MPTET Varg 2 Social Science Syllabus

नमस्‍कार दोस्‍तों! मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET Middle School Teacher Eligibility Test Varg 2) की तैयारी कर रहे सभी अभ्‍यार्थीयों को MPTET Varg 2 Syllabus एवं परीक्षा पेटर्न के आधार पर सभी विषयों के अलग-अलग Syllabus उपलब्‍ध कराया जाएगा।

MPTET Varg 2 Social Science Syllabus

संविदा शिक्षक वर्ग 2 सामाजिक विज्ञान विषय से तैयारी कर रहे सभी आवेदकों को हम पोस्‍ट में MPTET Varg 2 Social Science Syllabus उपलब्‍ध कराएगें जिससे उसे सविदा शिक्षक वर्ग 2 सामाजिक विषय की पात्रता परीक्षा पास करने में बहुत ही ज्‍यादा मदद मिलेगी।

MPTET Varg 2 Syllabus

मध्‍य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कमर्चारी चयन आयोग भोपाल (MPESB) द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में अलग – अलग विषय के लिए पेपर तैयार कर परीक्षा ली जाती है। किन्‍तु इसमें दों भाग होते है पहले भाग में सामान्‍य विषय से कुल 30 प्रश्‍न पुछे जाते है जो सभी विषयों के परीक्षार्थीयों को देना होता है। Samvida Shikshak Varg 2 Syllabus के अनुसार निचे टेबल में दीए गए विषय के अनुसार पेपर पुछा जाता है।

क्रविषयप्रश्‍नों की संख्‍यानिर्धारित अंक
1सामान्‍य हिन्‍दी88
2सामन्‍य अंग्रेजी55
3सामान्‍य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता77
4शिक्षाशास्‍त्र1010
कुल योग3030
हिन्‍दी भाषा (Hindi Language)
  • भाषायी समक्ष अवबोध के लिए दो अपठित दिए जाएँ जिसमें एक गद्यांश (नाटक एकांकी/घटना/निबंध/कहानी/आदि से) तथा दूसरा अपठित पद्य के रूप में हो इस अपठित में से समझ / अवबोध, व्याख्या, व्याकरण एवं मौखिक योग्यता से संबंधित प्रश्न किए जाएं। गद्यांश साहित्यिक/वैज्ञानिक/ सामाजिक समरसता/ तात्कालिक घटनाओं पर आधारित हो सकते है।
अंग्रेजी भाषा (English Language)
  1.  Reading Comprehension
  • Two short passages followed by short answer type questions.
  1.  Vocabulary (Level-X standard)
  • One word substitution
  • Opposites
  • Synonyms phrases
  • idioms/proverbs
  1. Functional Grammar: (Level-X standard)
  • Articles
  • Modals
  • Determiners
  • Noun/ Pronoun
  • Adjective/Adverb
  • Narration
  • Prepositions
  • Tenses
  • Transformation of sentences
  • Voices
सामान्‍य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता

सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम (General Knowledge & Current Affairs) समसामयिक मामले/राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं, भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय व संसार का भूगोल भारत व संसार का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल आदि भारतीय राजनीति व शासन तंत्र-संविधान, राजनीतिक तंत्र, पंचायतीराज, सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं  अधिकार आदि। आर्थिक व सामाजिक विकास सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्रों में पहले आदि। पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैवविविधता, मौसम में बदलाव, सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद, मध्यप्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति | मध्यप्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास।

Current Affairs/events of national and international Importance, History of India and Indian National Movements, Indian and World Geography- Physical, Social, Economic geography of India and the World etc. Indian Polity and Governance Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Issues, Articles, Rights etc. Economic and Social development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives etc- General issues on Environment, Ecology, Biodiversity, Climate change, General science- Indian culture, national and international, sports, History, geography, and political science of Madhya Pradesh, economic and social development of Madhya Pradesh.

