Aadhaar Seva Kendra Registration 2024

आधार कार्ड केन्‍द्र के खोलने के लिए उम्‍मीदवार के पास आधार कार्ड परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट होना आवश्‍यक है। बगैर परीक्षा पास के आधार कार्ड केन्‍द्र नहीं खोला जा सकता है। इसलिए Aadhaar Seva Kendra Registration के लिए परीक्षा का उत्‍तीण होना आवश्‍यक है। भारत के सभी नागरिकों को आधार कार्ड होना जरूरी है। बगैर आधार कार्ड के कोई भी कार्य संभव नही है। क्‍योंकि सभी जगह पर आधार कार्ड की आवश्‍यकता होती है। भारतीय नगरिक का आधार कार्ड मूलभूत दस्‍तावेज है और इसके बगैर जीवन अधूरा है।

भारत की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना अतिआवश्‍यक है। बगैर आधार कार्ड के शासन की कोई भी योजना का लाभ लिया जाना संभव नहीं है। भारतीय नगरिक का आधार कार्ड 12 डिजिट का यूनिक नंबर दर्ज होते है और उसी के आधार पर उसकी पहचान होती है। आधार कार्ड भारतीय नगरिक के पहचान पत्र का काम करता है और साथ ही इसके साथ आधार कार्ड धारक के डिजिटल जानकारी जैसे आखों की पुतलिया, उंगलियों के निशान सभी सेव रहते है उसी के आधार पर उसकी पहचान की जाती है।

Aadhaar Seva Kendra Registration 2024Aadhar Seva Kendra Kese Khole? आधार सेवा केन्‍द्र कैसे खोलें?

आधार सेवा केन्‍द्र खोलने के लिए आपकों सबसे पहले NSEIT Certificate की परीक्षा पास करनी होगी और उसी परीक्षा के आधार पर आपकों सर्टिफिकेट दिया जाता है। NSEIT Certificate Number के आधार पर आप जहां पर आधार सेन्‍टर नहीं है वहां के लिए आप आवेदन कर सकते हो। आवेदन आप सीधे कलेक्‍टर महोदय को पेश कर सकते हो और उसी के अधार पर जांंच कर आप आधार सेवा केन्‍द्र खोल सकते हो। आप Aadhar Center Online Apply भी कर सकते है। इसके लिए में आपकों लिंक उपलब्‍ध कराउगा जिससे आप सीधे Aadhar Center Online Apply कर सकते हों।

Apply Aadhar Card Online. घर बैंठे आधार कार्ड के लिए आवेदन करें। 

यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आप उसे घर बैठे बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपकों सबसे पहले Apply Aadhar Card online इसके लिए आपकों Book an Appointment online के माध्‍यम से अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन में आपकों सभी जानकारी भरना होगा एवं साथ ही आधार सेवा केन्‍द्र पर उपस्थित होने के लिए दिनांक फिक्‍स करना है ओर उस दिनांक को सेन्‍टर पर जाकर आप बहुत ही आसानी से अपना आधार कार्ड बना सकते है।

आधार कार्ड नामांकन प्रक्रिया निम्‍नानुसार है:- 

आधार नामांकन प्रक्रिया में नामांकन केंद्र पर जाना, नामांकन फॉर्म भरना, जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा प्राप्त करना, नामांकन आईडी वाली पावती पर्ची एकत्र करने से पहले पहचान और पते के दस्तावेज जमा करना शामिल है। आधार नामांकन की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:-

