JobInfo

JobInfo Header - Blue & Bold Text

JobInfo

Your Gateway to Government Job Information

Atithi Shikshak Registration 2024

अतिथि शिक्षक पोर्टल (Atithi Shikshak Portal) पर नवीन सत्र 2024-25 में रिक्‍त विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के पदों पर नियुक्ति किए जाने हेतु पंजीयन प्रारंभ हो गया है एवं साथ ही पूर्व में जिन अतिथि शिक्षकों का पंजीयन हो चुका है उन अतिथि शिक्षकों की जानकारी भी संशोधित हो रही है। Atithi Shikshak Registration 2024 की लिंक Active है ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक में अपना पंजीयन करना चाहते है वह GFMS Portal पर अपना पंजीयन कर सकते है।

Atithi Shikshak Registration 2024

Atithi Shikshak Registration 2024 संक्षिप्‍त विवरण

स्‍कूली शिक्षा विभाग एवं जन जाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में सत्र 2024-25 में अतिथि शिक्षकों के रिक्‍त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु जून माह के प्रथम सप्‍ताह में पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। ऐसे आवेदक को अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देना चाहते है वह दिनांक 15 जून 2024 तक अपना पंजीयन GFMS Portal पर कर सकते है।  MP Guest Teacher Vacancy 2024 Last Date 15 June 2024 है। सभी आवेदक उक्‍त दिनांक के पूर्व ही पंजीयन कर ले ताकि पोर्टल पर लोड बड़ने से पंजीयन करने में समस्‍या हो सकती है।

अतिथि शिक्षक का रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक

Atithi Shikshak Registration 2024 Last Date के संबंध में महत्‍वपूर्ण दिनांक एवं आवेदन शुल्‍क के संबंध में आपकों पुरी जानकारी उपलब्‍ध करायी जाएगें।

भर्ती परीक्षा के संबंध में महत्‍वपूर्ण दिनांक

  • आवेदन प्रारंभ होने की दिनांक –  05 जून 2024
  • आवेदन की अंतिम दिनांक – 15 जून 2024

भर्ती परीक्षा आवेदन शुल्‍क 

  • सभी वर्ग के आवेदकों के लिए नि:शुल्‍क पंजीयन

अतिथि शिक्षक का रजिस्ट्रेशन के चरण

MP Guest Teacher Vacancy 2024 Last Date के पूर्व अपना पंजीयन दिनांक 15 जून 2024 तक आवश्‍यक रूप से कर ले। अतिथि शिक्षक रजिस्‍ट्रेशन 2024 के लिए निम्‍नलिखित चरणों का अनुसाण करें।

नवीन आवेदकों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही:-

  • नवीन पंजीयन हेतु आवेदक लिंक https://www.gfms.mp.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है।
  • आधार ई-केवाईसी करें।
  • शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता की जानकारी दर्ज कर परीक्षण कर अपडेट करें।
  • म.प्र. शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या उसके उपरांत उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज कर अपडेट करें।
  • पंजीकरण में दर्ज समस्त योग्यताओं की मूल अंकसूची लेकर संकुल प्राचार्य से आवेदन को ऑनलाईन सत्यापन करायें।
  • संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन उपरांत स्कोर कार्ड जनरेट होगा ।

पूर्व से पंजीकृत आवेदक द्वारा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन हेतु की जाने वाली कार्यवाही:-

  • पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को पुनः पंजीयन करने की आवश्यकता नही है ।
  • नवीन शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता दर्ज करने हेतु प्रोफाईल अनलॉक करें।
  • नवीन शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता की जानकारी अपडेट / संशोधन करे।
  • आवेदक द्वारा योग्यताओं के अपडेशन / संशोधन करने के उपरांत संकुल प्राचार्य से ऑनलाईन सत्यापन कार्य करायें।

संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही:-

  • आवेदकों द्वारा आवेदन में दर्ज समस्त योग्यताओं का मूल दस्तावेजों से मिलान कर जानकारी सत्य पाये जाने पर पोर्टल से ऑनलाईन सत्यापन का कार्य करें आवेदन सत्यापन उपरांत आवेदक को प्रिंट निकालकर दिया जायें।आवेदन में दर्ज किये गये दस्तावेजों की छायाप्रति अभिलेख में संधारित करें।

Atithi shikshak block wise vacancy

अतिथि शिक्षक के रिक्‍त पदों परभर्ती किए जाने हेतु प्रदेश के लाखों युवाओं द्वारा GFMS Portal पर पंजीयन किया जा रहा है। सभी आवेदक अपने नजदिकी अतिथि शिक्षके के रिक्‍त पदों की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है। GFMS Portal आदिम जाति कल्‍याण विभाग व स्‍कूली शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक, माध्‍यमिक, हाई स्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में ब्‍लॉक अनुसार अतिथि शिक्षकों के रिक्‍त पदों की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए निचे लिंक उपलब्‍ध करायी जाएगें जिससे आप आसानी से रिक्‍त पदों की जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।

IBPS RRB 13th Recruitment 2024 Important Link

अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन आवेदन करें
पूर्व में पंजीकृत आवेदक संशोधन करें लॉगिन
ब्लॉक-वार संभावित रिक्तियाँ चेक करें
विषय-वार संभावित रिक्तियाँ की सूची देखें चेक करें
निवास के नजदीकी शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ चेक करें
मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें चेक करें
हमारे Telegram Channel को Join करें Join Now
Official Website Visite Now

[WPSM_AC id=1720]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top