IBPS Clerk Admit Card 2023 Direct Link

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा बड़ी खबर जारी कर IBPS Clerk Admit Card 2023 Direct Link अपनी अधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। आवेदक अपना प्रवेश पत्र सीधे अधिकारीक वेबसाइट से या फिर हमारी वेबसाटर पर दी गयी लिंक के माध्‍यम से डाउनलोड कर सकते है।

IBPS Clerk Admit Card 2023 Direct Link

सभी आवेदक जो क्‍लर्क की भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म जमा किया है वह आपना प्रवेश पत्र Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की अधिकारीक वेबसाइट पर अपना पंजीयन क्रमांक और पासवर्ड के द्वारा डाउनलोड कर सकता है। IBPS Clerk Recruitmetn 2023 के माध्‍यम से Clerk के कुल 4545 पदों पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन फार्म भरवाए गए है। 

IBPS Clerk Admit Card 2023 Direct Link 

IBPS Clerk के कुल 4545 रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु ली जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 26 अगस्‍त 2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 02 सितंबर 2023 तक ली जावेगी। प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी आवेदकों के IBPS Clerk Admit Card 2023 Direct Link अधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। आवेदक अपना प्रवेश पत्र सीधे डाउनलोड कर सकते है। 

IBPS Clerk Recruitment 2023 Short Details

संस्‍था का नामInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद नामलिपिक संवर्ग (Clerk)
पदों की संख्‍या4545 पद
वेतनकेन्‍द्र सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के नियमानुसार।
अधिकारीक वेबसाइटwww.ibps.in

IBPS Clerk Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें?

IBPS Clerk की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र निम्‍नलिखित चरणों का अनुसार कर डाउनलोड कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप हमारी अधिकारीक वेबसाइट पर जाए और IBPS Clerk Admit Card 2023 Direct Link पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपकों आर्टिकल के अंत में प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक उपलब्‍ध करायी जाएगी।
  • उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकों प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदन क्रमांक और पासवर्ड दर्ज करने को कहेगा।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आप संबमिट बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपकों आपका प्रवेश पत्र प्राप्‍त हो जाएगा।
  • प्राप्‍त प्रवेश पत्र में आवेदक परीक्षा दिनांक व परीक्षा केन्‍द्र को ध्‍यानपूर्वक देखें जिससे आपकों परीक्षा केन्‍द्र व परीक्षा दिनांक कों परीक्षा में सम्मिलित होना है।

IBPS Clerk Admit Card 2023 Important Link

IBPS Clerk Admit Cardडाउनलेाड करें।
Online Application Click Here
IBPS Clerk Rule Book डाउनलेाड करें।
Join Us Telegram ChannelJoin Now
Official Websitewww.ibps.in
FAQs :- IBPS Clerk Admit Card 2023

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।