MPPSC State Forest Service Exam Result 2023 Direct Link

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्‍य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा बड़ी खबर जारी की गयी है। MPPSC द्वारा क्षेत्रपाल, क्षेत्रपाल सहायक व अन्‍य समकक्ष पदों पर भर्ती किए जाने हेतु 10/01/2023 से ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए थे। उक्‍त भर्ती परीक्षा में सामिल होने वाले सभी आवेदकों की परीक्षा दिनांक 21/05/2023 को ली गयी थी। MPPSC हाल की में अपनी अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर MPPSC State Forest Service Exam Result 2023 जारी कर दिया गया है।

MPPSC State Forest Service Exam Result 2023 कैसे देखें?

मध्‍य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा राज्‍य वन सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट देखने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का ध्‍यान पूर्वक अनुसारण करें।

  • आप सबसे पहले अपने मोबाईल या कम्‍प्‍यूटर/लेपटॉप के वेब ब्राउजर में जाए ओर गुगल में MPPSC Type करें और सर्च बचन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों बहुत सारे रिजल्‍ट प्राप्‍त होगें जिसमें से आप एमपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाट mppsc.mp.gov.in पर क्लिक करें।
  • आपके सामने MPPSC का होम पेज प्राप्‍त हो जाएगा जिसमें आपकों Result लिखा हुआ दिखयी देगा। उस पर क्लिक करें।
  • रिजल्‍ट पर क्लिक करने के बाद आपकों State Forest Service Examination 2022 इस प्रकार लिखा हुआ दिखायी देगा। जिसमें दूसरे कॉलम में Preliminary Exam Result Dated 04/08/2023Cut Off Marks Dated 04/08/2023 इसमें आप उपर दिए गए Preliminary Exam Result पर क्लिक कर चयनित/पास आवेदकों की सूची देख सकते हो।

इस प्रकार आप उपर दिए गए चरणों का ध्‍यानपूर्वक अनुसरण कर MPPSC State Forest Service Exam Result 2023 देख सकते हो। यदि आपकों रिजल्‍ट देखने में कोई परेशानी होती है तो हम आपकों एक सीधी लिंक उपलब्‍ध कराएगें जिससे आप सीधे रिजल्‍द देख सकते हो।

MPPSC State Forest Service Exam Result 2023

MPPSC State Forest Service Exam Result 2023 Important Link

MPPSC State Forest Service Exam Result 2023 डाउनलोड करें।
MPPSC State Forest Service कट आफडाउनलोड करें।
Join Us Telegram ChannelJoin Now
MPPSC Official Websitemppsc.mp.gov.in

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।