JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 Direct Link

मध्‍य प्रदेश आदिम जाति कल्‍याण विभाग भोपाल द्वारा प्रदेश भर के सभी विशिष्टि आवासीय विद्यालय में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की गयी थी। जो ऐसे छात्र/छत्रा जो परीक्षा में सम्मिलित हुए है उन परीक्षार्थीयों का परीक्षा परिणाम रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। छात्र/छात्रा अपना Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2024 देखने के लिए वह आपने आवेदन क्रमांक एवं जन्‍म दिनांक के द्वारा MPSARAS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परीणाम के साथ – साथ आवंटित विद्यालय देख सकते है। 

प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (जैसे – एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों) में शैक्षणिक सत्र 2024 की कक्षा 6वीं में लेने के संबंध में अधिक जानकारी https://www.tribal.mp.gov.in से प्राप्‍त कर सकते हैं। यह विशिष्ट आवासीय विद्यालय जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित हैं।

Gyanodaya Vidyalaya Admission 2024 प्रवेश प्रक्रिया 

जनजाति कार्य विभाग मध्‍य प्रदेश भोपाल द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों सत्र 2024में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा जनवरी 2023 को ली गयी थी। परीक्षा में सम्मिलित समस्‍त छात्र/छात्राओं का प्रथम चरण में स्‍कूल का आवंटन किया जा चुका है जिसे आप Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2023 या MPSARAS पर देख सकते हो।

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालयों सत्र 2023-24  में प्रवेश के लिए परीक्षार्थी को स्‍कूल का आंवटन उसके प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर दिया जावेगा। यदि प्रथम चरण में छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन नहीं हुआ है तो उसे दूसरे चरण के रिजल्‍ट की प्रतीक्षा करना आवश्‍यक है। यदि छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन हो जाता है तो प्रवेश के लिए उसके पास स्‍कूल से कॉल या जनजाति विभाग से एसएमएस प्राप्‍त होगा। आवंटित स्‍कूल में छात्र/छात्रा संपर्क जरूर करें ताकि प्रवेश प्रक्रिया के बारे में पता चल सके। 

Gyanodaya Vidyalaya Admission 2024 Required Documents 

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिजल्ट 2024 या MPSARAS पर छात्र/छात्रा का परीक्षा परिणाम देखने के बाद यदि छात्र/छात्रा को स्‍कूल का आंवटन हो जाता है तो प्रवेश के लिए उनके पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज होना आवश्‍यक है:-

  • छात्र/छात्रा का प्रवेश पत्र।
  • छात्र/छात्रा का आधार कार्ड।
  • छात्र/छात्रा की समग्र आई डी।
  • छात्र/छात्रा का जाति प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड एवं समग्र आई डी लिंक हो।
  • छात्र/छात्रा का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  • छात्र/छात्रा का आय प्रमाण पत्र।
  • छात्र/छात्रा का कक्षा 5 वीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्‍त होना चाहिए।
  • छात्र/छात्रा का MPTAAS Portal पर पंजीयन होना आवश्‍यक है।
  • छात्र/छात्रा का पासपोर्ट साईज के फोटो एवं पालक के पासपोर्ट साइज के फोटों।

उपरोक्‍त दिए गए दस्‍तावेज के अलावा स्‍कूल में चाहेगए अन्‍य दस्‍तावेज भी लग सकते है इसलिए जैसे ही परीक्षार्थी को स्‍कूल आवंटित हो जाती है वह चयनित विद्यालय में  संपर्क पर प्रवेश संबधित सभी दस्‍तावेज की जानकारी प्राप्‍त कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ले।

Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 Important Links

Gyanodaya Vidyalaya Result

रिजल्‍द देखें
MPTAAS Official Website MPTAAS
MPTAAS Profile Regitrastion Apply Now Regitrastion
MPTAAS Profile Forget Password Click Now
MPSARAS MPSARAS
Gyanodaya Vidyalaya Result 2024 FAQs

प्रश्‍न:- ज्ञानोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे चेक करें?

उत्‍तर:- ज्ञानोदय विद्यालय का रिजल्‍ट चैक करने के लिए आप अधिकारीक वेबसाइट MPSARAS पर जाकर देख सकते हो। आप सभी हमारे द्वारा उपब्‍ध करायी गयी लिंक पर क्लिक के भी रिजल्‍ट देख सकते हो।

प्रश्‍न:- ज्ञानोदय की परीक्षा कब होगी?

उत्‍तर:- ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रत्‍यक वर्ष अप्रैल – मई में परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

प्रश्‍न:- ज्ञानोदय विद्यालय 2024 कक्षा 6 का एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

उत्‍तर:- ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 कक्षा 6टीं का प्रवेश पत्र आप अधिकारीक वेबसाइट MPSARAS से डाउनलोड कर सकते हो।

प्रश्‍न:- एकलव्य स्कूल का रिजल्ट कब आएगा?

उत्‍तर:- एकलव्‍य स्‍कूल में कक्षा 6टीं में प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट प्रत्‍येक वर्ष जून माह में जारी किया जाता है। यह प्रवेश परीक्षा कभी कभी आगे या पीछे हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top