OBC NCL Cast Certificate उन सभी आवेदकों के लिए आवश्यक है जो केन्द्र स्तर की भर्ती परीक्षा व प्रवेश परीक्षा में सामिल होते है। OBC NCL Cast Certificate के लिए केन्द्र स्तर की जाति में अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में सामिल होना आश्यक है। आप ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले आपके पास स्टेट लेवल का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। और उसी के आधार पर OBC NCL Cast Certificate बनाया जाता है।
आज हम आपकों OBC NCL Cast Certificate के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। जिससे आपकों यह सर्टिफिकेट बनाने में कोई समस्या नहीं होगी। सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेगें की OBC NCL Cast Certificate की आवश्यकता कहां पर होती है। इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता JEE Advance, IIT, NEET, SSC, BANK, RRB, Railway, Indian Army, India Postal Service, UPSC Etc. में सेन्ट्रल कास्ट सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।
OBC NCL Cast Certificate कैसे बनाए?
केन्द्र स्तर की भर्ती परीक्षा व प्रवेश प्ररीक्षा में ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है इसके लिए सबसे पहले आपके पास स्टेट लेवल का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। यदि आपके पास स्टेट लेवल का जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो सबसे पहले आप यह जाति प्रमाण पत्र बनाए। जाति प्रमाण पत्र में आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता एव जाति का सही – सही उल्लेख होना आवश्यक है। ओबीसी एनसीएल कास्ट सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।
- ‘ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट’ अनुविभागीय अधिकारी (SDM) द्वारा जारी किया जाता है। यह उसी ब्लॉक या SDM Office द्वारा जारी किया जाता है जहां से आपका जारी प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
- आपका जाति प्रमाण पत्र जिस आफिस से जारी किया गया आप उस आफिस में जाए और वहां पर सेंन्ट्रल लेवल का जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मचारी से मिले और उनसे जानकारी प्राप्त कर ले की आवेदन के साथ शपथ पत्र भी देना आवश्यक है क्या? यदि आपको शपथ पत्र देने की आवश्यकता नहीं हो तो आप अपना आवेदन स्वयं बनाकर आवेदन प्रस्तुक कर सकते है।
- OBC NCL Cast Certificat बनाने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज देने होगें।
- जाति प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- समग्र आई डी।
- कक्षा 10वीं या 12 वीं अंकसूची (यदि अंकसूची कम कक्षा की हो तो वह भी लगा सकते हो।)
- OBC NCL Cast Certificat Format (दो प्रति में)
- शपथ पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- आवेदन पत्र।
- उपर दिए गए सभी दस्तावेज तैयार कर आप सबंधित कर्मचारी को जमा कर दे। जमा करने के बाद आप उनसे समय का पूछ ले कि कितने दिनों बाद जाति प्रमाण पत्र बन जाएगा। कर्मचारी द्वारा बताए अनुसार जमा OBC NCL Cast Certificat लेने के लिए कार्यालय चले जाए।
OBC NCL Cast Certificat जल्दी कैसे बनाए?
आज में आपकों एक ऐसी जानकारी उपलब्ध कराउंगा जिससे आप अपना OBC NCL Cast Certificat एक दिन में ही प्राप्त कर लेगें। लेकिन इसके लिए आपकों हमारे द्वारा दीए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपना आवदेन फार्म तैयार कर ले जिसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर ले।
- संलग्न करने के बाद आप अनुविभागीय अधिकारी (SDM) से डायरेक्ट मिले और उन्हे यह जानकारी दे की आपकों वह सर्टिफिकेट किस लिए चाहिए।
- उसके बाद आप उनसे निवेदन करें की सर मुझ प्रार्थी को इस संर्टिफिकेट की तुरंत आवश्यकता है और यह मुझे आज की तारीख में ही आवयक रूप से चाहिए यदि मुझे यह आज नहीं प्राप्त हुआ तो मेरी इतने दिनों की मेहनत पानी में मिल जाएगी।
इस प्रकार आप उनसे रिक्वेस्ट करें और तब तक कार्यालय में रहे तब तक आपका प्रमाण पत्र बन नहीं जाता है। लेकिन यह ध्यान रखे की आप उनकी नजर में रही ताकि आपकों वह याद रखें।
OBC NCL Cast Certificat Resolution Number
OBC NCL Cast Certificat बनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे की उसमें resolution number कोन से डाले क्योंकि बहुत सारी भर्ती परीक्षा में चयन होने के बाद resolution number नहीं होने के कारण आवेदक को अपात्र घोषित कर दिया जाता है। इसके लिए आपकों यह ध्यान रखना जरूरी है की resolution number अपने OBC NCL Cast Certificat में कोन से डाले। resolution number वह नंबर होते है तो जो उस जाति को केन्द्र सरकार द्वारा गजट प्रकाशन कर उसे OBC Cast में सामिल किया गया है। इसलिए resolution number दर्ज करना अतिआवश्यक है।
OBC NCL Cast Certificat Format Importat Link
OBC NCL Cast Certificat Format | Link -1 |
OBC NCL Cast Certificat Format | Link -1 |
Join Us Whatsapp Group and Telegram | Whatsapp ।। Telegram |
Officail Website | Visit Now |