NEET Counselling 2023 Registration

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) द्वारा NEET Counselling 2023 Registration की प्रक्रिया प्रारंभ कर गयी है। कमेटी द्वारा काउंसिलिंग में सम्मिलित होने वाले सभी आवेदकों के लिए  20 जुलाई 2023 से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए लिंक ऑपन की गयी है। सभी छात्र/छात्रा जो NEET Exam 2023 में पास हुए है वह अपना Online Registration करवा सकते है।

हम आपकों बता दे की इस Counselling प्रक्रिया में वही आवदेक भाग ले सकते है जो NEET 2023 में पास है। प्रथम चरण में सम्मिलित होने वाले आवेदक 20 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।

NEET Counselling 2023 Registration Full Details

Name Of Exam (परीक्षा का नाम)राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा
परीक्षा का संचालन करने वाली संस्‍थाNational Testing Agency (NTA)
शैक्षणिक योग्‍यताकक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय)
पूर्णाक720
विज्ञापन दिनांक06/03/2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारभ दिनांक06/03/2023
NEET Exam Date07/05/2023
अधिकारिक वेबसाइटneet.nta.nic.in

NEET Counselling 2023 Registration Documents Required

आपको हम यह बता दे की NEET Counselling 2023 Registration के लिए ऑनलाइन लिंक सक्रिय कर दी गयी है। ऐसे छात्र/छात्रा जो पास हुए है और उक्‍त काउंसिलिंग में सामिल होना चाहते है वह Counselling Registration के समय अपने साथ निम्‍नलिखित दस्‍तावेज अपने साथ ले जाए-

  • NEET प्रवेश पत्र (NEET ADMIT CARD)
  • आवेदक  का स्‍कोर कार्ड (NEET RESULT)
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट।
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट।
  • पहलचान पत्र (आधार कार्ड, परिचय पत्र आदि)
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो (8 फोटो)
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के आवेदक के लिए)
  • विकलांग आवेदक PWD का प्रमाण पत्र।

छात्र/छात्रा उपर दिए गए उक्‍त दस्‍तावेजों को अपने साथ आवश्‍यक रूप से ले जाना सुनिश्चित करें। साथ ही छात्र/छात्रा यह भी सुनिश्चित करें की वह अपने सभी दस्‍तावेज साथ में ले जाए।

NEET Counselling 2023 Registration Related Important Date And Links

NEET Counselling RegistrationNEW Registration ।। Login
NEET Seat AllotmentClick Here
NEET SCORE CARD DOWNLOADDownload Now
NEET ADMIT CARD DOWNLOADDownload Now
NEET Counselling Schedule 2023Download Now
All MP NEET Collage Allotment ListLink 1 ।। Link 2

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।