इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोलेन सिलेक्टसन (IBPS) द्वारा ibps clerk result अपनी अधिकारीक वेबसाइट www.ibps.in पर दिनांक 18 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है। ऐसे परीक्षार्थी जो IBPS Clerk Recruitmetn 2023 Exam में सामिल हुए थे वह अपना ibps clerk prelims result with Score Card के साथ देख सकते है।

IBPS Clerk Recruitmetn 2023 के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोलेन सिलेक्टसन (IBPS) द्वारा ऑलनाईन आवेदन दिनांक 01 जूलाई 2023 से 28 जूलाई 2023 तक फार्म जमा करवाए गए थे। जिन आवेदकों ने IBPS Clerk Recruitmetn 2023 में अपना फार्म भरा था उन परीक्षार्थीयों की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में किया गया था।
IBPS Clerk Prelims Score Card 2023 Download Link (आईबीपीएस क्लर्क स्कोर कार्ड 2023)
IBPS RRB Clerk Recruitment 2023 के लिए आवेदन किए गए परीक्षार्थीयों की परीक्षा का आयोजन देश के सभी प्रदेशों में अलग – अलग परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। IBPS Clerk Exam में लाखों की संख्या में आवेदन भरे गए थे जिसकी परीक्षा दिनांक 26, 27 अगस्त 2023 एवं 2 सितंबर 2023 को आयोजित की गयी थी। IBPS Clerk Prelims Score Card 2023 दिनांक 18 सितंबर 2023 को अपनी अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया गया। परीक्षा में सामिल सभी परीक्षार्थी IBPS की अधिकारीक वेबासाइट पर जाकर अपना IBPS Clerk Prelims Score Card डाउनलोड कर सकते है।
IBPS RRB Clerk Vacancy Short Details (आईबीपीए आरआरबी क्लर्क भर्ती संबंधित संक्षिप्त विवरण)
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 में सामिल सभी परीक्षार्थीयों का ibps rrb clerk result 2023 Out कर दिया गया है। परीक्षा में सामिल सभी परीक्षार्थी अपना स्कोर कार्ड जारी किया जा चुका है। हम आपकों निचे टेबल के माध्यम से भर्ती के संबंध में संक्षितप्त विवरण दे रहै है जिसका गहनता से अध्ययन करें।
परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था | इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोलेन सिलेक्टसन (IBPS) |
परीक्षा का नाम |
IBPS Clerk Prelims Exam 2023 |
पद का नाम | RRB Clerk (लिपिक वर्ग) |
IBPS Clerk Prelims Score Cardf जारी दिनांक | 18 सितंबर 2023 |
IBPS Clerk Prelims Result जारी दिनांक | 14 सितंबर 2023 |
अधिकारीक वेबसाइट | www.ibps.in |
IBPS Clerk Cut Off (आईबीपीएस क्लर्क कट ऑफ नबंर)
IBPS Clerk Prelims Exam 2023 में सामिल सभी परीक्षार्थीयों का स्कोर कार्ड 18 सितंबर 2023 को IBPS ने अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षार्थी अधिकारीक वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते है। IBPS Clerk Cut Off 2023 अधिकारीक वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है किन्तु आप अपना स्कोर कार्ड एक बार जरूर डाउनलोड करें ताकि यदि आपके द्वारा प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली गयी हो तो आप मुख्य परीक्षा की तैयारी समय रहते कर सकते है।
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2023 कैसे देखें?
IBPS Clerk Prelims Exam में सामिल सभी आवेदक अपना स्कोर कार्ड बहुत ही आसानी से देख सकते है। क्योंकि आप हमसे जुडे हो और जा हमसे जुड़ जाता है हम उन्हे स्कोर कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करने देखें।
IBPS Clerk Prelims Result 2023 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसार करें :-
- माबाईल या कम्प्यूटर/लेपटॉप या अन्य डिवाइस के वेब ब्राउजर में जाए और गूगल टाइप करें।
- गूगल टाइप करने के बाद आप उसमें ‘IBPS’ Type करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपकों प्राप्त रिजल्ट में से आईबीपीएस की अधिकारीक वेबसाइट www.ibps.in पर क्लिक करें।
- क्ल्कि करने के बाद आपको www.ibps.in का होम पेज ऑपन हो जाएगा जिसमें आप रनिंग टेक्ट में जाए और Common Recruitment Process for Recruitment of Clerks in Participating Banks (CRP CLERKS-XIII) पर क्लिक करें।
- क्ल्कि करने के बाद आपकों ibps rrb clerk prelims result 2023 देखने के लिए आवेदन क्रमांक/रोल नंबर एवं पासवर्ड के साथ केप्चा दर्ज करना होगा। उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आपकों आपका स्कोर कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
IBPS Clerk Score Card Download Now | डाउनलोड करें |
IBPS Clerk Score Card Download Start Date | 18 Sep 2023 |
IBPS Clerk Score Card Download End Date | 07 Oct 2023 |
IBPS Official Website | www.ibps.in |