JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

NHM MP CHO Recruitment 2023 Notification Download

बड़ी खबर:- राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन स्‍वास्‍थ्‍य एवं परीवार कल्‍याण विभाग मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा सर्टिफिकेट इन कम्‍यूनिटी हेल्‍थ प्रशिक्षण एवं संविदा कम्‍युनिटी हेल्‍थ आफिसर (CCHO and CHO) के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बड़े लंबे समय के बाद सरकार द्वारा NHM MP CHO Recruitment 2023 का Notification जारी किया गया है। ऐसे आवेदक जो MP CHO की तैयार कर रहा है उन आवेदकों के लिए यह बड़ी खबर है क्‍योंकि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग लगभग 3 वर्ष में उक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु चयन परीक्षा का आयोजन करेंगी।

NHM MP CHO Recruitment 2023

सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन हेतु और संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती (NHM MP CHO Recruitment 2023) के लिये मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों/आवेदकों से आवेदन फार्म भरवाए जाएगें। चयन परीक्षा में चयनित उम्मीदवारो को उक्त प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने या सीधी भर्ती प्रवेश परीक्षा में चयन के पश्चात् ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय संस्थाओं पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर संविदा नियुक्ति दी जायेगी।

NHM MP CHO Recruitment 2023 Post Details

सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) 450 Post
संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) 500 Post

MP CHO Recruitment 2023 की चयन प्रक्रिया हेतु पुरी जानकारी जैसे प्रशिक्षण बैच वार स्थान, लिखित परीक्षा तिथि और ऑनलाइन एडमिट कार्ड / हॉल टिकट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी आवेदक अधिकारीक वेबसाइट ww.nhmmp.gov.in या http://www.mponline.gov.in पर विजिट कर सकते है। और भर्ती प्रक्रिया की पुरी जानकारी देख सकते है। 

NHM MP CHO Recruitment 2023 महत्‍वपूर्ण Date

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक 20/10/2023
ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 16 / 11 / 2023

NHM MP CHO Recruitment 2023 Notification

डाउनलोड करें।
अधिकारीक वेबसाइट NRHM

NHM CHO qualification in MP (अनिवार्य शैक्षणिक योग्यतायें)

MP CHO Recruitment 2023 में परीक्षार्थी के पास निम्‍नलिखित शैक्षणिक योग्‍यता होना आवश्‍यक है:-

  • CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा – बी.एससी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी.(नर्सिंग) / जी.एन.एम. / बी.ए. एम. एस. तथा 1 सितम्बर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन। 
  • संविदा CHO पद पर सीधी भर्ती – कम्युनिटी हैल्थ एकीकृत कोर्स बी.एस.सी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. (नर्सिंग) उत्तीर्ण तथा 1 सितम्बर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन। 

NHM MP CHO Age Limit (संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आयु सीमा) :- 

सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) एवं संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु चयन परीक्षा में आवेदक की आयु सीमा या NHM MP CHO Age Limit की बात की जाए तो आवेदक की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकत 40 वर्ष होना आवश्‍यक है। आवेदक की आयु की गणना 01 सितंबर 2023 की स्थिति में की जाएगी। आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्‍य पिछड़ा वर्ग/शारीरिक दिव्‍यांग तथा महिला आवेदकों को 5 वर्ष की अतिरिक्‍त छूट दी जाएगी।

CHO Salary in MP per month ( CHO Salary In MP)

CHO Grade pay in MP का पुन: निर्धारण किया गया है। अब मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा CHO Salary in MP per month मानदेय एवं कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि 28700/- प्रतिमाह एवं कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि अधिकतम 15000/- प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। यहा पर CHO Grade Pay 2800/- निर्धारित किया गया है।

NHM MP CHO Recruitment 2023 Related Important Link
MP CHO Online Application Form 2023 Apply Now
MP CHO Rule Book Download Now
MP CHO Notification Download Now
Official Website NHM NRHM

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top