तार्किक एवं आंकिक योग्यता (Reasoning and Numerical Ability)
  • तार्किक योग्यता सामान्य मानसिक व विश्लेषणात्मक योग्यता, शाब्दिक/तर्कयुक्त रीजनिंग, संबंध व पदानुक्रम, एनालॉजी, दावा, सत्य कथन, कोडिंग व डिकोडिंग, स्थिति जन्य तर्क, श्रृंखलाव पैटर्न जिसमें शब्द और वर्ण शामिल हो।
  • आंकिक योग्यता दो एवं तीन आयामी वेन आरेख आधारित प्रश्न संख्या पैटर्न, श्रंखला अनुक्रम, संख्याओं संबंधी आधारभूत ज्ञान (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण का क्रम आदि), अंकगणितीय अभिवृत्ति, आंकड़ों की व्याख्या (आलेख, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता, आदि), विभिन्न संदर्भों में दिशा ज्ञान, विश्लेषण व व्याख्या।
  • Reasoning Ability – General Mental/ Analytical Ability, Verbal / Logical reasoning, Relations & Hierarchies, Analogies, Assertion, Truth Statements, Coding & Decoding. Situational Reasoning, Series & Patterns involving words& Alphabets.
  • Numerical ability – Two and Three dimensional/ Venn diagrams based questions, number patterns series sequences, basic numeracy (numbers and their relations, order of magnitude etc.), Arithmetic aptitude data interpretation (Charts, Graphs or Tables data sufficiency etc.), Direction sense, Analysis and interpretation in various contexts.
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
  • बाल विकास की अवधारणा एवं इसका अधिगम से संबंध | विकास और विकास को प्रभावित करने वाले कारक । बाल विकास के सिद्धांत।
  • बालक का मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार संबंधी समस्याएं। वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव।
  • समाजीकरण प्रक्रियाएं सामाजिक जगत एवं बच्चे ( शिक्षक, अभिभावक, साथी) पियाजे, पावलव, कोहलर और थार्नडाइकः रचना एवं आलोचनात्मक स्वरुप | बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा ।
  • बुद्धि की रचना का आलोचनात्मक स्वरूप और उसका मापन, बहुआयामी बुद्धि ।
  • व्यक्तित्व और उसका मापन। भाषा और विचार।
  • सामाजिक निर्माण के रूप में जेंडर, जेंडर की भूमिका, लिंगभेद और शैक्षिक प्रथाएं।
  • अधिगम कर्ताओं में व्यक्तिगत भिन्नताएं, भाषा, जाति, लिंग, संप्रदाय, धर्म आदि की विषमताओं पर आधारित भिन्नताओं की समझ।
  • अधिगम के लिए आंकलन और अधिगम का आंकलन में अंतर, शाला आधारित आंकलन, सतत एवं समग्र मूल्यांकनः स्वरुप और प्रथाएं (मान्यताएं)
अधिगम और शिक्षा शास्त्र (पेडागाजी)
  • बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं, बच्चे शाला प्रदर्शन में सफलता प्राप्त करने में क्यों और कैसे असफल होते हैं। शिक्षण और अधिगम की मूलभूत प्रक्रियाए, बच्चों के अधिगम की रणनीतियों, अधिगम एक सामाजिक प्रक्रिया के रूप में, अधिगम का सामाजिक संदर्भ।
  • समस्या समाधानकर्ता और वैज्ञानिक अन्वेषक के रूप में बच्चा । बच्चों में अधिगम की वैकल्पिक धारणाएं, बच्चों की त्रुटियों को अधिगम प्रक्रिया में सार्थक कड़ी के रूप में समझना। अधिगम को प्रभावित करने वाले कारकः अवधान और रुचि ।
  • संज्ञान और संवेग
  • अभिप्रेरणा और अधिगम
  • अधिगम में योगदान देने वाले कारक व्यक्तिगत और पर्यावरणीय
  • निर्देशन एवं परामर्श
  • अभिक्षमता और उसका मापन) स्मृति और विस्मृति समावेशित शिक्षा की अवधारणा एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समझ अलाभान्वित एवं वंचित वर्गों सहित विविध पृष्ठभूमियों के अधिगमकर्ताओं की पहचान
  • अधिगम कठिनाइयों, क्षति आदि से ग्रस्त बच्चों की आवश्यकताओं की पहचान ।
  • प्रतिभावान, सृजनात्मक, विशेष क्षमता वाले अधिगतकर्त्ताओं की पहचान। समस्याग्रस्त बालकः पहचान एवं निदानात्मक पक्ष ।
  • बाल अपराधः कारण एवं प्रकार

यह सभी विषय के आवेदकों के लिए अनिवार्य सिलेबस है। आप इसकी पीडीएफ की सीधे डाउनलोड कर सकते है। MPTET Varg 2 Syllabus के संबंध में आप पुरी जानकारी देख सकते हो और किसी प्रकार कोई समस्‍या आती है तो आप हमें कमेंट करके भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हो।

MPTET Varg 2 Social Science Syllabus

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली MPTET Varg 2 पात्रता परीक्षा में अलग अलग विषय के सिलेबस निर्धारित किए गए है। MPTET Varg 2 Syllabus के अनुसार Social Science का सिलेबस इस प्रकार है:- 

