Gyanodaya Awasiya Vidyalaya Indore में Direct Admission

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

नमस्‍कार दोस्‍तों। आज हम आपकों शासकीय अवासीय ज्ञानोदय विद्यालय इंदौर (gyanodaya awasiya vidyalaya indore) में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में पुरी जानाकरी उपलब्‍ध काराएगें। आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली संभागीय स्‍तार पर gyanodaya awasiya vidyalaya में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा में फार्म www.tribal.mp.gov.in की वेबसाइट पर भरवाए जाते है।

Gyanodaya Awasiya Vidyalaya Indore

ज्ञानोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25 संक्षिप्‍त विवरण

मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा संभागीय स्‍तर पर संचालित की जाने वाली Gyanodaya Awasiya Vidyalaya में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्‍यम से कक्षा 6टीं में प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं का चयन किया जाता है। यहां पर छात्र/छात्राओं को सभी सुविधाएँँ जैसे – स्‍कूल ड्रेस, पुस्‍तक, कॉपी, जूते, मौजे, हॉस्‍टल सुविधा, भोजन एवं अन्‍य सभी सुविधाए दी जाती है।  सभांग स्‍तर पर संचालित इन सभी विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रत्‍येक वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है और इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। 

Gyanodaya Awasiya Vidyalaya Indore

शासकीय आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय इंदौर में प्रवेश के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के अधार पर छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। यहां पर प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को हिन्‍दी एवं अग्रेंजी दोनों माध्‍यमों में अध्‍ययन करवाया जाता है। यदि छात्र/छात्रा अग्रेंजी माध्‍यम में पढ़ना चहते है तो उन्‍हे अग्रेंजी माध्‍यम में पढ़ाया जाता है। ज्ञानोदय विद्यालय इंदौर में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र/छात्राओं को हॉस्‍टल सुविधा उपलब्‍ध करायी जाती है और इन हॉस्‍टल में सभी सुविधाऍं प्रदाय की जाती है।

Gyanodaya Vidyalaya Indore महत्‍वपूर्ण लिंक
ऑनलाईन आवेदन फार्म भरेंआवेदन करें
पावती प्राप्‍त करेंप्रिंट करें
हमारे टेलेग्राम चेनल को जॉइन करेंजॉईन करें
अधिकारीक वेबसाइटक्लिक करें

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।