MPTET Varg 1 Hindi Syllabus PDF Download

नमस्‍कार दोस्‍तों! आज मैं इस आर्टिकल के माध्‍यम से संविदा शिक्षक वर्ग 1 सिलेबस हिन्‍दी में उपलब्‍ध कराउगा। ऐसे आवेदक जो संविदा शिक्षक वर्ग 1 की तैयारी हिन्‍दी विषय से कर रहै है उन आवेदकों को हम MPTET Varg 1 Hindi Syllabus PDF Download करने की सीधी लिंक उपलब्‍ध कराएगें जिससे वह अपनी तैयारी आसानी से कर सके।

MPTET Varg 1 Hindi Syllabus PDF Download

हाल ही में मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल भोपाल द्वारा MPTET Varg 1 Bharti Exam का आयोजन किया गया था जिसमें उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में रिक्‍त MPTET Varg 1 के  शिक्षक पद पर भर्ती किए जाने हेतु भर्ती परीक्षा ली गयी है। संविदा वर्ग 1 सिलेबस PDF Download करने के लिए हम आपकों डायरेक्‍ट लिंक उपलब्‍ध कराएगें।

MPTET Varg 1 Hindi Syllabus PDF Download

स्‍कूली शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 1 के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु परीक्षा का अयोजन दो चरणों में किया जावेगा। प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंको की पुछी जाएगी जिसमें आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उत्‍तीर्ण होने के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए है एवं अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को उत्‍तीर्ण होने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना आवश्‍यक है। इस आर्टिकल में हम आपकों संविदा शिक्षक वर्ग 1 हिन्‍दी विषय सिलेबस उपलब्‍ध कराएगें जो पीडीएफ में भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

