Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u136146829/domains/jobinfo.in.net/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
MP Guest Teacher Vacancy 2024 – JobInfo

MP Guest Teacher Vacancy 2024

मध्‍य प्रदेश स्‍कूली शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ग 1, वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के रिक्‍त पदों पर अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 के आवेदन 01 जुलाई 2024 से आवेदन फार्म भरे जाएगें। आपको बता दे की नवीन सत्र में नवीन पंजीयन हो चुके है। ऐवे आवेदक को नवीन सत्र 2024 में अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 में सामिल होना चाहते है वह स्‍कलों में रिक्‍त पदों के विरूद्ध अपना आवेदन पत्र स्‍कूल प्रभारी को प्रस्‍तुत कर सकते है। MP Guest Teacher Vacancy 2024 के लिए ऐसे आवेदक जो अपना पंजीयन इसी सत्र में किया है उनका कम चांस बता है क्‍योंकि उनका स्‍कोर कार्ड एवं अनुभव नहीं होने से स्‍कोर कार्ड में प्रतिशत बहुत कम होते है।

MP Guest Teacher Vacancy 2024

MP Guest Teacher Vacancy 2024

MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 में आवेदन फार्म 1 जूलाई 2024 से प्रारंभ हो सकते है क्‍योंकि सत्र 2024-25 में सभी स्‍कूलों में कक्षा पूर्ण रूप से 1 जूलाई 2024 से प्रारंभ होगी और स्‍कूल प्रारभ होते ही  MP Guest Teacher Vacancy 2024 के आवेदन फार्म आमंत्रित किए  जाएगें। एक आवश्‍यक बात बता दू कि सत्र 2024-25 में उन्‍हीं आवेदकों को मौका दिया जाएगा जिन्‍होने अपना पंजीयन GFMS Portal पर कराया है। और GFMS Portal पर प्राप्‍त स्‍कोर कार्ड के अधार पर ही अतिथ शिक्षक को स्‍कल का आवंटन किया जाएगा।

एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 (MP Guest Teacher Bharti 2024)

मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा आदिम जाति कल्‍याण विभाग एवं शिक्षा  विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में रिक्‍त शिक्षकों के पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अतिथि शिक्षक के रूप में प्रतिपूर्ति की जा रही है जिससे नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थीयों को किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं हो एवं साथ ही शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार लाया जा सके। अतिथि शिक्षक के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए  जाने हेतु कोई परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है यहां पर केवल स्‍कोर कार्ड के अधार पर ही नियुक्ति की जाती है।

अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी

अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-24 में रिक्‍त पदों के विरूद्ध भर्ती की जा रही है जिसमें संकूल वार रिक्‍त पदों की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है एवं साथ ही संकुल वार अतिथि शिक्षक की जानकारी आप GFMS Portal पर प्राप्‍त कर सकते है। अतिथि शिक्षक वर्ग 2 के रिक्‍त पदों की जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्‍त कर सकते है इसी प्रकार आप अतिथि शिक्षक वर्ग 1 व अतिथि शिक्षक वर्ग 3 की रिक्‍त पदों की जानकारी प्राप्‍त कर सकत हो।

अतिथि शिक्षक पोर्टल (GFMS Portal)

Guest Faculty Managment System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) द्वारा संचालित GFMS Portal पर मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में रिक्‍त पदों पर भर्ती संबंधित सभी प्रकिया एवं अन्‍य जानकारी उपलब्‍ध होती है और इसी पोर्टल के माध्‍यम से अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जाती है। यहां पर हम आपको बता दे कि MP Guest Teacher Vacancy 2024 के रिक्‍त पदों पर भर्ती इसी पोर्टल के माध्‍यम से किया जाता है।

अतिथि शिक्षक हेतु ऑनलाइन एवं निशुल्क सेवाएँ

पहले संकुल प्राचार्य ऑफलाइन किए गए मानदेय भुगतान का पंजीयन पोर्टल पर करेंगे ऑफलाइन मानदेय भुगतान के आधार पर संकुल में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए अनुभव दावा प्रपत्र को पंजीकृत एवं सत्यापित करेंगे|

  • 1. पहले ऑफलाइन मानदेय भुगतान के लिए अतिथि शिक्षक को पंजीकृत करें |2. पंजीकृत करने के पश्चात Claim Form Create करें|3. Claim Form Create होने के साथ ही सत्यापन भी हो जाएगा |
  • 4. eKYC के माध्यम से अपना पंजीयन विवरण जानें यहाँ क्लिक करें

    5. आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति मेंआवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें 

    नोट :- आवेदक ने यदि पूर्व में GFMS पोर्टल में एक से अधिक मोबाईल नंबर से पंजीयन कराया है। किसी एक पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC होने की स्थिति में अन्य पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC नहीं होगी। यदि पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होगया है, तो उक्त प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त करें।

अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान प्रणाली

अतिथि शिक्षक मानदेय  या अतिथि शिक्षक वेतन की बात की जाए तो GFMS Portal पर यह सभी जानकारी देख सकते है। यहां पर आपकों अतिथि शिक्षक मानदेय की रिपोर्ट प्राप्‍त कर सकते हो इसके लिए आपके पास USER ID और पासवर्ड होना आवश्‍यक है।

  • जिला वार जानकारी देखें ⇒ Click Now
  • संकूल वार जानकारी देखें ⇒ Click Now
  • अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें ⇒ Click Now
  • अतिथि शिक्षक मानदेय पर्ची डाउनलोड करें ⇒ Click Now

Themes by WordPress