MPTET Varg 2 Social Science Syllabus

इतिहास

  • इतिहास जानने के स्त्रोत, आदिमानव का विकास व पाषाणकाल हडप्पा व वैदिककालीन सभ्यता, जैन व बौद्ध धर्म मौर्य, गुप्त व हर्षकाल, विदेशों से सम्पर्क व भारत के संबंध तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन पर उसका प्रभाव।
  • मध्यस्थतः का प्रारम्भ व इतिहास जानने के संगीत, मौहम्मद गौरी व मुहम्मद गजनवी के आक्रमण, दिल्ली सल्तनत- खिलजी वंश, तुगलक वंश व लोदी वंश के संदर्भ में, सल्तनतकालीन सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक स्थिति। मुगलकाल का संक्षिप्त परिचय (प्रमुख शासक, सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक जीवन तथा संगीत, चित्रकला व वास्तुकला) मुगलकाल का पतनः । विजयनगर एवं बहमनी साम्राज्य मराठा व सिक्ख शक्ति का उदय ।
  • भारत में यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों का आगमन, सत्ता के लिए उनके आपसी संघर्ष ब्रिटिश कम्पनी की सफलता व साम्राज्य विस्तार, 1857 का स्वतंत्रता संग्रामा धार्मिक सामाजिक पुनर्जागरण भारतीय राष्ट्रीय कार्यस की स्थापना, उद्देश्य संघर्ष व महत्व, उदारवाद एवं अन्दारवाद, राष्ट्रीय आन्दोलन असहयोग, सविनय अवज्ञा, भारत छोड़ो आन्दोलन राष्ट्रीय आन्दोलन में क्रांतिकारियों का योगदाना स्वतंत्रता प्राप्ति एवं विभाजना स्वतंत्रता आन्दोलन मेंम.प्र. का योगदान।
  • स्वातंत्रोतर भारत की प्रमुख घटनाए- कामौर समस्या, 1962 का चीन युद्ध, 1965 एवं 1971 काभारत पाक युद्ध, भारत में आपातकाल, भारत का अधिक शक्ति के रूप में उदय।
  • नागरिक शास्त्र
  • परिवार, समाज, समुदाय, राष्ट्रीय प्रतीक, स्थानीय स्वशासन (ग्रामीण व नगरीय संस्थाए)
  • भारतीय संविधान विशेषताएँ नागरिक के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, बाल एवं मानव अधिकार, मानव अधिकार आयोग संघीय व्यवस्थापिका लोकसभा, राज्य सभा, संघीय कार्यपालिका राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मंत्रि परिषद सर्वोच्च व उच्च न्यायालय गठन शक्तियाँ, (कार्य राज्य सरकार राज्यपाल एवं राज्य मंत्रिपरिषद निर्वाचन आयोग कार्य एवं शक्तियाँ निर्वाचन की क्रिया।
  • प्रजातंत्र कार्यप्रणाली, प्रजातंत्र में राजनीतिक दलों का महत्व और कार्य
  • प्रजातंत्र की प्रमुख चुनौतिया निरक्षरता, सम्प्रदायवाद क्षेत्रवाद बेरोजगारी आतंकवाद, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, संवैधानिक संरक्षण भारत की विदेश नीति व पड़ोसी देशों से संबंध, संयुक्त राष्ट्र और भारत का योगदान
MPTET Varg 2 Syllabus PDF Download Direct Link

भगोल

  • सौरमंडल, अंक्षाश व देशांतर रेखाएं, ग्‍लोब व मानचित्र।
  • स्‍थल मण्‍डल प़थ्‍वी की गतियां, ऋतु परिवर्तन परिवर्तनकारी बाहय व आंतरिक शक्तियां व उनके कार्य। मुद्रा संरक्षण ।
  • वायुमण्‍डल वायुमण्‍डल का सरंक्षण, वायुदाब।
  • जलमंडल लहरे, धाराएं ज्वार-भाटा, वर्षा प्रमुख महासागर
  • भारत स्थिति विस्तार, भौतिक संरचना, जलवायु, मृदा, प्राकृतिक वनस्पति, जीवजन्तु, खनिज एवं उद्योग शक्ति संसाधन प्रमुख फसले, परिवहन के साधन, जनसंख्या व उसका वितरण ।
  • समस्त महाद्वीप अक्षांशीय व देशान्तरीय विस्तार धरातलीय संरचना, जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, जीवजन्तु, खनिज एवं उद्योग शक्ति संसाधन, प्रमुख फसले, परिवहन के साधन, प्रमुख देशा पर्यावरण प्रदूषण के कारण व उपाय, औदयोगिक अपशिष्ट व उसका प्रबंधन, आपदा प्रबंधन

अर्थशास्त्र

  • आर्यकि विकास, भारत के समक्ष आर्थिक चुनौतियाँ आर्थिक प्रणाली एवं वैश्वीकरण मुद्रा एवं वित्तीय प्रणाली ।
पंचवर्षीय योजनाएँ एवं भारत का कृषि विकास। ग्रामीण अर्थव्यवस्था, खाद्यान्न सुरक्षा सेवा क्षेत्र, उपभोक्ता संरक्षण।

(व) शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे

  • शिक्षाशास्‍त्रीय मुदृेृे
  • सामाजिक विज्ञान की प्रकृति एवं अवधारणा।
  • कक्षागत प्रक्रियाएँ गतिविधियों एवं परिचर्चा
  • विवेचनात्मक चिंतन प्रक्रिया का विकास।

इस प्रकार आप MPTET Varg 2 Social Science Syllabus का पुरा विवरण देख सकते हो। आप उपर दिए गए  MPTET Varg 2 Syllabus को पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हो।

MPTET Varg 2 Social Science Syllabusडाउनलोड करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top