GFMS PORTAL अतिथि शिक्षक पंजीयन, स्‍कोर कार्ड, पासवर्ड रिसेट

 

GFMS PORTAL

मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा संचालित समस्‍त सरकारी स्‍कूलों में रिक्‍त अतिथि शिक्षक के पदों पर भर्ती किए जाने हेतु GFMS Portal पर पैनल तैयार किया जा रहा है इस पैनल के माध्‍यम से GFMS (Guest Faculty Management System) पर सभी सरकारी स्‍कूलों में रिक्‍त पदों की जानकारी अपडेट की जाएगी और इसी के आधार पर MP Guest Faculty के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। Gest Facility में वर्ग 1, वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती पूर्ण रूप से अस्‍थायी होगी।

GFMS Portal 2024 25 (अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल 2024 25) 

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल मध्‍यप्रदेश द्वारा अतिथि शिक्षक आमंत्रण हेतु विद्यालयों में पूर्व से तैयार पेनल में आवेदनों की जानकारी GFMS Portal  पर अपडेट करने के लिए अंतिम दिनांक 08 जूलाई 2024 को निर्धारित की गयी थी किन्‍तु स्‍कूल प्राचार्य/संंकूल प्रभारी द्वारा निर्धारित अंतिम दिनांक तक चाही गयी जानकारी अपडेट नहीं की गयी है जिसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा पत्र के माध्‍यम से खेद व्‍यक्‍त किया गया है। एवं साथ ही प्राचार्य व स्‍कूल प्रभारी को दिनांक 13 जुलाई 2024 तक GFMS Portal पर Guest Faculty की जानकारी अपडेट करने का शख्‍त आदेश जारी किया गया है।

MP Education Portal Guest Teacher Registration

MP Guest Teacher Registration (अतिथि शिक्षक पंजीयन) के लिए निचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें:-

  • वेबसाइट पर जाएं: – सबसे पहले, MP GFMS Portal पर जाएं।
  • पंजीकरण फॉर्म भरें:  – वेबसाइट पर “अतिथि विद्वान पंजीकरण” (Guest Faculty Registration) के लिंक पर क्लिक करें!
  • आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता: – अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें।
  • संबंधित प्रमाणपत्रों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
  • अनुभव की जानकारी: – अपने अनुभव की जानकारी दर्ज करें।
  • आवेदन की समीक्षा और जमा करें: आवेदन फॉर्म की पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक जांचें।
  • यदि सभी जानकारी सही है तो आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • प्रिंट आउट लें:- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
  • ईमेल और SMS पुष्टि:   – आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने पर आपको ईमेल और SMS के माध्यम से पुष्टि प्राप्त होगी।
  • अपडेट्स की जांच करें:    – समय-समय पर अपने ईमेल और एसएमएस चेक करते रहें ताकि आपको चयन प्रक्रिया और इंटरव्यू आदि के बारे में जानकारी मिल सके।

इन चरणों का पालन कर आप एमपी अतिथि शिक्षक के रूप में पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन पूर्ण होने पर स्‍कोर कार्ड अतिआवश्‍यक रूप से जमा करें। अतिथि शिक्षक (Gest Facility) स्‍कोर कार्ड डाउनलोड के लिए लॉगिन करना अतिआवश्‍यक है। और वही से आपका स्‍कोर कार्ड डाउनलोड होगा।

एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 महत्‍वपूर्ण लिंक (MP Guest Teacher Recruitment 2024 Important Link)

MP Guest Faculty Registration Click Now
MP Guest Teacher Score Card Click Now
MP Guest Faculty Reset Password आवेदक / अतिथि शिक्षक mShikshaMitra मोबाइल अप्प के माध्यम से अपना पासवर्ड रेसेट कर सकते हैं 
MP Guest Teacher Login Click Now
अतिथि शिक्षक भर्ती संबंधित जानकारी के लिए  हमसे जुड़े
MP GFMS Portal Official Website Visit Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top