Railway Apprentice Vacancy 2024

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

रेल विभाग द्वारा दक्षिण – पूर्व मध्‍य रेलवे के लिए वैगन रिपेयर शॉप रायपुर एवं DRM आफिसर रायुपर के लिए लगभग 1113 प्रशिक्षुओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐस आवेदन जो Railway Apprentice Vacancy 2024  के लिए अपना ऑनलाईन आवेदन फार्म जमा करना चाहते है वह अधिकारीक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in  पर अपना फार्म जमा कर सकते है। यह आवेदन फार्म आवेदक को दिनांक 1 मई 2024 तक जमा करना होगा।

Railway Apprentice Vacancy 2024

Railway Apprentice Vacancy 2024 Short Details 

रेलवे विभाग में Apprentice 2024 (प्रशिक्षुओं) के रिक्‍त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलईन ओवदन फार्म जमा होना चालू हो गया है। अब ऐसे आवेदक जो Railway Apprentice Vacancy का इंंतजार रहे थे उनका इंतजार खत्‍म हो गया है। विभाग द्वारा सभी ट्रेड के लगभग 1113 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन फार्म भरवाए जाएगें। 

Railway Apprentice Vacancy 2024 के लिए शैक्षणिक योग्‍यता 

रेलवे विभाग द्वारा जारी SECR Apprentice Notification 2024 अधिसूचना के आधार पर Railway Apprentice के लिए न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता निम्‍नानुसार है:- 

  • आवेदक/आवेदिका मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड/संस्‍था से कक्षा 10 वीं की परीक्ष उत्‍तीण होना चाहिए
  • कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होने के साथ – साथ आवेदक संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट धारक होना चाहिए।

Railway Apprentice Vacancy 2024 Age Limit

SECR Apprentice के लिए भर्ती परीक्षा में सामिल होने वाले आवेदक की न्‍यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए है।  

Railway Apprentice Vacancy 2024 Important Link

ऑनलाईन आवेदन करेंApply Now
SECR Apprentice Notification 2024 डाउनलोड करें
आवेदन की अंतिम दिनांक1 मई 2024
अधिकारीक वेबसाइट पर जाएClick

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।