JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

India Post GDS Recruitment 2023

भारतीय डाक विभाग द्वारा अपने सभी डाक सर्कल में India Post GDS Recruitment 2023 के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्‍ट मास्‍टर (BPM/सहायक शाखा पोस्‍ट मास्‍टर (ABPM)/डाक सेवक के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। उक्‍त पदों के लिए पात्र उम्‍मीद्वार दिनांक 03/08/2023 से 23/08/2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है।

India Post GDS Recruitment 2023 Short Details 

भारतीय डाक विभाग ने सभी डाक सर्कल में रिक्‍त ग्रामीण डाक सेवक व अन्‍य समकक्ष पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन भरवाए जाने हेतु लिंक उपलब्‍ध करा दी गयी है। आवेदक जो उक्‍त भर्ती कि लिए न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता रखते है वह अंतिम दिनांक के पूर्व अपना आवेदन फार्म जामा करना सुनिश्चित करें।

India Post GDS Recruitment 2023

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन फार्म (India Post GDS Online Form)

भारतीय पोस्‍ट ऑफिस में रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होगी।

  • Registration
  • Apply Online
  • Fee Payment

इस प्रकार आप India Post GDS Online Form स्‍टेप बाई स्‍टेप जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हो।  पहले चरण में आप आवेदक से संबंधित पुरी जानकारी भरेगें उकसे बाद आपकों यूजर नेम व पासवर्ड प्राप्‍त होगा। आप इस यूजर नेम और पासवर्ड के बाद आप www.indiapost.gov.in login कर आवेदन की अगली स्‍टेप कम्‍पलीट करें।

India Post GDS Recruitment 2023 Eligibility Criteria (ग्रामीण डाक सेवक के लिए न्‍यूनतम शैक्षणिक यौग्‍यता)

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के लिए न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता निम्‍नलिखित है :-

  • हाई स्‍कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10 वीं) या समकक्ष होना चाहिए।
  • आवेदक को स्‍थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवार को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार छूट दी जाएगी।

India Post GDS Recruitment 2023 महत्‍वपूर्ण जानकारी

बोर्ड का नाम भारतीय डाक
विभाग डाक विभाग
कुल पद 30041
ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभ दिनांक 03 अगस्‍त 2023
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम दिनांक 23 अगस्‍त 2023
आवेदन शुल्‍क 100
अधिकारीक वेबसाइट indiapostgdsonline
India Post GDS Recruitment 2023 Salary Per Month

भारतीय डाक विभाग द्वारा अपने 23 सर्कल में रिक्‍त BPM, ABPM/Dak Sevak के पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन भरवाए जाएगें। विभाग द्वारा BPM, ABPM/Dak Sevak के रिक्‍त पद के लिए निम्‍नानुसार वेतन दिया जाएगा।

BPM Salary – 12000 – 29380/-

ABPM/Dak Sevak – 10000 – 24470/-

India Post GDS Recruitment 2023 Important Link
India Post GDS Online Form 2023 Registration
Online Application Click Here
Payment Fee Click Here
Check Application Status Check Status
Home Page Visit Now
FAQs – India Post GDS Recruitment 2023

प्रश्‍न :- क्या 2023 में जीडीएस भर्ती होगी?

उत्‍तर :- हॉं! भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ऑनलाईन दिनांक 03 अगस्‍त 2023 से 23 अगस्‍त 2023 तक भरवाए जाएगें।

प्रश्‍न :- क्या जीडीएस हर साल भर्ती करता है?

उत्‍तर :- भारतीय डाक विभाग द्वारा हर वर्ष ग्रामीण डाक सेवक के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाती है।

प्रश्‍न :- जीडीएस सैलरी कैसे बढ़ाता है?

उत्‍तर :- ग्रामीण डाक सेवक की सेलरी लगभग 10000 – 24000/- तक होती है। विभाग द्वारा समय समय पर उच्‍च पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ग्रामीण डाक सेवकों को मौका दिया जाता है और परीक्षा में पास डाक सेवकों की सेलरी बड़कर लगभग 45000 तक बड़ जाती है।

प्रश्‍न :- जीडीएस का सबसे ज्यादा वेतन कितना है?

उत्‍तर :- भारतीय ग्रामीण डाक सेवक का न्‍यूनतम वेतन 10000/- प्रतिमाह एवं अधिकतम वेतन 24470/- तक होता है।

प्रश्‍न :- जीडीएस के लिए कितने घंटे काम करते हैं?

उत्‍तर:- ग्रामीण डाक सेवक प्रत्‍येक दिन लगभग 4 से 5 घण्‍टे काम करते है।

प्रश्‍न :- जीडीएस के लिए कितना प्रतिशत चाहिए?

उत्‍तर:- ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने से पहले यह जांच ले कि उसके कक्षा 10वीं में कम से कम 70 प्रतिशत होना आवश्‍यक है क्‍योंकि 70 प्रतिशत से अधिक होने पर छात्र/छात्रा के चयन होने की संभावना बढ़ जाता है। यदि आवेदक के 85 प्रतिशत या इससे अधिक कक्षा 10वीं में हो तो उसका चयन होना तय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top