नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) में भर्ती होने के लिए एक सुनहरा अवसर है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NAI) में Inspector और Sub Inspector के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें Inspetor के कुल 50 पद एवं Sub Inspector के कुल 114 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी दिनांक 14 अगस्त 2024 तक अधिकारीक वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर NIA Recruitment 2024 Apply Online कर सकते है।
NIA Recruitment 2024 Apply Online (NAI इंसपेक्टर और सब इंसपेक्टर के पद के लिए आवेदन कैसे करें?)
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) में रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलईन आवेदन फार्म जमा नहीं किए जा रहे है बल्कि आवेदन फार्म ऑफलाईन माध्यम से फरे जा रहै है। ऐसे आवेदक जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते है वह निर्धारित प्रारूप www.nia.gov.in recruitment 2024 apply online पर से डाउनलोड कर पता :- SP (Adm.), NIA HQ, opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 पर सभी जानकारी दर्ज कर पोस्ट करें।
How To Apply nia recruitment 2024 apply online
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) में रिक्त इंसपेक्टर और सब इंसपेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन फार्म इस प्रकार से जमा कर सकते हो।इसके लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसार करे:-
- nia.gov.in recruitment 2024 का आवेदन पत्र आप अधिकारीक वेबसाइट nia.gov.in से डाउनलोड करें।
- आवेदन डाउनलोड करने के निर्धारित प्रारूप में आवेदक की सभी जानकारी सही सही दर्ज करें।
- दर्ज करने के बाद एक लिफाफे में आवेदन फार्म को भर कर उस पर पता:- SP (Adm.), NIA HQ, opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 डालकर नजदीकी पोस्ट आफिस में जाकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन फार्म पोस्ट करें।