MP Patwari Syllabus Download Direct link

मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भोपाल (MPPEB Bhopal) द्वारा विज्ञापन जारी कर संयुक्‍त भर्ती परीक्षा (MP Group 2 Sub Group 4) के अंतर्गत MP Patwari Recruitment के रिक्‍त पदों पर भी भर्ती किए जाने हेतु Online Application Form भरवाए जा रहे है। MP Patwari Recruitment Notification में विभिन्‍न पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अलग-अलग योग्‍यता निर्धारित की गयी है जिसमें परीक्षार्थी अपनी योग्‍यता के अनुसार Online Application Form भर सकता है। MP Patwari Syllabus Download Direct link हमारे आर्टिकल में उपलब्‍ध करायी गयी है आप सीधे डाउनलोड कर सकते हो।

 MP Patwari Recruitment Notification में ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ एवं अंतिम दिनांक, प्रारंभ दिनाक, आयु संबंधित जानकारी, पात्रता संबंधित जानकारी, पदों की संख्‍या आदि विभिन्‍न जानकारी प्रदाय की गयी है। MP Patwari recruitment के प्रारभिंक नोटिफिकेशन में MP Patwari के पदों की संख्‍या बहुत की कम दी गयी थी किन्‍तु बाद में मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा उक्‍त पदों में बढ़ोतरी कर MP Patwari के पदों की संख्‍या बड़ाई गयी।

MP Patwari Syllabus Download Direct link संक्षिप्‍त विवरण

मध्‍य प्रदेश द्वारा professional examination board bhopal का नाम बदने के साथ – साथ परीक्षा का पेर्टन भी बदल दिया गया है। अब MPPPEB का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग (Employees Selection Board) रख दिया गया है। तथा MP Patwari Syllabus 2017 को बदलकर अब MP Patwari Syllabus 2022 को 200 अंको के साथ साथ विषय भी बढ़ा दिए गए है। MP Patwari Syllabus 2022 में 8 विषय होगें जिसमें प्रत्‍येक विषय 25 अंक का रहेगा। इस प्रकार कुल 200 अंकों का प्रश्‍न पत्र रहेगा। MP Patwari Syllabus 2022 के अनुसार प्रत्‍येक प्रश्‍न का एक अंक निर्धारित रहेगा जिससे स्‍पष्‍ट होता है की MP Patwari Exam 2023 में कुल 200 प्रश्‍न पुछे जायेगें।

MP Patwari Syllabus Download

MP Patwari Exam Pettern

क्रमांकविषयप्रश्‍नों की संख्‍यानिर्धारित अंक
1General Knowledge/ Science (सामान्य ज्ञान)2525
2General Hindi (सामान्‍य हिन्दी )2525
3General English (सामान्य अंग्रेजी)2525
4General Knowledge and Aptitude (सामान्य ज्ञान और योग्यता)2525
5General Computer Knowledge (सामान्‍य कंप्यूटर ज्ञान)2525
6General Reasoning Ability (सामान्य तार्किक योग्‍यता)2525
7General Management (सामान्य प्रबंधन)2525
8General Maths (सामान्य गणित)2525
9कुल विषय 8200200

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top