MPTET Varg 1 Hindi Syllabus

संविदा शिक्षक वर्ग 1 हिन्‍दी विषय सिलेबस
इकाई 1हिन्दी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि: प्राचीन भारतीय आर्य भाषाएँ, मध्यकालीन भारतीय आर्य भाषाएँ पालि, प्राकृत, शौरसेनी, अर्द्धमागधी, मागधी, अपभ्रंश और उनकी विशेषताएँ, अपभ्रंश, अवहठ्ठ और पुरानी हिन्दी का संबंध आधुनिक भारतीय आर्य भाषाएँ और उनका वर्गीकरण
इकाई 2हिन्दी का भौगोलिक विस्तार : हिन्दी की उपभाषाएँ, पश्चिमी हिन्दी, पूर्वी हिन्दी, राजस्थानी, बिहारी तथा पहाड़ी वर्ग और उनकी बोलियाँ, खड़ीबोली, ब्रज और अवधी की विशेषताएँ
इकाई 3हिन्दी के विविध रूप: हिन्दी, उर्दू, दक्खिनी, हिन्दुस्तानी, हिन्दी का भाषिक स्वरूप : हिन्दी की स्वनिम व्यवस्था खंड्य और खंड्येतर, हिन्दी ध्वनियों के वर्गीकरण का आधार, हिन्दी भाषा के विविध रूप : बोली, मानक भाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा, सम्पर्क भाषा, संचार माध्यम और हिन्दी, कम्प्यूटर और हिन्दी, हिन्दी की संवैधानिक स्थिति, देवनागरी लिपि: विशेषताएँ और मानकीकरण
इकाई 4हिन्दी साहित्येतिहास दर्शन, हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन की पध्दतियाँ, हिन्दी साहित्य का काल विभाजन एवं नामकरण विभिन्न इतिहास ग्रन्थ एवं उनके रचनाकार
इकाई 5पद्य साहित्य (आदिकाल, भक्तिकाल) की सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, प्रमुख प्रवृत्तियाँ, रचनाकार एवं उनकी रचनाएँ
इकाई 6पद्य साहित्य (रीतिकाल, आधुनिक काल ) की सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, प्रमुख प्रवृत्तियाँ, रचनाकार एवं उनकी रचनाएँ
इकाई 7गद्य की प्रमुख विधाओं (कहानी, उपन्यास, नाटक, एकांकी, आलोचना) का विकास, प्रमुख प्रवृत्तियाँ, प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ
इकाई 8गद्य की गौण विधाओं (आत्मकथा, जीवनी, संस्मरण, रेखाचित्र, पत्र, डायरी, यात्रा वृत्तांत साक्षात्कार) का विकास, प्रमुख प्रवृत्तियाँ, प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ
इकाई 9काव्य- परिभाषा, काव्य के विभिन्न भेद एवं उनका सामान्य परिचय, रस, छंद (दोहा, चौपाई, सोरठा, कवित्त, रोला, उल्लाला, सवैया, गीतिका, हरिगीतिका), अलंकार ( अनुप्रास, यमक, उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, अन्योक्ति, अतिशयोक्ति, मानवीकरण, पुनरुक्तिप्रकाश, दृष्टांत, विशेषोक्ति, उद्धरण, संदेह, भ्रांतिमान, विभावना, व्यतिरेक, विरोधाभास), शब्द शक्तियाँ, काव्य गुण, काव्य दोष, बिम्ब विधान
इकाई 10शब्द और शब्द भण्डार- स्त्रोत के आधार पर ( तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी, संकर, क्षेत्रीय) अर्थ के आधार पर (पर्यायवाची, विलोम अनेकार्थी, समोच्चारित भिन्नार्थक, अनेक शब्दों / वाक्यांश के लिए एक शब्द), प्रयोग के आधार पर ( सामान्य तकनीकी), रचना के आधार पर (रूढ़, यौगिक, योग रूढ़), व्याकरणिक आधार पर (विकारी व अविकारी) उपसर्ग, प्रत्यय और आंचलिक शब्द, शब्द-युग्म
इकाई 11वाक्य संरचना- वाक्य के भेद (रचना के आधार पर, अर्थ के आधार पर) वाक्य विश्लेषण, संश्लेषण एवं रूपांतरण, वाक्य रचना संबंधी अशुद्धियाँ, वाक्य परिवर्तन, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, सन्धि, समास, हिन्दी की रूप रचना लिंग, वचन और कारक व्यवस्था के सन्दर्भ में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया रुप
इकाई 12अनुवाद का स्वरूप, क्षेत्र, प्रक्रिया एवं प्रविधि, हिन्दी की प्रयोजनीयता में अनुवाद की भूमिका, कार्यालयीन हिन्दी और अनुवाद, जनसंचार माध्यमों का अनुवाद, विज्ञापन में अनुवाद, वैचारिक साहित्य का अनुवाद, कार्यालयीन अनुवाद, पदनाम, विभाग आदि कार्यालयीन एवं प्रशासनिक शब्दावली।
इकाई 13जनसंचार प्रौद्योगिकी एवं चुनौतियाँ विभिन्न जनसंचार माध्यमों का स्वरूप, मुद्रण, श्रव्य, दृश्य, श्रृव्य माध्यम रेडियो, इंटरनेट, मौखिक भाषा की प्रकृति, समाचार लेखन एवं वाचन, रेडियो नाटक, उद्घोषणा लेखन, विज्ञापन लेखन, फीचर तथा रिपोर्ताज, दृश्य श्रृव्य के माध्यम ( फिल्म, टेलीविजन, विडियो), दृश्य माध्यमों में भाषा की प्रकृति, दृश्य एवं श्रव्य सामग्री का सामंजस्य, पार्श्व पटकथा लेखन, टेलीड्रामा, वाचन (वॉयस ओवर), डॉक्यू ड्रामा, संवाद लेखन, साहित्य की विधाओं का दृश्य माध्यमों में रूपान्तरण, विज्ञापन की भाषा
इकाई 14तुलसीदास – रामचरितमानस (उत्तरकांड ), कबीर – बीजक (सं. हजारी प्रसाद द्विवेदी ) पद संख्या 160 से 190, जयशंकर प्रसाद कामायनी (श्रद्धा एवं इड़ा सर्ग )
इकाई 15प्रेमचंद – गोदान, फणीश्वर नाथ रेणु -मैला आँचल, श्रीलाल शुक्ल – राग दरबारी
इकाई 16बाल मुकुंद गुप्त- विदाई संभाषण, चन्द्रधर शर्मा गुलेरी – उसने कहा था, हरिशंकर परसाई- भोलाराम का जीव, महादेवी वर्मा – मेरे बचपन के दिन, मन्नू भंडारी एक कहानी यह भी, हजारी प्रसाद द्विवेदी – शिरीष के फूल
इकाई 17अज्ञेय – मैं क्यों लिखता हूँ, शेखर जोशी- गलता लोहा, कृश्न चंदर जामुन का पेड़ – रामकुमार वर्मा – दीपदान, राहुल सांकृत्यायन- मेरी तिब्बत यात्रा, धर्मवीर भारती – अंधायुग MPTET Varg 1 Hindi Syllabus pdf Download
इकाई 18सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला – राम की शक्ति पूजा, माखनलाल चतुर्वेदी – कैदी और कोकिला, सुमित्रानंदन पंत ग्राम श्री -सर्वेश्वर दयाल सक्सेना मेघ आए, कुँवर नारायणसिंह – कविता के बहाने, राजेश जोशी – बच्चे काम पर जा रहे हैं।
इकाई 19भवानी प्रसाद मिश्र घर की याद, त्रिलोचन – चम्पा काले-काले अच्छर नहीं चीन्हती, दुष्यत कुमार- साये में धूप (कहाँ तो तय था चिरागा, सैयद हैदर रजा- आत्मा का ताप, गिरिजा कुमार माथुर छाया मत छूना, अयोध्यासिंह उपाध्याय – एक बूंद
इकाई 20हरिवंश राय बच्चन- आत्मपरिचय, धूमिल -बीस साल बाद, मुक्तिबोध- भूल गलती,  रघुवीर सहाय – कैमरे में बंद अपाहिज, नागार्जुन – बादल को घिरते देखा है।, शमशेर बहादुर सिंह – उषा
संविदा वर्ग 1 सिलेबस Hindi (MPTET Varg 1 Syllabus Download in Hindi)

