JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

MP Bhoj University Guest Faculty Recruitment 2025

मध्‍य प्रदेश भोज (मुक्‍त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा भोज विश्‍वविद्यालय कोलार रोड़ भोपाल में में बी.एड. (सामान्य) विभाग में MP Bhoj University Guest Faculty Recruitment 2025 के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। यहां पर बि.एड. संकाय में अध्‍ययनरत छात्रों को पढ़ाया जाने के लिए अतिथि शिक्षक के पद पर भर्ती किए जाने हेतु दिनांक 31-01-2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

MP Bhoj University Guest Faculty Recruitment 2025

MP Bhoj University Guest Faculty Recruitment 2025

भोज (मुक्‍त) विश्‍वविद्यालयों भोपाल में बी.एड. संकाय के विद्यार्थीयों को पढ़ाने के लिए MP Bhoj Open University Guest Teacher के पद पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें विभिन्‍न विषय के अतिथि शिक्षक आमंत्रित किए गए है। पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र भोज विश्‍वविद्यालय भोपाल के कार्यालय में दिनांक 31-01-2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये हैं। कार्य की आवश्यकता तथा संबंधित अतिथि शिक्षक का कार्य एवं आचरण अच्छा होने की स्थिति में आमंत्रण का नवीनीकरण किया जा सकेगा। इच्छुक एवं अर्हताधारी उम्मीदवारों से आवेदन के साथ शैक्षणिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव के समस्त अर्हतादायी दस्तावेजों की छायाप्रति को संलग्न कर दिनांक 31.01.2025 तक मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में प्रेषित करना अनिवार्य होगा।

MP Bhoj University Guest Faculty Post Details 

विषय रिक्‍त पदों की संख्‍या
हिन्‍दी 01
अग्रेंजी 01
विज्ञान 02
गणित 02
सामाजिक विज्ञान 02

 

MP Bhoj Guest Teacher Eligibility

मध्‍य प्रदेश भोज ऑपन यूनिर्वसिटी अतिथि शिक्षक के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता रखने वाले आवेदन कर सकते है। MP Bhoj University Guest Faculty Recruitment 2025 के लिए निम्‍नलिखित शैक्षणिक योग्‍यता है:-

  • कक्षा 10 वीं किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से उत्‍तीर्ण होना चाहिए।
  • कक्षा 12 वीं किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से उत्‍तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी भी संकाय में मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक होना अनिवार्य है।
  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नाकोत्‍तर होना चाहिए।
  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से एम.एड. उततीर्ण होना चाहिए।
  • रिक्‍त अतिथि शिक्षक विषय के लिए आवेदक उस विषय से सभी उपधी धारक होना चाहिए।

नोट:- अतिथि शिक्षक के लिए आप शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अन्‍य जानकारी के लिए आप सीधे भोज मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में कोलार रोड भोपाल विजिट कर भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।

भोज मुक्‍त विश्‍वविद्यालय अतिथि शिक्षक सेलरी MP Bhoj Open University Guest Teacher Salary

Bhoj Guest Teacher Salary के संबंध में पुरी जानकारी हम आपकों उपलब्‍ध कराएगें। जिससे आप भोज अतिथि शिक्षक की सेलरी के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराएगें। भोज अतिथि शिक्षक सेलरी निम्‍ननुसार है:-

  • 2000/- प्रति दिन
  • 50000/- प्रति माह दिया जाएगा। यह अधिकतम वेतन होगा।
भोज अतिथि शिक्षक नियुक्‍त प्रक्रिया 2025 

भोपाल, दिनांक 26 जून 2018 में दिये गये प्रावधानों एवं साक्षात्कार के माध्यम से भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के नियम निर्देशों के अनुसार होगा। सेवानिवृत्त शिक्षकों को साक्षात्कार से छूट रहेगी। शैक्षणिक अर्हता, पद संख्या (आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय) एवं मानदेय आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट mpbou.edu.in का अवलोकन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top