GSD Recruitment 2024 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 पूरी जानकारी देखें

GSD Recruitment 2024
इंडियन पोस्‍ट सरकिल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 (Indian Post Circle GDS Recruitment 2024) :- भारत सरकार द्वारा अपनी सेवाओं को आम जनता तक पहुचाने के लिए और शासन द्वारा चलायी जाने वाली योजना का सुचारू रूप से क्रियान्‍वयन करने के लिए भारत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डाक सेवक के पद का सृजन किया गया है जिसके माध्‍यम से सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी योजनाओं का गावं – गांव तक पहुचाया जा सके ओर आम जन को इस सुविधा का लाभ मिल सके। GSD Recruitment 2024 का पुरा विवरण दिया गया है। जिसे आप आसानी से देख सकते हों।
भारत सरकार द्वारा बेराजगार युवाओं के लिए एक अच्‍छी खबर दी है जिसमें देश भर के विभिन्‍न राज्‍यों के इंडियान पोस्‍ट सरकिल में ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। Post Office Recruitment 2024 Apply Online last date की जानकारी निचे दी गयी है।

gds recruitment 2024 (ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024)

भारतीय डाक सेवा के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे आम जनता को जोडे रखना है। ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा आज भी आम जनता को बहुत सारी योजनाओं के साथ – साथ अन्‍य डाक संबंधित सेवा प्रदाय की जाती है। हमारे देश में आज भी ऐसे गांव है जहां दुरसंचार कंपनी की पहुच नहीं है और वह इस आधुनिक जमाने में पिछडे हुए है लेकिन कहीं न कहीं भारतीय डाक सेवा इन पिछडे हुए गांव को इस नए युग में जोडने का काम कर रहीं है। भारतीय डाक सेवा द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कितनेे पदों पर भर्ती की जाएगी? भारतीय डाक सेवा द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें देश पर के विभिन्‍न राज्‍यों में अलग – अलग पद स्‍वीकृत किए गए है जों विज्ञापन में विस्‍तार से दिया गया है। भारतीय डाक सेवा द्वारा सभी राज्‍यों में कुल 44228 पदों पर भर्ती की जानी है। Post Office Recruitment 2024 PDF
gds recruitment 2024 Post Details
ग्रामीण डाक सेवक में मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ, पोस्‍ट मेन, पोस्‍ट मास्‍टर, मेल गार्ड, पोस्‍टल सहायक औेर सांर्टिंग सहायक के पद सम्मिलित है। भारतीय डाक सेवा में ग्रामीण डाक सेवक के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन भराए जाते है।
भारतीय डाक सेवक के लिए न्‍युनतम शैक्षणिक योग्‍यता (GDS for Educational Qualifications) :-
भारतीय डाक सेवक के लिए न्‍युनतम शैक्षणिक योग्‍यता कम से कम 10 वींं कक्षा उत्‍तीर्ण या समकक्ष होना अनिवार्य है। कक्षा 10 वीं में (गणित, अग्रेंजी) विषय के साथ सेन्‍ट्रल गर्वनमेंट या स्‍टेट गर्वनमेंट से उत्‍तीर्ण होना चाहिए। आवेदक द्वारा जिस राज्‍य में ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए आवेदन किया जा रहा है आवेदक को उस राज्‍य की लोकल भाषा का ज्ञाना होना अनिवार्य है। आवेदक को बेसिक कम्‍प्‍यूटर का ज्ञान होना चाहिए जिसमें एम एस ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए।
भारतीय डाक सेवक के लिए आयु सीमा (GDS for Age Limit) :- भारतीय डाक सेवक के पद GSD Recruitment 2024 लिए कम से कम  18 वर्ष की आयु पूर्ण होना चाहिए एवं 40 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु संबंधी छूट के लिए शासन द्वारा दिए गए वर्गवार नियम लागू रहेगें। जैसे अनुसूचित जनजाति वर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग के उम्‍मीद्वार के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। अन्‍य पिछडा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्‍मीद्वार के लिए कोई छूट नहीं दी जावेगीं। अन्‍य पिछडा वर्ग के विकलांग वर्ग के आवेदकों को 13 वर्ष की छूट एवं अनुसूचित जाति/ अनु‍सूचित जनजाति वर्ग के उम्‍मीदवारों को 15 वर्ष की छूट दी जावेगी।  Post Office Recruitment 2024 PDF

