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र बना सकते है। सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र के लिए आपके पास पूर्व में स्टेट लेवल का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए? (how to make central caste certificate?)
केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपने राज्य का बना हुआ जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। क्योंकि उसी के आधार पर आपका केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है। केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सबसे वहां जाए जहां से आपका स्टेट लेवल का जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है। सभी का जाति प्रमाण पत्र SDM द्वारा किया जाता है।
केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें:-
- सबसे पहले आप अपने उस कार्यालय में जाए जहां से आपका जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
- उस कार्यालय में जाकर संबंधित बाबु से आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करें।
- जानकारी प्राप्त करने के बाद आवश्यक दस्तावेज तेयार कर संबंधित बाबु को दस्तावेज जमा करें।
- जमा करने के बाद उन्हे पुछे कि किनते दिन में जाति प्रमाण पत्र बना जाएग।
- संबंधित बाबु द्वारा बताया जाएगा की 1 या 2 दिन में बन जाएगा।
- आप 1 – 2 दिन बाद जाकर आप अपना सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
- वेसे तो सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र तत्काल बन जाता है लेकिन संबंधित अधिकारी के पास समय की कमी होने से तत्काल बनना संभव नहीं है।
इस लिए यदि आपकों ऐसा लग रहा है कि मुझे केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है तो आप उसे तत्काल बनवा लिजिए ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।
केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र प्रारूप PDF
Central Caste Certificate Format की बात की जाए जो यहां पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक ही प्रारूप होता है। और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलग प्रारूप होता है। यहां पर हम आपकों SC ST केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र प्रारूप pdf एवं OBC Central Caste Certificate Format की पीडीएफ उपलब्ध कराएगें।
केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
Central Caste Certificate के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:-
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (हिन्दी व अग्रेंजी दोनों)।
- आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो।
- आवेदक या पालक का आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- समग्र आई डी।
- आवेदन का प्रारूप व शपथ पत्र (यह आवश्यक होने पर बनाए)
- आवेदक का रिजल्ट।
- केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र प्रारूप-2
आप उक्त दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी (SDM) के कार्यालय में जमा कर सेन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है।
केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र प्रारूप PDF Important Link
SC ST केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र प्रारूप | डाउनलोड करें |
OBC Central Caste Certificate Format | डाउनलोड करें |
Join Whatsapp Group | Join Us |
Official Website | Visit Now |