Kho Kho Word Cup 2025 Final

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

Kho Kho Word Cup 2025 Final में भारतीय टीम ने नेपाल को 54-36 के अंतर से मात देकर KHO KHO WOLD CUP 2025 अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम टॉस जीतने के बाद डिफेंस करने का फैसला लिया। भारत की टीम ने बहुत ही दमदार शुरुआत की और पहले टर्न में 26 अंक प्राप्त किए। वही नेपाल ने 2 टर्न में अटैक करते हुए 18 पॉइंट अपने नाम कर लिए। इस प्रकार पहले राउंड में भारतीय टीम ने 8 पॉइंट की बढ़त हासिल कर आगे रही। दूसरे राउंड में भारतीय टीम ने अटैक करते हुए 54 पॉइंट बनाया और अपना फाइनल स्कोर खड़ा किया।

Kho Kho Word Cup 2025 Final

को को वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के मुकाबले मैं मध्य प्रदेश की ओर से एक मात्रा खिलाड़ी श्री सचिन भार्गव द्वारा शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को सफलता दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। और पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया।

 

देवास जिले की उदयनगर तहसील के गांव कटूकिया के आदिवासी किसान के बेटे सचिन भार्गो का चयन 13 जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली में होने वाले खो खो वर्ल्ड कप 2025 में अपनी जगह बनाकर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। सचिन पूरे मप्र से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

दिल्ली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय शिविर में प्रदर्शन के आधार पर सचिन का चयन किया गया है। इस शिविर में पूरे देश के करीब 60 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे थे। सचिन के कोच प्रवीण सांगते ने बताया सचिन ने 9 साल की उम्र में देवास में पढ़ाई करते हुए खो-खो का अभ्यास शुरू कर दिया था, उसे खेलते हुए करीब 16 साल हो गए हैं। ओर इसी परिश्रम के दम पर आज वे इस मुकाम पर पहुंचे है।

 

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।