MP High Court Recruitment 2023

MP High Court Jabalpur द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर व्‍यवहार न्‍यायाधीश, कनिष्‍ठ खण्‍ड प्रवेश स्‍तर परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया है। MP High Court Recruitment 2023 में कुल 199 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें वर्ष 2022 के पदों की संख्‍या 61 एवं बैकलॉग पदों की संख्‍या 138 है इस प्रकार कुल 199 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 6 दिव्‍यांग अभ्‍यार्थी भी सम्मिलित है। उक्‍त भर्ती परीक्षा में न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता रखने वाले अभ्‍यार्थी अपना आवेदन फार्म दिनांक 17 नवंबर 2023 से 18 दिसंबर 2023 तक जमा कर सकते है।

MP High Court Recruitment 2023 Short Details

मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर द्वारा व्‍यवहार न्‍यायाधीश, कनिष्‍ठ खण्‍ड भर्ती परीक्षा 2023 के माध्‍यम से Civil Judge के 199 पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी कर दिनांक 17 नवबंर 2023 से 18 दिसंबर 2023 तक ऑनलाईन आवेदन फार्म जामा करवाए जा रहे है। MP High Court Recruitment 2023 का आयोजन 14 जनवारी 2024 को की जाएगी।  

MP High Court Recruitment 2023 Important Date

Online Registration Start17  Nov 2023
Online Registration End18 Dec 2023
Fee Payment Last Date18 Dec 2023
FeeGen – 977/-

OBC, ST, SC and Pwh – 577/-

Application Correction Last Date24 Dec 2023
MP High Court Recruitment Exam Date14 Jan 2024
Result Date26 Jan 2024
MP High Court Recruitment 2023 Admit CardBefore Exam

MP High Court Recruitment 2023 Age Limit

IDBI Bank Recruitment 2023 में आवेदक/आवेदिका की आयु की गणना 01/01/2024 से की जाएगी।

  • न्‍यनतम आयु – 21 Year
  • अधिकतम आयु – 35 Year

MP High Court Recruitment 2023 में जबलपुर उच्‍च न्‍यायालय द्वारा नियमानुसार पात्र आवेदकों को आयु संबंधित छूट जी जाएगी। आयु संबंधित छूट के लिए नियमपुस्तिका का अध्‍ययन करें

MP High Court Recruitment 2023 Educational Qualification

  • व्‍यवहार न्‍यायाधीश, कनिष्‍ठ खण्‍ड के लिए न्‍यनतम शैक्षणिक योग्‍यता – भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी विश्‍वविद्यालय से विधि में स्‍नातक होना चाहिए।
  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।

आप अन्‍य शैक्षणिक योग्‍यता के लिए नियम पुस्तिका का अध्‍ययन कर सकते हो। आवेदन फार्म जमा करने से पहले अपनी योग्‍यता आवश्‍यक रूप से जांच ले। यदि आपके द्वारा आवेदन फार्म जामा करते समय न्‍यूनतम शैक्षणिक एवं अन्‍य योग्‍यता धारित नहीं करते है तो आप स्‍वमेव अपात्र हो जाएगें जिसके आप स्‍वयं जिम्‍मेदार रहेगें।

How To Apply MP High Court Recruitment 2023

MP High Court Recruitment 2023 के लिए आवेदन फार्म जमा करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाए ओर निचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें :- 

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप “Online Application Forms/ Admit Cards -Click ” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप अपना नाम, उपनाम, पिता का नाम, ई-मेल आई डी, मोबाईल नंबर एवं अन्‍य जानकारी सही-सही दर्ज करें और जमा करें बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों आईडी पासवर्स रजिस्‍टर्ड मेल आई एवं मोबाईल नबंर पर प्राप्‍त हो जाएगें।
  • प्राप्‍त आईडी पासवर्ड से आप पुन: लॉगिन कर आवेदन फार्म में चाही गयी सभी जानकारी दर्ज करें और अपलोड करने के लिए फोटो, हस्‍ताक्षर व अन्‍य दस्‍तावेज स्‍केन कर ले और अपलोड कर दें।
  • इस प्रकार आप ऑनलाईन आवेदन में चाही गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज कर आवेदन फार्म अंतिम रूप से जमा कर दे।

इस प्रकार आप उक्‍त भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म को जमा कर सकते है। जमा करने के बाद आप ऑनलाईन आवेदन की फीस जमा करें यह फिस आप अपने बैंक अकाउंट नंबर से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं अन्‍य माध्‍यम से जमा कर सकते है। फिस जमा करने से पहले अंतिम रूप से ऑनलाईन आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अच्‍छे से जांच ले।

MP High Court Recruitment 2023

MP High Court Civil Judge Salary

मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर द्वारा व्‍यवहार न्‍यायाधीश कनिष्‍ठ खण्‍ड का वेतनमान (Salary) का निर्धारिण उनकी ग्रेड पे के अनुसार निर्धारित की जाती है।

  • व्‍यवहार न्‍यायाधीश कनिष्‍ठ खण्‍ड (CIVIL JUDGE SALARY)77840 – 136520/- लेवल J-1 

वेतन में समयानुसार शासन द्वारा दिए जाने वाले महगांई भत्‍ते प्रदान किए जाते है।

IDBI Bank Recruitment 2023 Important Date
Apply Online Application FormRegistration
Downloan Full NotificationDownload Now
Join Us Telegram ChannelJoin Now
Visit Official WebsiteClick Here

 

Themes by WordPress