आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश द्वारा अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति (Scholarship) अलग – अलग कोर्स के लिए अलग- अलग दी जाती है। यहां पर छात्रवृत्ति (Scholarship) छात्र/छात्राओं को उनके कोर्स के अनुसार प्रदान की जाती है। यदि छात्र/छात्राओं द्वारा बड़ा कोर्स (जैसे MBBS, BE, B.Sc. Nur. , BHMS, GNM, B.Ed, M.Ed Etc.) किया जाता है और उसे करने के लिए ज्यादा फिस ली जाती है तो उन छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति (Scholarship) भी ज्यादा दी जाती है। अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्र/छात्रा अपना ऑनलाइन पंजीयन MPTAAS Scholarship Portal पर डायरेक्ट कर सकते है। इसके लिए कोई पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाता है।
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्र/छात्रा जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अध्ययनरत है वह छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए पात्र होते है। यहा पर सभी को शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की जाती है और आगे बढ़ने का मौका भी दिया जाता है। मध्यप्रदेश राज्य सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सुरक्षा और कल्याण के लिए “आदिम जाति कल्याण विभाग” काम करता है। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों को समृद्धि में सहायता प्रदान करना है। इसमें शिक्षा, रोजगार, आवास, और अन्य सुविधाओं के क्षेत्र में योजनाएं शामिल हो सकती हैं।
MPTAAS Scholarship Portal (मध्य प्रदेश स्कोलरशीप पोर्टल) संक्षित विवरण
मध्य प्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोगों को समृद्ध बनाने के लिए एक पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से इन्हे सीधा लाभ दिया जा सके। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए एक ऑनलाईन पोर्टल MPTAAS Scholarship Portal उपलब्ध कराया गया है जिस पर अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लोग अपना पंजीयन करा सकते है और शासन द्वारा दी जाने वाली शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
MPTAAS Scholarship Portal Direct Link
नमस्कार हम आपकों इस आर्टिकल में आदित जाति कल्याण विभाग के MPTAAS Scholarship Portal के बारे में पुरी जानकारी उपलब्ध कराउंगा और साथ ही पंजीयन करने के लिए Direct Link भी दी जाएगी जिससे आप अपना पंजीयन सीधे कर सकते है। और पंजीयन करते समय क्या-क्या दस्तावेज लगेगें और पंजीयनक के समय किन-किन बतों का ध्यान रखें।
mptaas scholarship portal
mptaas scholarship 2022 23
mptaas scholarship