महाराजा छत्रसाल बूंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। MCBU Chhatarpur Recruitment 2025 के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर के अलग – अलग विषय के कुल 40 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। भर्ती प्रक्रिया में सामिल होने वाले आवेदक अपना आवेदन फार्म दिनांक 11 Feb 2025 तक शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से समक्ष में उपस्थित होकर या पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है।
MCBU Chhatarpur Recruitment 2025
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर म0प्र0 में जैव – प्रौद्योगिकी, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, भू-गर्भशास्त्र, गणित, सूक्ष्म जीवविज्ञान, भौतिकशास्त्र, समाजशास्त्र के सहायक प्राध्यापक के 40 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है। आवेदक जो Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखते है वह अपना आवेदन फार्म दिनांक 11-02-2025 तक शाम 5 बजे तक जमा कर सकते है।
MCBU Chhatarpur Recruitment 2025 Post Details
विषय | रिक्त पदों की संख्या |
प्रौद्योगिकी सहायक प्राध्यापक | 04 |
वनस्पतिशास्त्र सहायक प्राध्यापक | 04 |
रसायनशास्त्र सहायक प्राध्यापक | 04 |
वाणिज्य सहायक प्राध्यापक | 04 |
भू-गर्भशास्त्र सहायक प्राध्यापक | 04 |
गणित सहायक प्राध्यापक | 04 |
सूक्ष्म जीवविज्ञान सहायक प्राध्यापक | 04 |
भौतिकशास्त्र सहायक प्राध्यापक | 04 |
समाजशास्त्र सहायक प्राध्यापक | 04 |
कुल पदों की संख्या | 40 |
MCBU Chhatarpur Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर (Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Recruitment 2025) में सहायक प्राध्यापक के विषयवार कुल 40 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है। ऐसे आवेदक जो अपना आवेदन फार्म इस भर्ती में डालना चाहते है वह अपना आवेदन इस प्रकार से जमा कर सकते है:-
- कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री की अंकसूची।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर डिग्री की अंकसूची।
- NET/SLET/SET परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, या अन्य पहचान पत्र।
- मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए निवास प्रमाणपत्र।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाणपत्र।
- यदि आवेदक के पास शिक्षण या संबंधित क्षेत्र में अनुभव है, तो उसके प्रमाणपत्र।
- पासपोर्ट साईज फोटो।
- यदि कोई अन्य विशेष योग्यता या प्रमाणपत्र है, तो उसकी प्रतियां।
उक्त दस्तावेजों का एक सेट तैयार कर आवेदक उन्हे सेल्फ अटेस्टेड कर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन फार्म सीधे जमा कर सकते है इसके लिए आपकों विश्वविद्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें।
- Postal Address : कुलसचिव, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर पिनकोड – 471001
MCBU Chhatarpur Recruitment 2025 Fee
MCBU Chhatarpur Recruitment 2025 आवेदन के लिये शुल्क रु 2000/- (अनारक्षित) तथा राशि रू 1000/- (आरक्षित वर्ग यथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/दिव्यांगजन) की शुल्क निर्धारित है, यह राशि वापसी योग्य नही होगी। विश्वविद्यालय के इंडियन बैंक की छतरपुर शाखा के खाता क्रमांक 50288083792, आईएफएससी कोड IDIB000C579 (पाँचवां, छठवा, सातवां संक्षेपाक्षर शून्य है). कुलसचिव, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर के खाते में ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं तथा इसकी छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है अथवा कुलसचिव महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर के नाम देय डिमांड ड्राफ्ट से भी जमा की जा सकती है डिमाड ड्राफ्ट की मूल प्रति आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना अनिवार्य है।
- अनारक्षित वर्ग (GEN) : 2000/- Rs.
- आरक्षित वर्ग (SC, SC, OBC, EWS, PW) : 1000/- Rs.
MCBU Chhatarpur Recruitment 2025 Application Form Download
Application Form | Download |
Notification | Download |
Official Website | Visit Now |