ITI Training Officer Recruitment 2024 ।। ITI TO भर्ती 2024 ऑनलाईन आवेदन फार्म

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्‍डल  (MPESB) द्वारा नई भर्ती ITI TO Vacancy 2024 MP जारी कर दिया गया है। चयन मण्‍डल द्वारा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रौजगार विभाग में लगभग 450 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अधिकारीक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे अभ्‍यार्थी जो प्रदेश के शासकीय ITI में शिक्षक रूप में कार्य करना चाहते है वह अपना आवेदन MPONLIE PORTAl पर निर्धारित दिनांक तक जमा कर सकते है।

ITI TO Vacancy 2024 MP के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म दिनांक 09 अगस्‍त 2024 से 23 अगस्‍ता 2024 तक MPONLINE Portal पर जमा कर सकते है। आईटीआई टीओ भर्ती 2024 की पुरी जानकारी के लिए विज्ञापन डाउनलोड कर सकते है जिसकी लिंक निचे दी गयी है।

ITI TO Vacancy 2024 MP (आइटीआइ टीओ भर्ती 2024 एमपी) 

कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रदेश की सभी ITI में सभी ट्रेडों के रिक्‍त TO के कुल 450 रिक्‍त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाईन आवेदन फार्म जमा करवाए जो रह है। ऐसे आवेदक जो नियम पुस्तिका के अनुसार न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता रखते है वह अपना आवेदन फार्म 09 अगस्‍त 2024 से MPONLINE के माध्‍यम से जमा कर सकते है यदि अभ्‍यार्थी अपना आवेदन फार्म स्‍वयं जमा करना चाहते है वह अपना आवेदन फार्म स्‍वयं भी जमा कर सकता है।

MP ITI Training Officer Vacancy 2024 (मध्‍य प्रदेश आईटीआई प्रशिक्षक अधिकारी भर्ती 2024) 

ITI TO Vacancy 2024 MP 

ITI में विभिन्‍न ट्रेडो के रिक्‍त Training Officer पदों पर भर्ती किए जाने हेतु

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।