मध्य प्रदेश स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में MP Guest Facutly Second Counselling 2025 की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। ऐसे अतिथि शिक्षक जिन्होने पहले चरण में हुई काउनसिंलिंग में बैठे थे ओर उनका नंबर नहीं आया है उनके लिए जल्द ही नये पोर्टल education portal 3.0 guest faculty पर काउनसिंलिंग प्रारभ होगी।
education portal 3.0 guest faculty पोर्टल पर जल्ट ही वर्ग 3, वर्ग 2 एवं वर्ग 1 के रिक्त अतिथि शिक्षाकों के पदों पर चयन किए जाने हेतु द्वितीय चरण का प्रारंभ किया जाएगा। और इसके लिए उन सभी अभ्यार्थीयों को मौका दिया जाएगा। रिक्त पदों के विरूद्ध education portal 3.0 guest faculty पर अपडेट जल्द ही किया जाएगा।
MP Guest Facutly Second Counselling 2025
अतिथि शिक्षक द्वितीय चरण काउनसिंलिंग 2025 की प्रक्रिया जल्द ही Education Portal 3.0 mp पर उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रदेश के सभी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में वर्ग 1 वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के रिक्त अतिथि शिक्षकों के पदों पर भर्ती किए जाने हेतु MP Guest Facutly Second Counselling 2025 प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थी के पास पूर्व Education Portal 3.0 mp पर पंजीयन होना आवश्यक है।
MP Guest Facutly Second Counselling 2025 Eligibility
प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3)
- 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा (D.El.Ed) या प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 साल की ग्रेजुएशन (B.L.Ed) की डिग्री होनी चाहिए।
- मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।
- उक्त योग्यता आपके स्कोर को बढ़ती है जिससे आपका चयन होने की प्राथमिकता बढ़ जाती है।
माध्यमिक शिक्षक (वर्ग-2)
- संबंधित विषय में स्नातक (B.A./B.Com/B.Sc) की डिग्री होनी चाहिए।
- D.Ed/B.Ed की डिग्री अनिवार्य है।
- MP TET (वर्ग-2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- उक्त योग्यता आपके स्कोर को बढ़ती है जिससे आपका चयन होने की प्राथमिकता बढ़ जाती है।
उच्च माध्यमिक शिक्षक (वर्ग-1)
- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (M.A./M.Sc./M.Com) की डिग्री होनी चाहिए।
- B.Ed की डिग्री अनिवार्य है।
- MP TET (वर्ग-1) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- उक्त योग्यता आपके स्कोर को बढ़ती है जिससे आपका चयन होने की प्राथमिकता बढ़ जाती है।
अन्य महत्वपूर्ण योग्यताएं और शर्तें:
- आयु सीमा: सामान्यतः 18 से 45 वर्ष होती है, लेकिन आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान होता है।
- अनुभव: नियमित शिक्षक भर्ती में आरक्षण का लाभ पाने के लिए अतिथि शिक्षकों को न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों में और कुल 200 दिनों का अध्यापन अनुभव होना चाहिए।
- पंजीकरण: उम्मीदवार को G.F.M.S. (Guest Faculty Management System) पोर्टल पर पंजीकरण कराना और अपनी प्रोफाइल को सत्यापित करवाना आवश्यक है।
- चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मेरिट लिस्ट के आधार पर होती है।
MP Guest Facutly Second Counselling 2025 Important Link
MP Guest Teacher Login | Login |
Know Your ID | Click Here |
Guest Teacher Vacant Post Details | Click Here |
Official Website | Visit Now |