Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the acf domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u136146829/domains/jobinfo.in.net/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024 – JobInfo

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024

Jawahar Novodaya Vidyalaya कक्षा 6 टी में प्रवेश के लिए JNVS द्वारा अपनी अधिकारी वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्‍यम से Online Application Form जमा करवाए जा रहे है। Jawahar Navodaya Vidyalaya सत्र 2024-25 में Class 6th में जो पालक अपने बच्‍चों को प्रवेश दिलाना चाहते है वह अपने बच्‍चे का ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक 10/08/2023 तक जमा कर सकते है। जवाहर नवोदय विद्यालय के ऑनलाइन आवेदन फार्म में एक प्रारूप अपलोड किया जाता है जिसे पालक को छात्र/छात्रा जिस विद्यालय में अध्‍ययनरत है उस विद्यालय के प्राचाय/हेडमास्‍टर से फरवाए। आप सीधें Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024 का प्रारूप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।

इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम सबसे बड़ी जानकारी यह देना चाह रहे है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024 पहले ही Start कर दिए गए है। हर वर्ष यह फार्म अक्‍टूबर या नवंबर में प्रारंभ होते है लेकिन इस बार समिति द्वारा यह आवेदन बहुत ही पहले प्ररंभ कर दिए गए है।  हम आपकों यह बता दे की यह ONLINE APPLICATION फार्म सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए है न कि सत्र 2023-24 के लिए।

Navodaya Entrance Exam 2023 Class 6 Full Details

संगठन का नामनवोदय विद्यालय समिति
प्रवेश परीक्षा का नामजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6th
शैक्षणिक सत्रसत्र 2024-25
आवेदन करने की अंतिम दिनांक10/08/2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांक
परीक्षा दिनांक
रिजल्‍ट जारी दिनांक

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2024 Age Limit (जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयु सीमा) 

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form कक्षा 6 के लिए आवेदक की आयु की बात की जाए तो आवेदक की जन्‍म दिनांक 01/05/2012 से 30/04/2014 तक के बची होना चाहिए। यदि आवेदक की उक्‍त दिनांक के पूर्व या बाद में हो तो आवेदक का आवेदन पत्र स्‍वत: निरस्‍त माना जावेगा। आयु संबंधित छूट की बात की जाए जो आवेदक को शासन द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में नियमानुसार राहत दी जावेगी।

नोट:- आवेदक को और अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा जारी नियम पुस्तिका को पढ़ लेना चाहिए।

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA ADMISSION FORM 2024

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024 Eligibility Details (जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए न्‍यूनम शैक्षणिक योग्‍यता)

Jawahar Navodaya Vidyalaya में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदक के पास निम्‍नलिखित योग्‍यता होना चाहिए-

  • आवेदक कक्षा 5 वीं मान्‍यता पात्र किसी भी विद्यालय से उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक उसी जिले का होना चाहिए जहां वह Jawahar Novodaya Vidyalaya में प्रवेश लेना चाहता है।
  • आरक्षित वर्ग के आवेदक के पास Cast Certificate होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक समिति जारी नियम पुस्तिका का अवलोकन करें उसके बाद ही अपना आवेदन फार्म जमा करें।

How to apply for Jawahar Novodaya Vidyalaya selection test?

Jawahar Novodaya Vidyalaya में प्रवेश के लिए छात्र/छात्रा को निचे दिए गए निम्‍नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा जिससे आप अपना आवेदन फार्म बिना किसी गलती के ऑनलाइन जमा कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको “एडमिशन” या “ऑनलाइन आवेदन” जैसा लिंक ढूंढना होगा। आप इसे चुनकर उस पर क्लिक करें।
  • अब, आपको आवेदन पत्र में अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, जाति, आदि भरनी होगी।
  • उसके बाद माता-पिता की जानकारी भी प्रदान करनी होगी, जैसे उनका नाम, व्‍यवसाय, आदि।
  • जब आप यह सभी जानकारी भर लें, तो आपको आवेदन फॉर्म के साथ आपके फोटो और दस्तावेज़ (जैसे कि जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछले विद्यालय के प्रमाण पत्र आदि) की कॉपी अटैच करनी होगी।
  • आवेदक का आवेदन फार्म अंतिम रूप से जमा करने से पहले उसमें आवेदक का नाम, जन्‍म दिनांक, पिता का नाम, माता का नाम आदि महत्‍वपूर्ण जानकारी जांच लें उसके बाद फाइनल रूप से जमा करें।
  • अधिकृत वेबसाइट पर निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन जमा करने के बाद, आपको प्रवेश परीक्षा दिनांक और समय के बारे में सूचित किया जाएगा।
  • आपको अपने प्रवेश परीक्षा तिथि और समय पर उपस्थित होना चाहिए, साथ ही आवश्यकता अनुसार आवेदन फॉर्म में निर्दिष्ट सभी दस्तावेजों को ले जाना चाहिए।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Pettern 2024
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का पेटर्न इस प्रकार रहेगा जिसमें तीन भाग होगें।

इस प्रकार आप उपर दिए गए चरणों का अनुसरण करके Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024 आसानी से जमा कर सकते हो।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2024 Related Important Date and Link
DetailImportant Link and Date
Click here for Class VI Registration 2024Apply Now  ।  Print Application Form
छात्र/छात्र का आवेदन फार्म का प्रारूप डाउनलोड करें।डाउनलोड
जवाहर नवोदय विद्यालय नियम पुस्तिका डाउनलोड करेंडाउनलोड
आवेदन फार्म भरने की अंतिम दिनांक10-08-2023
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारीक वेबसाइटwww.navodaya.gov.in
FAQs

Themes by WordPress