Junior Hindi Translator Recruitment 2023

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

एसएससी द्वारा Junior Hindi Translator Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। ऐसे आवेदक जो उक्‍त भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है और भर्ती परीक्षा के लिए न्‍यूनतम शैक्षणिक यौग्‍यता रखते है वह 12 अगस्‍त 2023 से अपना ऑनलाईन आवेदन फार्म SSCONLINE  के माध्‍यम से जमा कर सकते है। एसएससी द्वारा लगभग 300 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए है। आवेदक अपना आवेदन फार्म 12 सितबंतर 2023 तक जमा कर सकते है।

Junior Hindi Translator Recruitment 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के लगभग 300 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अपनी अधिकारीक वेबसाइट www.ssc.nic.in  पर आपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है। आवेदक अपना रजिस्‍ट्रेशन फार्म 22 अगस्‍त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक जमा कर सकते है।

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023
संस्‍था का नामकर्मचारी चयन आयोग
पद का नामJunior Hindi Translator
पदों की संख्‍या307
परीक्षा दिनांक16 अक्‍टूबर 2023
एसएससी अधिकारीक वेबसाइटwww.ssc.nic.in

आयु सीमा:- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के लिए न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा में छूट एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना में विस्‍तृत जानकारी दी गयी है। आयु सीमा में छूट केवाल आरक्षित वर्ग के आवेदकों को शासन द्वारा दिए गए नियमानुसार ही दी जाएगी।

Junior Hindi Translator Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

एसएससी जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर के पद पर चयन के लिए चयन प्रकिया 2 चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जो टियर 1 होगी और दूसरी परीक्षा टीयर 2 होगी पहले चरण की परीक्षा में पास होने पर ही टीयर 2 की परीक्षा के लिए पात्र ना जाएगा। टीयर 2 में पास होने के बाद दस्‍तावेज सत्‍यापन की प्रकिया होगी और दस्‍तावेज सत्‍यापन के बाद सही दस्‍तावेज होने पर आवेदका को अंतिम रूप से चयन कर पद ग्रहण करने के लिए कार्यस्‍थल पर उपस्थिति हेतु आदेश जारी किया जाएगा। इस प्रकार Junior Hindi Translator Recruitment 2023 की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Junior Hindi Translator Recruitment 2023

Junior Hindi Translator Online Application FormApply Now
Junior Hindi Translator Rule Book Download Now
Join Us Telegra ChannelJoin Now
SSC Official Websitewww.ssc.nic.in

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।