ग्रामीण डाक सेवा के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज :- 

आवेदक के पास आवेदन GSD Recruitment 2024 का फार्म भरने से पहले निचे दी गयी जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम केपिटल लेटर में कक्षा 10 वीं की मार्कशीट के अनुसार उपलब्‍ध होना चाहिए।
  • आवेदक के पिता एवं माता का नाम अग्रेंजी के केपिटल लेटर में कक्षा 10 वीं की मार्कशीट के अनुसार।
  • आवेदक का मोबाईल नंबर जो चालू हालात में हो।
  • ओवदक की ई-मेल आई डी जिसके आई डी पासवर्ड आवेदक के पास होना चाहिए।
  • आवेदक की जन्‍म तारीख जैसा कक्षा 10 वीं की अंकसूची में दर्ज हों।
  • आवेदक / आवेदिका का लिंग।
  • आवेदक यदि विकलांंग वर्ग का हो तो आवेदक के पास विकलांगता का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास कक्षा 10 वीं या समकक्ष की अंकसूची उपलब्‍ध होना चाहिए ।
  • आवेदक कक्षा 10 वीं में अंग्रेजी एवं गणित विषय के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिए।
  • कक्षा 10 वीं पास करने का साल जो अंकसूची में अंकित रहता है।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो ।
  • आवेदक के साइन ।

ओवदक उक्‍त जानकारी के साथ अपने किसी नजदीकी सायबर केफे या ऑनलाईन की शाप से अपना आवेदन दर्ज करा सकते है। आवेदक स्‍वयं के द्वारा भी आवेदन कर सकता है जिसके लिए आवेदक के पास कम्‍प्‍यूटर या लेपटॉप होना अनिवार्य है। आवेदक अपना आवेदन फाइनल रूप से संबमिट करते समय यह आवश्‍यक रूप से जांच ले की आवेदन में भरी गयी जानकारी पूर्ण रूप से सही या नहीं। Post Office Recruitment 2024 PDF

Post Office Recruitment 2024 Apply Online last date

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 (GDS Recruitment 2024) के लगभग 44 हजार रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु दिनांक 17 जुलाई 2024 से 05 अगस्‍त 2024 तक ऑनलाईन आवेदन प्रदेश के विभिन्‍न सर्किलों के लिए आवेदन फार्म आमत्रित किए गए है। ऐसे आवेदक जो कक्षा 10वीं में अच्‍छे अंक से प्रास हुए है वह अपना आवेदन फार्म अपनी इच्‍छा अनुसार भर सकते है। ऐसे आवेदक को ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्य नहीं करना चाहते है लेकिन यह अंदाजा लगाने के लिए फार्म फर रहे है कि हमारा होगा या नहीं तो ऐसे आवेदकों को में सलहा देना चाहता हॅुं कि आपकी यदि इस पद पर कार्य करने की इच्‍छा नहीं हो तो इसके लिए अपना समय बर्बाद न करते हुए दूसरे अभ्‍यार्थी को मौका दो जिससे वह अपनी सेवा भारतीय डाक विभाग को दे सके। Post Office Recruitment 2024 PDF

ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन शुल्‍क (GDS Application Fee) :- 

 ग्रामीण डाक सेवक के ऑनलाईन फार्म रजिस्‍ट्रेशन की फिस वर्गवार निम्‍नानुसार है :-

  • सामान्‍य वर्ग (Gn) / अन्‍य पिछडा वर्ग (OBC) / आर्थिक रूप से कमजार वर्ग (EWS) के अभ्‍यार्थियों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्‍क – 100/-
  • महिला आवेदक / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग वर्ग के आवेदकों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्‍क – 0 /-
आवेदकगण उक्‍त आवेदन शुल्‍क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिग के माध्‍यम से जमा करें।  Post Office Recruitment 2024 PDF

GSD Recruitment 2024 Important Link

विवरण महत्‍वपूर्ण लिंक एवं दिनांक
ग्रामीण डाक सेवक के पद हेतु ऑनलाईन आवेदन करें। Registration ।। Login
भारतीय डाक सेवा के ऑनलाईन पोर्टल पर जाए। India Post
ग्रामीण डाक सेवक के पद के संबंध में पूर्ण विज्ञापन देखें। Download Full Notification
ग्रामीण डाक सेवक के लिए ओवदन  करने की प्रारंभ तिथि 15/07/2024
ग्रामीण डाक सेवक के लिए ओवदन  करने की अंतिम तिथि 05/08/2024
नोट :-  आवेदक आपना ओवदन GSD Recruitment 2024 को फाइनल संबमिट करने से पहले अपना नाम, जन्‍म दिनांक, पिता का नाम, माता का नाम, जाति, लिंग, ई-मेल आई. डी. और मोबाईल नंबर का पूर्ण रूप से जांच कर ले ताकि किसी प्रकार की आवेदन में त्रुटि न हो। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में चुने गए डाक सर्कल को भी जांच ले । Post Office Recruitment 2024 Apply Online last date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top