  • आधार नामांकन निःशुल्क है।
  • आप अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों के साथ भारत में कहीं भीकिसी भी अधिकृत आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं
  • यूआईडीएआई प्रक्रियाव्यापक श्रेणी के पीओआई (पहचान का प्रमाण) और पीओए (पते का प्रमाण) दस्तावेजों को स्वीकार करती है। दस्तावेज़:- पीडीएफ आकार:-6 एम सहायक दस्तावेजों की सूची देखें । पहचान और पते के सामान्य प्रमाण चुनाव फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस हैं।
  • पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड और सरकारी आईडी कार्ड जैसे फोटो आईडी कार्ड की अनुमति है। पते के प्रमाण दस्तावेजों में पिछले तीन महीनों के पानी-बिजली-लैंडलाइन टेलीफोन बिल भी शामिल हैं।
  • यदि आपके पास उपरोक्त सामान्य प्रमाण नहीं हैं, तोयूआईडीएआई द्वारा निर्धारित राजपत्रित अधिकारी/तहसीलदार प्रमाणपत्र प्रोफार्मा  द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र को भी पीओआई के रूप में स्वीकार किया जाता है। सांसद या विधायक/राजपत्रित अधिकारी/तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर या ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी फोटो युक्त पते का प्रमाण पत्र वैध पीओए के रूप में स्वीकार किया जाता है। भले ही परिवार में किसी के पास व्यक्तिगत वैध दस्तावेज़ न हों, फिर भी नामांकन चाहने वाला व्यक्ति नामांकन कर सकता है यदि उसका नाम पारिवारिक पात्रता दस्तावेज़ में मौजूद है। इस मामले में पात्रता दस्तावेज़ में उल्लिखित परिवार के मुखिया को पहले वैध पीओआई और पीओए दस्तावेज़ के साथ नामांकित होना होगा। परिवार का मुखिया नामांकन के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों का परिचय करा सकता है। UIDAI कई दस्तावेज़ प्रकारों को रिश्ते के प्रमाण के रूप में स्वीकार करता है। कृपया सहायक दस्तावेजों की सूची देखें। दस्तावेज़:- पीडीएफ आकार:-6 एम .
  • नामांकन के लिए दोदृष्टिकोण हैं : दस्तावेज़ आधारित और परिवार के मुखिया आधारित।
छोटे बच्‍चे का आधार कार्ड कैसे बनाए?

छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके माध्‍यम से आप बहुत ही आसानी से छोटे बच्‍चों का आधार कार्ड बना सकते हों। 5 साल के बच्‍चे का आधार कार्ड बनाने के लिए माता-पिता किसी एक के आधार कार्ड की आवश्‍यकता होगी। क्‍योंकि आईडी प्रुफ के लिए दस्‍तावेज उपलब्‍ध कराना आवश्‍यक है। इसके अतिरिक्‍त अन्‍य दस्‍तावेजों की भी आवश्‍यकता पड़ सकती है। यहां पर 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चे का बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाता है। पांच वर्ष की आयु के बाद बायोमेट्रीक लिया जाएगा। और यह अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।

5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं:

  • निवास का प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण पत्र
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड

इस प्रकार आप उक्‍त दस्‍तावेज जमा कर छोटे बच्‍चों का आधार कार्ड बना सकते हो।

Aadhaar Seva Kendra Registration

आधार सेवा केन्‍द्र रजिस्‍ट्रेशन के लिए हम आपकों पुरी जानकारी उपलब्‍ध कराएगें और उसी के आधार पर आप अपना आधार सेवा केन्‍द्र खोल सकते हौ। आधार सेवा केन्‍द्र खोलने के लिए आपके पास आधार सेवा केन्‍द्र खोलने का सर्टिफिकेट होना चाहिए यह सर्टिफिकेट आपकों परीक्षा के माध्‍यम से प्राप्‍त होता है और उसी के आधार पर आप केन्‍द्र के लिए आवेदन कर सकते है। आधार सेवा केन्‍द्र खोलने के लिए आपकों सबसे पहले स्‍थान/जगह का चयन करना होगा और उस जगह के लिए परमिशन होना चाहिए। आप आधार केन्‍द्र के लिए कलेक्‍टर कार्यालय में आवेदन दे सकते हो या फिर वहा से जानकारी प्राप्‍त कर वहां पर उपलब्‍ध करायी गयी जानकारी के अधार पर पुरी प्रकिया कर सकते है। आप ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए लिंक उपलब्‍ध करा दि जाएगी।

Aadhaar Seva Kendra Registration Link

आधार सेवा केन्‍द्र के लिए आवेदन करें। Apply Now
आधार कार्ड बनवाने के लिए Online Appointment Book करें। Book Now
घार बैठे आधार कार्ड में समग्र आई से लिंक करें। लिंक करें।
अधिकारीक वेबसाइट Home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top