CPCT application form 2023 Direct Link

--- JOB INFO ---

Facebook
Telegram
LinkedIn

मध्य प्रदेश कंप्यूटर प्रवीणता और प्रमाणन परीक्षा (CPCT) सितंबर 2023 में होने वाली परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म प्रारंभ 22 अगस्‍त 2023 से प्रारंभ हो चुके है। ऐसे आवेदक जो सीपीसीटी की तैयारी कर रहे है वह आवेदन अपना  CPCT application form 2023 Direct Link के माध्‍यम से 10 सितंबर 2023 तक सीपीसीटी की अधिकारी वेबसाइट www.cpct.mp.gov.in पर जमा कर सकते है।

CPCT application form 2023 Direct Link

आवेदक जो परीक्षा में सामिल होना चाहते है वह अपना पंजीयन सीधे हमारे द्वारा उपलब्‍ध करायी  गयी CPCT application form 2023 Direct Link पर क्लिक कर अपना पंजीयन कर सकते है या फिर वह सीपीसीटी की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर भी अपना पंजीयन कर सकते है। सभी आवेदक जो सितंबर 2023 में होने वाली CPCT की परीक्षा में सामिल होना चाहते है वह 10 सितंबर 2023 तक अपना ऑनलाईन फार्म जमा कर सकते है। यह परीक्षा 29 सितंबर 2023, 30 सितंबर 2023 एवं 01 अक्‍टुबर 2023 को प्रदेश के विभिन्‍न परीक्षा केन्‍द्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जावेगी।

CPCT application form 2023 Direct Link

CPCT Syllabus 2023 in Hindi pdf Download

सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी आवेदकों को यह जानना अति आवश्‍यक है कि परीक्षा में कितने प्रश्‍न पुछे जाएगें और वह प्रश्‍न कहां से पुछे जाएगें। क्‍योंकि सीपीसीटी परीक्षा का सिलेबस ज्‍यादा कठिन तो नहीं है लेकिन परीक्षा में लगभग 35 प्रतिशत आवेदक ही पास हो पाते है।  इसलिए हम आपकों CPCT Syllabus 2023 in Hindi pdf Download करने की डायरेक्‍ट लिंक उपलब्‍ध कराएगें जिसके माध्‍यम आप उसे डाउनलोड कर सकेगें। 

सीपीसीटी सिलेबस के लिए आप सीपीसीटी की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर सीपीसीटी का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो या फिर हमारे द्वारा उपलब्‍ध करायी गयी लिंक पर क्लिक करके भी आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

CPCT Syllabus 2023 in Hindi pdf Downloadडाउनलोड करें।

CPCT passing marks out of 75

सभी आवेदकों को यह जानना जरूरी है कि सीपीसीटी परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक लाना आवश्‍यक है। क्‍योंकि सीपीसीटी परीक्षा पास होने की दोड़ में लाखों आवेदक लाईन में लगें है क्‍योंकि सीपीसीटी परीक्षा को पास होना इतना आसान नहीं है। इस परीक्षा में कुल 75 अंक के प्रश्‍न पुछे जाते है और यहां पर 1 अंक का 1 प्रश्‍न होता है। बड़ी बात यह है कि उक्‍त परीक्षा में नेगेटिव मार्किगं नहीं होती है फिर भी यह परीक्षा आसान नहीं है। CPCT passing marks out of 75 में से 50 प्रतिशत अंक यानी 35 अंक लाना अनिवार्य है। 75 प्रश्‍नों की बात की जाए तो यहा पर कम्‍प्‍यूटर, सामान्‍य ज्ञान, गणित, रिजनिंग, पेराग्राम पुछे जाते है। 

कम्‍प्‍यूटर सामान्‍य ज्ञान52 प्रश्‍न
गणित5 प्रश्‍न
पेराग्राफ5 प्रश्‍न
रिजनिंग और तार्किक योग्‍यता6 प्रश्‍न
सामान्‍य ज्ञान (करेंट अफेयर्स)6 प्रश्‍न
कुल75 प्रश्‍न
CPCT कहां पर काम आता है।

सीपीसीटी की उपयोगिता की बात की जाए तो यह प्रदेश के सभी विभागों में सहायक ग्रेड 3 (लिपिक वर्ग) के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु इस प्रमाण पत्र को मान्‍यता दी गयी है। सहायक ग्रेड 3 के रिक्‍त पद पर भर्ती के समय विभाग द्वारा सीपीसीटी प्रमाण पत्र मांगा जाता है। जिसके आधार पर ही आवेदक को उक्‍त पद के लिए पत्र माना जाता है। इस प्रकार हम कह सकते है की सीपीसीटी का प्रमाण पत्र सभी विभागों में रिक्‍त सहायक ग्रेड 3 के पद की पूर्ती किए जाने हेतु किया जाता है।

CPCT Registration Click Here ।। Login
CPCT Score CardDownload Now
CPCT Old Paper Download Download Now
CPCT Official WebsiteClick Now

JOB INFO

पर आपको मिलेगा – Latest Jobs, Admit Card, Results & Admissions की सबसे fast update।