MP SET Admit Card 2023 Download Link

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा MP SET Admit Card 2023 Download Link अपनी अधिकारीक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दी गयी है। मध्‍यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2023 में जिन आवेदकों ने आवेदन किया है वह आवेदक अपना MP SET Admit Card डाउनलोड कर परीक्षा केन्‍द्र व समय के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।

मध्‍यप्रदेश राज्‍य पात्रता परीक्षा 2023 की परीक्षा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 27 अगस्‍त 2023 को ली जावगी जिसका प्रवेश पत्र 18 अगस्‍त 2023 को आयोग की अधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। नियम पुस्तिका के अनुसार यह परीक्षा 27 अगस्‍त 2023 को एक शिफ्ट में ली जावेगी।

MP SET Admit Card 2023 Download Link

मध्‍य प्रदेश राज्‍य पात्रता परीक्षा 2023 की परीक्षा 27 अगस्‍त 2023 को होगी। आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाले  आवेदकों का प्रवेश पत्र 18 अगस्‍त 2023 को जारी होगा जिसे आवेदक अपने आवेदन क्रमांक व जन्‍म दिनांक दर्ज कर MP SET Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते है। आवेदक अपना एमपी सेट परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्‍नलिखित चारणों का अनुसारण करें :- 

  • सबसे पहले मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारीक वेबसाट पर जाए। वेबसाइट पर जाने के लिए आप गूगल में MPPSC Type करें।
  • टाइप करने के बाद आप प्राप्‍त परिणामों में से MPPSC की अधिकारीक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको MPPSC का होम पेज प्राप्‍त हो जाएगा।
  • होम पेज पर आपकों ‘ADMIT CARD’  सेक्‍सन दिखायी देगा जिस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपकों ‘ADMIT CARD’ वाला पेज प्राप्‍त होगा जिसमें MP SET Admit Card 2023 Download Link होगी जिस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपकों प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदन क्रमांक और जन्‍म दिनांक दर्ज करना होगा।
  • दर्ज करने के बाद आपकों संबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपकों प्रवेश पत्र प्राप्‍त हो जाएगा। 

MP SET Admit Card 2023 Download Link

MP SET Admit Card 2023 Important Link And Date

MP SET ADMIT CARDडाउनलोड करें।
MP SET RULE BOOKडाउनलोड करें।
MP SET SYLLABUSडाउनलोड करें।
MP SET EXAM DATE27 अगस्‍त 2023
MPPSC OFFICIAL WEBSEITEmppsc.mp.gov.in

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।