ruk jana nahi result 2024 ।। ‘रुक जाना नहीं’ 10वीं और 12वीं रिजल्‍ट जारी

वर्तमान में विद्यार्थी, परीक्षा परिणाम अपेक्षा अनुसार नहीं आने पर हताश हो जाते हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा ने भी इस विषय में चिन्ता व्यक्त की थी और सामान्य जनों से भी इस हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये थे। उसी अनुक्रम में “रुक जाना नहीं” योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई थी, इससे अब तक लगभग 10,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभांवित हुये। इसकी सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है। ruk jana nahi result 2024 अधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

ruk jana nahi result 2024

रुक जाना नहीं योजना के लाभ कौन-कौन विद्यार्थी ले सकते हैं।

रुक जाना नहीं योजना के लाभ कौन-कौन विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल, म.प्र. भोपाल के वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी मा.शि. मंडल से ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2024 की रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है परंतु वे कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, ऐसे विद्यार्थी भी कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं योजना जून 2024 में सम्मिलित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस सत्र में ली गयी रूप जाना नहीं परीक्षा का आयोजन किया जाकर ruk jana nahi result 2024 जारी हो गए है। www.mpsos.nic.in

रुक जाना नहीं योजना के लिए महत्वपूर्ण प्रोसेस।

  • योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थी 4 जून 2024 तक आवश्यक रूप से एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करवा सकते हैं।
  • परीक्षाएं जून 2023 से आयोजित की जावेंगी। परीक्षा के एक सप्ताह के पूर्व म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावेगी।
  • पारीक्षा प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। अंकसूची म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा जारी की जावेगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।
  • किसी कारणवश परीक्षार्थी माह जून 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2024 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जावेगा। जून 2024 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परंतु वे वर्ष 2025 के जून माह में रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत कक्षा 12 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। ruk jana nahi result 2024

क्या रुक जाना नहीं योजना विश्वसनीय है।

डिजीटाइज्ड मूल्यांकन, परीक्षा समाप्ति के एक माह में परीक्षा परिणाम, ई-माइग्रेशन एवं ई-अंकसूची और जिला स्तर पर मार्गदर्शन हेतु राज्य ओपन स्कूल के संपर्क व्यक्ति के रूप में एक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था।

रुक जाना नहीं परीक्षा योजना के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदु :

  • परीक्षा के प्रवेश पत्र www.mpsos.mponline.gov.in एवं मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड कर सकेंगे।
  • प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।
  • किसी भी प्रकार की समस्या समाधान हेतु एम.पी. ऑनलाइन की हेल्पलाइन 0755-6720200 पर संपर्क करें।
  • पारीक्षा का पाठ्यक्रय एवं ब्लूप्रिंट म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल अनुसार ही होगा।
ruk jana nahi result 2024 Important Link
ruk jana nahi result 2024Result
ruk jana nahi Admit CardAdmit Card
टेलेग्राम चेनल से जुडे़Join Now
हमारे Whatsapp Group से जुड़ेJoin Now
अधिकारीक वेबसाइटhttps://www.mpsos.nic.in/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top