MP DELED CLC Round 2024 ।। डीएड CLC Round की प्रक्रिया प्रारंभ

RSK MPONLINE Portal पर दिनांक 20 जूलाई 2024 से DELED Admission 2024 के लिए ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन एवं चाइस फिलिंक की प्रक्रिया प्रारभ होगी। इसके लिए जिन आवेदकों ने अपना पंजीयन DELED First Round 2024, DELED Second Round 2024, DELED Third Round 2024 में अपना पंजीयन नहीं कराया है उन सभी आवेदकों के लिए 20 जूलाई 2024 से पंजीयन व चाइस फिलिंग की प्रकिया प्रारभ होगी। rsk mponline portal पर आवेदक अपना पंजीयन करें। जिन आवेदकों ने पूर्व में अपना पंजीयन करा रखा है उन आवेदकों को MP DELED CLC Round 2024 में पंजीयन कराने की कोई आवश्‍यकता नहीं है।

MP DELED CLC Round 2024

MP DELED CLC Round 2024 (डीएड सीएलसी राउण्‍ड 2024) 

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा rsk mponline पर 20 जूलाई 2024 से DELED CLC Round 2024 प्रारभ होगा। ऐसे आवेदक जिनका पहले पंजीयन नहीं हुआ है और वह अपना मन DELED में Admission के लिए बना दिया है उन आवेदकों के लिए यह बहुत ही अच्‍छा मौका है। RSK MPONLINE Portal पर आप सीधे अपना पंजीयन कर सकते हो इसके लिए आप स्‍टेट By स्‍टेप जानकारी भरकर अपना पंजीयन कर सकते हो। पंजीयन करने के बाद ही आप MP DELED CLC Round 2024 में चाइस फिलिंग कर सकते हो। चाइस फिलिंक की प्रक्रिया में आप उन्‍हीं कॉलेजों का चयन करें जिस कॉलेज में आपकों प्रवेश प्राप्‍त करना हो।

MP DELED CLC Round Choice Filling 2024 (डीएड चाइस फिलिंग 2024) 

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा डीएड प्रवेश प्रक्रिया 2024 में सीएलसी राउण्‍ड में ऐसे आवेदक अपना पंजीयन करा सकते है जो डीएड में प्रवेश लेने चाहते है। और नियम के हिसाब से उन्‍हीं को प्रवेश प्रक्रिया में बेठना चाहिए जो प्रवेश लेना चाहते है। क्‍योंकि यदि सीट आवंटन होने के बाद यदि कोई आवेदक प्रवेश प्राप्‍त नहीं करता है तो जो सच में डीएड करना चाहते है उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान है। डीएड में प्रवेश लेने के लिए पंजीयन के निम्‍नलिखित चरण है :-

  • आप सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट RSK MPONLINE पर जाए।
  • वहां पर जाने के बाद आप https://rsk.mponline.gov.in/ की अधिकारीक वेबसाइट खुल जाएगी। खुलने के बाद आप उसमें डीएड कॉउसिलिंग में जाए।
  • डीएड कॉउसिलिंग में जाने के बाद आप का यदि पंजीयन पहले से नहीं है तो अपना पंजीयन करें और यदि आपका पंजीयन पूर्व ही हो चुका हो तो आप चॉइसफिलिंग के सेक्‍सन में जाए।
  • वहां पर जाने के बाद आपके पास आवेदन क्रमांक व जन्‍म दिनांक के द्वारा लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आप निर्धारित कॉलेजों का चयन कर उन कॉलेज में प्रवेश प्राप्‍त कर सकते है।

इस प्रकार आप DELED CLC Round 2024 में बेठ सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के कमेंट सेक्‍सन में जाकर कमेंट कर सकते हो।

MP DELED Allotment Release Date

मध्‍य प्रदेश राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा D.El.Ed. Counselling प्रक्रिया में जिन आवेदकों ने भाग लिया है उन आवेदकों के D.El.Ed. Allotment Release निर्धारित की गयी दिनांक को जारी किए जाएगें। आवेदक अपना MP D.El.Ed. Allotment Release होने के तुरंत बाद अपना सीट आवंटन का स्‍टेटस चेक कर सकते हे। इसके लिए आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना आवश्‍यक है। साथ ही आपके पास Choice Filling में जो भुगतान किया था उस भुगतान की ट्रॉजेक्‍टशन आईडी होना आवश्‍यक होता है।

MP D.El.Ed. Allotment Check Now
rsk mponline Portal https://rsk.mponline.gov.in/
Join Whatsapp Group Join Now
MP DELED CLC Round 2024 20 July 2024
राज्‍य सिक्षा केन्‍द्र की अधिकारीक वेबसाइट rsk.gov.in
MP D.El.Ed. Admission चरण की पुरी जानकारी देखें। Click Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top