MP Super 100 Admit Card 2024 ।। एमपी सुपर 100 प्रवेश पत्र डाउनलोड

MP Super 1oo Scheme के माध्‍यम से शासकीय विद्यालयों कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र/छात्रा को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। MP Super 100 Exam के माध्‍यम से 100 छात्र/छात्राओं को सुभाष उत्‍कृष्‍ट उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय इंदौर एवं सुभाष उत्‍कृष्‍ट उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय भोपाल में परीक्षा में प्राप्‍त अंको के अधार पर प्रवेश दिया जाता है। सत्र 2024-25 में सुभाष उत्‍कृष्‍ट उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय इंदौर एवं सुभाष उत्‍कृष्‍ट उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय भोपाल में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु Super 100 Exam 2024 दिनांक 07/07/2024 व 08/07/2024 को निर्धारित परीक्षा केन्‍दों पर आयोजित की जाएगी।

MP Super 100 Admit Card 2024

MP Super 100 Scheme (एमपी सुपर 100 योजना)  

मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र/छात्राओं को JEE MAin , NEET ,  CLAT Exam की तैयारी कक्षा 11 वीं से ही करायी जाती है इसके लिए विशेष विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है और इन विद्यालयों में कक्षा 11वीं से ही JEE MAin , NEET ,  CLAT Exam की तैयारी करायी जाती है। Super 100 Exam में वहीं परीक्षार्थी अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते है जो शासकीय विद्यालय में पढ़ रहा हो एवं कक्षा 10वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक होना चाहिए। उन्‍हीं छात्र/छात्राओं को सुपर 100 परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है।

MP Super 100 Admit Card 2024

 मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा JEE MAin , NEET ,  CLAT Exam की तैयारी करनवाले वाली स्‍कूलों में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए MP Super 100 Exam का आयोजन किया जाता है जिसकी परीक्षा का आयोजन दिनांक 07/07/2024 एवं 08/07/2024 को होगी। परीक्षा में सामिल होने वाले सभी छात्र/छात्रा अपना MP Super 100 Admit Card 2024 अधिकारीक वेबसाइट www.mpsos.nic.in से सीधे डाउनलोड कर सकते है। mpsos.nic.in admit card 2024 के लिए आवेदक का आवेदन क्रमांक एवं जन्‍म दिनांक होना आवश्‍यक है। इसी के द्वारा वह अपना  mpsos.nic.in admit card 2024 डानलोड कर सकते है। 

Admit Card Super 100 Exam 2024

मध्‍य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा JEE MAin , NEET ,  CLAT Exam की तैयारी नि:शुल्‍क करने के लिए कोचिंग सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए MP Super 100 Exam का आयोजन किया जाता है इस परीक्षा में शासकीय विद्यालय में अध्‍ययन करने वाले छात्र/छात्रा ही बैठ सकते है। यहां पर हम आपकों परीक्षा के संबंध में महत्‍वपूर्ण दिनांक की जानकारी उपलब्‍ध कराएगें।
परीक्षा का नामदिनांक
MP Super 100 Exam JEE Main And NEET07/07/2024
MP Super 100 Exam CLAT08/07/2024
Official Websitewww.mpsos.nic.in

How To Download MP Super 100 Admit Card

mpsos.nic.in admit card 2024 डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट www.jobinfo.in.net पर सीधी लिंक उपलब्‍ध है। या फिर आप निचे दिए चरणों का अनुसरण कर MP Super 100 Exam Admit Card Download कर सकते है। 

mpsos.nic.in admit card 2024

  • सबसे पहले आप अपने मोबाईल या कम्‍प्‍यूटर के वेब ब्राउजर में जाए और गूगल में MPOS टाइप करें।
  • टाईप करने के बाद इंटर बटन पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने के बाद प्राप्‍त रिजल्‍ट में से www.mpsos.nic.in पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको MPOS की अधिकारीक वेबसाइट ऑपन हो जाएगी।
  • इस पर आपकों Super 100 Exam 2024 Admit Cardnew_image.gif (2181 bytes) लिखा हुआ दिखायी देख जिस पर क्ल्कि करें।
  • क्लिक करने के बाद  प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Application Number And DOB दर्ज करना होगा।
  • दर्ज करने के बाद इंटर बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपकों प्रवेश पत्र प्राप्‍त हो जाएगा।

आप हमारी वेबसाइट www.jobinfo.in.net पर भी सीधे डाउनलोड कर सकते हो।

MP Super 100 Admit Card 2024 Important Link

MP Super 100 Exam JEE Main And NEETAmit Card
MP Super 100 Exam JEE Main And NEETAdmit Card
MP Super 100 Exam Date07/7/2024 Or 08/07/2024
हमारे Telegram Channel को Join करेंJoin Now
Official WebsiteVisite Now

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top