MPTET Varg 1 हिन्‍दी विषय से तैयारी करने वाले आवेदकों को हम संविदा शिक्षक वर्ग 1 सिलेबस हिन्‍दी का पुरा विवरण उपर दिया गया है। यदि आवेदक  MPTET Varg 1 Hindi Syllabus PDF Download करना चाहता है तो उसे हम आर्किल के अंत में पीडीएफ भी उपलब्‍ध कराएगें जिसके माध्‍यम से वह संविदा वर्ग 1 सिलेबस Hindi डाउनलोड कर सकता है। 

MP Samvida Varg 1 Syllabus 2023

कर्मचारी चयन मण्‍डल भोपाल (MPESB) द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 1 सिलेबस 2023 में बडे़ बदलाव किए गए है। MPESB द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 1 चयन परीक्षा एवं संविदा शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा के लिए अलग – अलग सिलेबस निरर्धारित किया गया है। यदि हम वर्ग 1 हिन्‍दी सिलेबस की बात करें तो आपकों हमने उपर पुरा सिलेबस उपलब्‍ध करा दिया गया है आप उपर दिए गए MPTET Varg 1 Hindi Syllabus PDF Download करने के लिए लिंक उपलब्‍ध करायी जाएगी जिसे आप सीधे डाउलोड कर सकते है। 

MPTET Varg 1 Syllabus Related Important Link

MPTET Varg 1 Hindi Syllabus pdf Downloadडाउनलोड करें
हमारे टेलीग्राम चेन से जुड़ेClick Now
हमारे Whatsapp Group से जुड़ेClick Now

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top