MP Mahila Bal Vikas Supervisor Exam 2025 Syllabus

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही MP Mahila Bal Vikas Supervisor Exam 2025 में सामिल होने वाले सभी आवेदकों को आज हम तैयारी करने के लिए सिलेबस उपलब्‍ध करायेंगें। वेसे तो चयन मण्‍डल द्वारा अपनी अधिकारीक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर नियम पुस्तिका में सिलेबस उपलब्‍ध कराया गया है किन्‍तु उसे आप प्रिंट कराओंगें से थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। इसलिए हम आपकों बहुत ही सरल माध्‍यम से MP Mahila Bal Vikas Supervisor Exam 2025 Syllabus उपलब्‍ध करायेगें। जिसे आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

MP Mahila Bal Vikas Supervisor Exam 2025 Syllabus

हम आपको बताना चाहते है कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा कर्मचारी चयन मण्‍डल भोपाल द्वारा महिला बाल विकास सुपरवाईजर के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलईन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है। ऐसे आवेदक को उक्‍त भर्ती परीक्षा में सामिल होना चाहिते है वह अपना आवेदन फार्म दिनांक के पूर्व एमपीऑनलाईन पोर्टल पर सिधे जमा कर सकते है।

  • ऑंगनवाड़ी सुपरवाईजर सिलेबस 2025 :  इस बार चयन मण्‍डल द्वारा भर्ती परीक्षा के सिलेबस में बहुत से बदलाव किए गए है। इस बार जो परीक्षा हो रही है उसमें ऑंगनवाड़ी सुपरवाईजर सिलेबस 12 वीं स्‍तर पर आधार होगा। जो 200 अंको का होगा।
  • सीधी भर्ती सुपरवाईजर सिलेबस 2025 : महिला वाल विकास सुपरवाईजर सीधी भर्ती का सिलेबस उच्‍च स्‍तर का है इस भर्ती परीक्षा में स्‍नातक स्‍तर का सिलेबस सामिल किया गया है यह भी 200 अंक का होगा।

इस प्रकार स्‍पष्‍ट होता है कि इस बार जो महिला बाल विकास सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा 2025 में पूर्व से कार्यरत ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रार्थीकता इस स्‍तर पर दी गयी है कि उनका सिलेबस 12 वीं स्‍तर का होगा वही सिधी भर्ती में सामिल होने वेले आवेदकों का स्‍तर स्‍नातक स्‍तर का होगा।

MP Mahila Bal Vikas Supervisor Exam 2025 Syllabus PDF Download Direct Link
Anganvadi Superviser SyllabusDownload Now
Superviser SyllabusDownload Now
Official WebsiteClick Here

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।