Gyanodaya Vidhyalaya Admission 2024

मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा संभाग स्‍तर पर ऐसे विद्यालयों का संचालन किया गया जिसमें सभी वर्ग के बच्‍चों को समान रूप से शिक्षा उपलब्‍ध करायी जाती है। मध्‍य प्रदेश के सभी संभागों में एक एक ज्ञानोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रत्‍येक विद्यालय में 280 शीटों पर प्रवेश दिया जाता है। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल 280 है। इन शीटों पर बालक – बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता  है।  मध्‍य प्रदेश में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय सभी 10 संभाग के मुख्यालयों पर संचालित है।

मध्‍य प्रदेश में सर्वप्रथम 7 ज्ञानोदय विद्यालय वर्ष 2003 में खोले गए है एवं 3 शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय का मुख्यालय क्रमश: होशंगाबादशहडोल एवं मुरेना में जुलाई 2013 में खोले गए है। इन शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 वीं तक छात्रछात्राओं को अध्‍ययन करवाया जाता है। ज्ञानोदय विद्यालय में कक्षा 6 से प्रवेश दिया जाता है जिसमें कम से कम कक्षा 5 में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इन विद्यालयों में विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है। इन विद्यालयों में योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों की पदस्थपना की जाकर छात्र छात्राओं को 280 (140 छात्र एवं 140 छात्राओं) निर्धारित की गई है।

Gyanodaya Vidhyalaya Admission 2024

प्रदेश के सभी ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए MPTAAS PORTAL ऑनलाईन आवेदन फार्म भरवाए जाते है और परीक्षा का आयोजन किया जाता है। शासकीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। शासकीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यायल का आवंटन छात्र/छात्रा को प्रवेश परीक्षा में चयन की गयी स्‍कूल की वरियाता के आधार पर आवंटित की जाती है।

शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज। 

  • छात्र/छात्रा का आधार कार्ड।
  • छात्र/छात्रा का मोबाईल नंबर (मोबाईल नंबर पालक के)
  • छात्र/छात्रा का पासपोर्ट साईज का फोटों।
  • छात्र/छात्रा का जाति प्रमाण पत्र। 
  • कक्षा 5वीं की अंकसूची (कक्षा 5 में अध्‍ययनरत होने की स्थिति में आवश्‍यक  नहीं है।)

मध्‍य प्रदेश के संभागीय स्‍तर के शासकीय आवासीय/ज्ञानोदय विद्यालयों की कुछ सामान्‍य जानकारी 

क्रमांकज्ञानोदय विद्यालय के कोडविद्यालय का नाम व पताकुल छात्र/छात्राओं की शीटज्ञानोदय विद्यालय की वेबसाट पर जाएज्ञानोदय विद्यालय के गुगल मेप पर जाए
1161शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय चम्‍बल (मुरेना) Government Gyanoday Vidhyalaya Chambal, (Murena) 280Click Nowज्ञानोदय विद्यालय मुरेना का पता
2162शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय ग्‍वालियर (Government Gyanoday Vidhyalaya Gwalior)280Click Nowज्ञानोदय विद्यालय ग्‍वालिय का पता
3167शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय उज्‍जैन (Government Gyanoday Vidhyalaya Ujjain)280Click Nowज्ञानोदय विद्यालय लालपुर उज्‍जैन का पता
4163शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय इंदौर (Government Gyanoday Vidhyalaya Indore)280Click Nowशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय इंदौर का पता
5158शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल (Government Gyanoday Vidhyalaya Bhopal)280Click Nowशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल का पता
6159शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय होशंगाबाद (Government Gyanoday Vidhyalaya Hoshangabad) 280Click Nowशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय होशंगाबाद
7160शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय सागर (Government Gyanoday Vidhyalaya Sagar)280Click Nowशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय सागर का पता
8164शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय जबलपुर (Government Gyanoday Vidhyalaya Jabalpur)280Click Nowज्ञानोदय विद्यालय जबलपुर का पता
9165शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय रीवा (Government Gyanoday Vidhyalaya Rewa)280Click Hereशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय का पता
10166शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय शहडोल (Government Gyanoday Vidhyalaya Shahdol)280Click Nowशासकीय ज्ञानोदय विद्यालय का पता

Gyanodaya Vidhyalaya Admission 2024 प्रक्रिया :- 

 

Themes by WordPress