नमस्कार दोस्तों ! आज में इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन स्कूलीय शिक्षा विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के अंतर्गत के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु Samvidha Shikshak Varg 1 पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त पात्रता परीक्षा में जो परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है उन परीक्षार्थीयाें एवं पूर्व में जो परीक्षार्थी पात्रता परीक्षा पास कर चुके है उन परीक्षार्थीयों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। MPTET Varg 1 पात्रता परीक्षा 2023 में जो आवेदक पास हुए है उन आवेदकों के लिए हम MP Samvida Varg 1 Biology Syllabus PDF download In Hindi में उपलब्ध करायेगें जिसे आवेदक सिधे डाउनलोड कर सकता है।
MPTET Varg 1 Bharti Pariksha 2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म दिनांक 18/05/2023 से प्रारंभ हो चुके है। उक्त भर्ती परीक्षा में अपनी पात्रता रखने वाले आवेदक अंतिम आवेदन दिनांक 01/06/2023 तक आवेदन कर सकता है। संविदा शाला वर्ग 1 भर्ती परीक्षा 2023 में Biology Subject आवेदक के लिए हम MP Samvida Varg 1 Biology Syllabus PDF download In Hindi उपलब्ध करायेगें जिससे आवेदक को उसकी तैयारी में बहुत मदद मिलेगी एवं साथ ही हम आपकों MPTET Varg 1 Syllabus Hindi PDF सभी विषयों की उपलब्ध करायेगें।
MP Samvida Varg 1 Biology Syllabus PDF download In Hindi
Hi, Freinds! मैं इस आर्टिकल के माध्यम से संविदा शिक्षक वर्ग 1 की तैयारी कर रहे आवेदकों को उनके विषय के अनुसार Syllabus उपलब्ध कराउगा। MP TET Varg 1 2023 Biology Subject के टीचर की तैयरी आवेदकों को Biology Subject Syllabus 2023 PDF उपलब्ध कराउगा जो अपकों काफी मदद मिलेगी।
MP TET Varg 1 Online From संबमिट करने से पहले यह जरूर देख ले।
आवेदन पत्र, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि की रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाईन भरे जा सकते है। आवेदक द्वारा भरे जाने वाले आवेदन पत्र में राज्य एवं जिले का विवरण “मीनू” के माध्यम से प्राप्त होगा। जिससे भविष्य में आवश्यकतानुसार राज्य एवं जिले की आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सके। आवेदक को आवेदन पत्र में शरीर के स्थायी चिन्ह तथा परीक्षा के समय प्रस्तुत किये जाने वाले फोटो पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा। इनके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। ऑनलाईन आवेदन-पत्र में भरी जाने वाली समस्त जानकारियों की शुद्धता एवं सत्यता का पूरा उत्तरदायित्व आवेदक का होगा।आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र में शैक्षणिक अर्हता के अनुरूप अर्हता रखने वाली अंक सूची का क्रमांक तथा कुल प्राप्तांक, पूर्णांक सहित आवेदन पत्र में भरा जाना अनिवार्य है। आनलाईन आवेदन पत्र में आवेदक का अपना आधार कार्ड क्रमांक / आधार VID अनिवार्यतः अंकित किये जाने का प्रावधान रखा है इसके उपयोग से परीक्षा के ठीक पर्व रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन किया जावेगा।चयनित अभ्यर्थियों का Biometric सत्यापन आवश्यकतानुसार विभाग स्तर पर ही किया जावेगा। (vi) पहचान पत्र के मीनू में मण्डल द्वारा अधिमान्य पहचान पत्र का प्रावधान रखा गया।
MP Varg 1 Admit Card 2023 Download करने की प्रक्रिया :-
ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक का प्रयोग कर आवेदक अपना प्रवेश-पत्र मण्डल की वेबसाईट www.esb.mp.gov.in से मुद्रित कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के उपरांत किसी तरह का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगोचर होने पर मण्डल ऑनलाईन आवेदन पत्र को रद्द/निरस्त/ परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
परीक्षा प्रवेश-पत्र (Test Admit Card) :
- नियमानुसार मान्य ऑनलाईन आवेदन-पत्रों के प्रवेश पत्र (Test Admit Card-TAC) मण्डल की वेबसाईट www.esb.mp.gov.in पर दो भागों में उपलब्ध कराए जायेंगे। जिसमें प्रथम भाग में आवेदक, परीक्षा का नाम, रोल नंबर एवं परीक्षा केन्द्र का विवरण इत्यादि समाहित होगा।
- परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि (काले बाल पांईट पेन से) अंकित करना होगी।
- प्रवेश-पत्र पृथक से डाक द्वारा प्रेषित नहीं किए जायेंगे।
- अतिरिक्त रूप से इस भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गये शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक भी अंकित होगा।
MP Samvida Varg 1 Biology Syllabus PDF download In Hindi ( MPTET Varg 1 Syllabus Hindi)
आप सभी को संविदा शाला वर्ग 1 की तैयारी कर रहे आवेदकों को बहुत सारी सुभकामनए और तेयारी के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके लिए आप हमारे अबाउट अस सेक्शन में जाकर हमसे संपर्क कर सकते हो। निचे दी गयी टेबल में हम आपकों MP Samvida Varg 1 Biology Syllabus PDF download In Hindi उपधब्ध करायी जावेगी जो आप सीधे डाउनलोड कर सकते हो।
MP Samvida Varg 1 Biology Syllabus PDF download In Hindi and Other Subject Syllabus Downloand Now
विषय का नाम | महत्वपूर्ण लिंंक |
BIOLOGY | डाउनलोड करें। |
CHEMISTRY | डाउनलोड करें। |
PHYSICS | डाउनलोड करें। |
MATHEMATICS | डाउनलोड करें। |
RULE BOOK DOWNLOAD NOW | डाउनलोड करें। |
कर्मचारी चयन मण्डल अधिकारीक वेबसाईट | esb.mp.gov.in |
MPTET Varg 1 FAQs
वर्ग 1 में कितने विषय होते हैं?
संविदा वर्ग 1 में कुल 16 विषय है जिनके रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु पहले कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा पात्रता परीक्षा ली गयी एवं उसके बाद भर्ती परीक्षा ली जा रही है।
वर्ग 1 की भर्ती कब होगी?
MPTET Varg 1 भर्ती परीक्षा 2023 की बात की जाए तो यह परीक्षा जुलाई 2023 में ली जावेगी जिसके लिए आवेदन फार्म मई या जून माह में भरवाए जायेगें। जो आवेदक संविदा शिक्षक वर्ग 1 भर्ती परीक्षा के लिए पात्र है वह कर्मचारी चयन मण्डल की अधिकारीक वेबसाईट पर भर्ती संबंधित विज्ञापन को देखते रहे ताकि आप अपना आवेदन फार्म भरने व अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
संविदा वर्ग 1 का पेपर कब है?
MPTET Varg 1 Vacancy 2023 के आवेदक 18/05/2023 से ऑनलाइन फॉर्म MPESB द्वारा MPONLINE Portal के माध्यम से भरवाए जोएगें।