रेल इंजन कारखाना पटियाला में विभिन्न पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। Railway Patiala Recruitment 2023 के माध्यम से पटियाला कारखाना में मेकेनिक, वेल्टडर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं मेकेनिष्ट के लगभग 295 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन फार्म भरवाए जाएगें। यह ऑनलाईन आवेदन फार्म रेल इंजन कारखाना पटियाला की अधिकारीक वेबसाइट www.pl.indianraylways.gov.in पर उपलब्ध होगें जिसे पात्र आवेदक दिनांक 09 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक जमा कर सकते है।
Railway Patiala Recruitment 2023 Short Detials
पटियाला रेल इंजन कारखाने में वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मेकेनिष्ट एवं अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती किए जाने हेतु पटियाला रेल इंजन कारखाना द्वारा अपनी अधिकारी वेबसाइट www.pl.indianraylways.gov.in पर 295 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक 09/10/2023 से भरे जाएगें जो दिनांक 31/10/2023 तक उपलब्ध रहेगें। इसके बाद प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Railway Patiala Recruitment 2023 Post Details
पटियाला रेल इंजन कारखाना में वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मेकेनिक एवं अन्य पदों के लगभग 295 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते है। पात्र अभ्यार्थी यह आवेदन फार्म पटियाला रेल कारखाना की अधिकारीक वेबसाइट www.pl.indianraylways.gov.in पर दिनांक 31 अक्टूबर 2023 तक जमा कर सकते है।
Railway Patiala Recruitment 2023 Education Qualification
रेल इंजन कारखाना पटियाला में उक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 वीं एवं साथ ही संबंधित ट्रेड से ITI होना आवश्यक है। यदि आवेदक के पास पोस्ट से संबंधित ट्रेड से आई टी आई नहीं है तो वह इन पदों के लिए अपात्र माना जाएगा। इसलिए आवेदक के पास संबंधित ट्रेड से आई टी आई होना आवश्यक है।
Railway Patiala Recruitment 2023 Important Date and Link
Railway Patiala Recruitment 2023 | Apply Online Form |
Railway Patiala Recruitment 2023 Rule Book | Download Now |
Application Start Date | 09/10/2023 |
Application End Date | 31/10/2023 |
Railway Patiala Recruitment 2023 Officail Website | www.pl.indianraylways.gov.in |